IDFC फर्स्ट बैंक कंज़्यूमर ड्यूरेबल लोन ब्याज दर
सबवेंटेड प्रोडक्ट के मामले में, डीलर/निर्माता/ओईएम IDFC फर्स्ट बैंक कंज़्यूमर ड्यूरेबल लोन की ब्याज लागत प्रदान करते हैं। आवेदक को ब्याज लागत नहीं देनी पड़ती है। हालांकि, आवेदक को लगने वाला GST देना होगा।
नॉन-सबवेंटेड प्रोडक्ट के मामले में, आवेदक को ब्याज लागत देनी होगी, जैसे कि पर्सनल लोन, होम लोन , गोल्ड लोन आदि के मामले में। इस प्रकार, नॉन-सबवेंटेड प्रोडक्ट को चुनने वाले आवेदक को IDFC फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन ब्याज दरों या अन्य बैंक द्वारा पेश किए गए पर्सनल लोन की तुलना करनी चाहिए।
IDFC फर्स्ट बैंक कंज़्यूमर ड्यूरेबल लोन के प्रकार
IDFC फर्स्ट बैंक कंज़्यूमर ड्यूरेबल लोन
- IDFC फर्स्ट बैंक कंज़्यूमर ड्यूरेबल लोन के लिए नो कॉस्ट ईएमआई उपलब्ध है।
- बैंक 3,000 रु. की न्यूनतम प्री-सेट क्रेडिट लिमिट प्रदान करता है जिसे किसी भी खरीदारी पर रिडीम किया जा सकता है।
- यह ग्राहक के क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर 25,000 रु. की न्यूनतम क्रेडिट लिमिट भी प्रदान करता है।
- आवेदकों को IDFC फर्स्ट बैंक कंज़्यूमर ड्यूरेबल लोन पर 2 मिनट के भीतर ही लोन की मंजूरी भी प्रदान की जाती है ऐसा बैंक ने दावा किया हैं।
यह भी पढ़ें: कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन: ब्याज़ दरें, योग्यता शर्तें और लोन कैसे मिलेगा
Easy Buy EMI Card (EBC Card)
- IDFC फर्स्ट बैंक के मौजूदा ग्राहकों के लिए पेश किया गया हैं।
- जीरो-कॉस्ट ईएमआई सुविधा यानी बिना किसी ब्याज लागत वाली ईएमआई उपलब्ध हैं।
- ग्राहक जल्दी अप्रूवल के साथ IDFC फर्स्ट बैंक कंज़्यूमर ड्यूरेबल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- बैंक3,000 रु. की न्यूनतम प्री- सेट क्रेडिट लिमिट प्रदान करता है जिसे किसी भी खरीदारी पर रिडीम किया जा सकता है।
- बाय-नाउ पे-लेटर का भी विकल्प उपलब्ध है।
- ईज़ी बाय ईएमआई कार्ड पर 2 लिमिट दी जाती हैं – एक कंज़्यूमर ड्यूरेबल लोन लेने के लिए और दूसरी टू व्हीलर लोन लेने के लिए।
- ग्राहक बिना किसी टाइम लिमिट के लोन का लाभ उठा सकते हैं।
बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी ज़रूरत के लिए बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें! अप्लाई करें
IDFC फर्स्ट कंज़्यूमर लोन के पार्टनर
IDFC फर्स्ट बैंक ने भारत के प्रमुख शहरों और कस्बों में कंज़्यूमर ड्यूरेबल डीलरों के साथ साझेदारी की है। IDFC फर्स्ट कंज़्यूमर ड्यूरेबल लोन के ऑनलाइन पार्टनर्स में अमेज़न, फ्लिपकार्ट, कल्ट फिट, कैशिफाई, डेल, मिंत्रा, मेक माई ट्रिप, लेनोवो, टाटा क्लिक, अर्बन लैडर आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: IDFC फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन: ब्याज दरें, नियम व शर्तें और लोन कैसे प्राप्त करें?
IDFC फर्स्ट कंज़्यूमर लोन के लिए योग्यता
- आयु: नये ग्राहक- 21-65 वर्ष
- मौजूदा ग्राहक/ईज़ी बाय ईएमआई कार्ड ग्राहक- 21 से 68 वर्ष
- रोज़गार का प्रकार: नौकरीपेशा और स्व-रोज़गार व्यक्ति कंज़्यूमर लोन के पात्र हैं।
लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- आईडी प्रूफ: आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी , नरेगा द्वारा जारी जॉब आईडी कार्ड, नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर।
- एड्रेस प्रूफ: पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर, वोटर आईडी, नरेगा द्वारा जारी जॉब आईडी कार्ड।
यह भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
IDFC फर्स्ट कंज़्यूमर लोन: फीस और शुल्क
प्रोसेसिंग फीस | लागू |
फैसिलिटेशन फीस | 200 रु. तक |
फोरक्लोज़र चार्ज | बकाया राशि का 5% |
ईएमआई बाउंस चार्ज | 400 रु. |
पैनल इंटरेस्ट | जुर्माना ब्याज 2% प्रति माह या 300 रु. जो भी अधिक हो |
स्वैप चार्ज | 500 रु. |
Easy Buy EMI Card फीस
Easy Buy EMI Card | 499 रु. |
Card Replacement Fees | 100 रु. |
EBC & Push Card Annual Fee | 99 रु. |
अन्य चार्ज
कैंसलेशन और रीबुकिंग चार्ज | 1000 रु. या लोन का 5% राशि – जो भी हो ज्यादा हो |
पार्ट पेमेंट चार्ज | कुछ नहीं |
प्री ईएमआई | कुछ नहीं |
लोन रीशेड्यूल चार्ज | कुछ नहीं |
यह भी पढ़ें: सिबिल रिपोर्ट में डिफ़ॉल्ट होने पर ऐसे मिलेगा पर्सनल लोन
कम दस्तावेज जमा कर सबसे बेहतर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें