इंडियन बैंक पर्सनल लोन के ज़रूरी दस्तावेज
इंडियन बैंक पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज (Indian Bank Personal Loan Documents Required) लोन के प्रकार के आधार पर अलग- अलग हो सकते हैं। जो दस्तावेज हर प्रकार के इंडियन बैंक पर्सनल लोन के लिए जमा कराने होते हैं, वो नीचे दिए गए हैं:
इंडियन बैंक क्लीन लोन (नौकरीपेशा व्यक्ति) के लिए
- आय प्रमाण: इसमें पिछले छह महीनों की आपकी सैलरी स्लिप, जिससे सभी प्रकार के डिडक्शन का पता चलता हो या फॉर्म 16 की कॉपी भी शामिल हो सकती है। कृपया ध्यान दें कि इनकम प्रूफ नियोक्ता/ कंपनी द्वारा विधिवत रूप से अटेस्ट किया जाना चाहिए।
- एंप्लॉयमेंट प्रूफ: इसमें एंप्लॉयमेंट ऑर्डर की एक कॉपी, आपका एंप्लॉयी नंबर या आपके नियोक्ता/ कंपनी द्वारा जारी किया गया फोटो आईडी कार्ड आदि शामिल हो सकते हैं।
- पिछले 2 वर्षों का फॉर्म 16 या सर्टिफाइड इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर)।
- पैन कार्ड (परमानेंट अकाउंट नंबर): कृपया ध्यान दें कि इंडियन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए इसे जमा कराना ज़रूरी है।
- KYC दस्तावेज: इनमें आपका आधार कार्ड, पासपोर्ट, इलेक्शन आईडी, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि शामिल हो सकते हैं।
- डेबिट लोन ईएमआई के लिए ऑथराइज़ेशन: इसमें आपके सेविंग्स बैंक (एसबी) अकाउंट से या इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरेंस सिस्टम (ईसीएस) या नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (एनएसीएच) के माध्यम से लोन ईएमआई डेबिट करने का मैनडेट होता है।
- गारंटी: एक ही कंपनी/ संस्थान के समान/अधिक पे स्केल वाले किसी अन्य कर्मचारी की या जीवनसाथी की गारंटी, जो भी लागू हो।
अपने घर के रेनोवेशन के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। क्लिक कर अप्लाई करें
ये भी पढ़ें: कम क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन
इंडियन बैंक पेंशन लोन (पेंशनर) के लिए
- ऑथराइज़ेशन लेटर: बैंक को आपके उस सेविंग्स बैंक अकाउंट से लोन ईएमआई डेबिट करने की अनुमति देने के लिए, जहां पेंशन जमा की जाती है।
- फैमिली पेंशन के लिए योग्य जीवनसाथी की गारंटी। अगर जीवनसाथी नहीं है, तो बैंक द्वारा मंज़ूरी मिले कानूनी उत्तराधिकारी/ परिवार के सदस्य/ थर्ड पार्टी गारंटर से उपयुक्त गारंटी जमा की जा सकती है।
एनएससी/केवीपी/आरबीआई रिलीफ बॉन्ड /एलआईसी पॉलिसी के एवज में इंडियन बैंक पर्सनल लोन के लिए
- भुगतान क्षमता का आकलन करने के लिए सैलरी सर्टिफिकेट/ इनकम टैक्स रिटर्न की एक कॉपी।
- ऑरिजनल एनएससी/केवीपी/आरबीआई रिलीफ बॉन्ड/एलआईसी पॉलिसी।
बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी ज़रूरत के लिए बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें! यहां क्लिक कर अप्लाई करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए इंडियन बैंक क्लीन लोन के संबंध में अधिकतम कितनी लोन राशि ऑफर की जाती है?
उत्तर: नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए इंडियन बैंक क्लीन लोन के संबंध में अधिकतम लोन राशि ग्रॉस मासिक सैलरी के 20 गुना तक होती है। बता दें कि टेक होम सैलरी ग्रॉस सैलरी के 40% से कम नहीं होनी चाहिए।
प्रश्न. इंडियन बैंक द्वारा पेंशनर को दी जाने वाली अधिकतम लोन राशि कितनी होती है?
उत्तर: इंडियन बैंक द्वारा पेंशनरों को दी जाने वाली अधिकतम लोन राशि इस प्रकार है:
- रेगुलर पेंशनर के लिए: 15 महीने के लिए अधिकतम 6 लाख रु. तक की पेंशन
- फैमिली पेंशनर के लिए: 12 महीने के लिए अधिकतम 2 लाख रु. तक पेंशन ।
प्रश्न. एनएससी/केवीपी/एलआईसी पॉलिसी/आरबीआई रिलीफ बॉन्ड्स के एवज में इंडियन बैंक पर्सनल लोन की अधिकतम लोन अवधि कितनी होती है?
उत्तर: एनएससी, केवीपी और आरबीआई रिलीफ बांड के बदले लिए गए इंडियन बैंक पर्सनल लोन का भुगतान अधिकतम 5 साल में किया जा सकता है, जबकि लोन अगेंस्ट एलआईसी पॉलिसी की भुगतान अवधि 6 वर्ष है।
प्रश्न. इंडियन बैंक बाल विद्या योजना के तहत ऑफर की जाने वाली अधिकतम लोन राशि कितनी होती है?
उत्तर: इंडियन बैंक बाला विद्या योजना के तहत हर परिवार अधिकतम 30,000 रु. तक की लोन राशि प्राप्त कर सकता है।
बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें, विदेश में पढ़ाई करने का सपना पूरा करें। क्लिक कर अप्लाई करें