ICICI क्रेडिट कार्ड का पिन जेनरेट कैसे करें ?
ICICI क्रेडिट कार्ड का पिन जेनरेट करने का तरीका | |
नेट बैंकिंग | मोबाइल एप्लीकेशन (आई मोबाइल) |
कस्टमर केयर (IVR) |
नेट बैंकिंग के ज़रिए ICICI क्रेडिट कार्ड का पिन जेनरेट कैसे करें
- स्टेप 1– ICICI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और लॉग-इन करें
- स्टेप 2 – “Generate PIN” या “Generate Debit/ Credit Card PIN” पर क्लिक करें
- स्टेप 3– अब “Generate Now” के विकल्प को चुनें
- स्टेप 4– अब क्रेडिट कार्ड नंबर, CVV नंबर और मोबाइल नंबर डालें और “Submit” पर क्लिक करें
- स्टेप 5– रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर हासिल हुए OTP को दर्ज करें और “Submit” पर क्लिक करें
- स्टेप 6– 4 अंको का पिन दर्ज करें और “Generate Now” के विकल्प को चुनें।
पिन जेनरेट होने के बाद आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन मेसेज भेजा जाएगा।
मुफ़्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
मोबाइल ऐप (iMobile) के ज़रिए ICICI क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे जेनरेट करें
- स्टेप 1: 5676766 पर “iMobile” SMS भेजकर ऐप डाउनलोड करें।
- स्टेप 2: ऐप पर लॉग-इन करें और “Services” पर क्लिक करें
- स्टेप 3: अब “Card Services” को चुनें फिर “Generate credit Card PIN” पर क्लिक करें
- स्टेप : इसके बाद उस क्रेडिट कार्ड को चुनें जिसका पिन जेनरेट करना है और इसके बाद ज़रूरी जानकारी भरकर “Submit” के ऑप्शन पर क्लिक करें
- स्टेप 5: स्क्रीन पर बताए गए इंस्ट्रक्शन्स के मुताबिक अपने कार्ड के लिए पिन जेनरेट करें या सेट करें।
कस्टमर केयर (IVR) के ज़रिए ऐसे करें ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का पिन जेनरेट
- स्टेप 1- ICICI बैंक के कस्टमर केयर नंबर 1860 120 7777 पर कॉल करें।
- स्टेप 2- IVR रिस्पॉन्सेज के ज़रिए क्रेडिट कार्ड का पिन जेनरेट करें
ध्यान रहे, IVR का इस्तेमाल कर कस्टमर्स पिन को कम्युनिकेशन एड्रेस पर भेज सकते हैं या पिन को वहीं सेट कर सकते हैं।
ऊपर बताए गए इन तरीकों के ज़रिए आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का पिन भी बदल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
ICICI क्रेडिट कार्ड पिन के लिए सुरक्षा सावधानियां
आपका पिन या पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर बहुत ही गोपनीय जानकारी है। ऐसे में पिन को अन्य लोगों की पहुंच से दूर रखना बेहद ही ज़रूरी है। अपने क्रेडिट कार्ड पिन की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए नीचे दी गई सुरक्षा सावधानियों का ख्याल रखें:-
- हर महीने अपने क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट चेक करते रहें जिससे कार्ड के गलत इस्तेमाल या विसंगति का पता लग सके।
- जब भी आप अपने कार्ड को किसी मर्चेंट या वेंडर से स्वाइप करें, तो सुनिश्चित करें की यह आपकी उपस्थिति में हो। ऐसा करने से आप अपने कार्ड की स्किमिंग होने से बचा सकते हैं। स्किमिंग डिवाइसेज का इस्तेमाल आपके कार्ड की जानकारियों को डुप्लीकेट करने के लिए किया जाता है। साथ ही इससे आप अपने कार्ड से संबंधित किसी भी धोखाधड़ी से बच सकते हैं।
- कभी भी अपने क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी या पिन को किसी पेज पर लिखकर न रखें।
- अपने क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी और पिन को ईमेल या SMS के ज़रिए किसी को न बताएं।
- अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो कभी भी वेबसाइट पर अपने कार्ड को सेव करने का ऑप्शन न चुनें।
- सिर्फ सिक्योर्ड वेबसाइट के माध्यम से ही शॉपिंग करें, आमतौर पर जिस भी वेबसाइट के शुरूआत में “https” होता है, उसे सुरक्षित माना जाता है।
ये भी पढ़ें: HDFC क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कैसे करें?
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. मैं अपने क्रेडिट कार्ड के लिए एक अच्छा पिन कैसे सिलेक्ट करुं?
उत्तर: पिन नंबर आपके पैसो को धोखाधड़ी से बचाता है। नीचे दिए गए टिप्स की मदद से आप एक ऐसे पिन का चयन कर सकते हैं जिसका अनुमान आसानी से नहीं लगाया जा सकता:
- नंबर दोहराएं नहीं
- कभी भी आसानी से अनुमान लगाएं जाने वाले नंबर्स जैसे जन्म तिथि, सालगिरह की तारिख, कार नंबर, फोन नंबर का अंश या आधार नंबर को पिन के रूप में न चुनें।
- अनुक्रम का इस्तेमाल न करें
- किसी भी रैंडोम नंबर जेनरेटर का इस्तेमाल न करें
- प्रत्येक कार्ड के लिए अलग पिन का चयन करें
- वर्ड मेथड का इस्तेमाल करें, जैसे किसी भी शब्द के बारे में सोचे, जैसे कि Paisa, अब इसे संख्या में बदल दें उदारहण के लिए A= 1, Z=8
प्रश्न. अगर मैं अपना पिन नंबर भूल जाता हूं, तो मैं क्या कर सकता हूं?
उत्तर: अगर आप अपना पिन भूल जाते हैं तो आप नेट बैंकिंग के ज़रिए इसे बदल सकते हैं।