इंडियन ओवरसीज़ बैंक पब्लिक सेक्टर का प्रमुख बैंक है। इसकी स्थापना फरवरी 1937 को हुई थी और इसका मुख्यालय चेन्नई में स्थित है। इस बैंक की शाखाएं 5 अन्य देशों में भी है। बैंक विभिन्न बैंकिंग और आर्थिक सेवाएं जैसे निवेश, डिपॉज़िट अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, लोन आदि प्रदान करता है।
डिपॉज़िट अकाउंट
सेविंग अकाउंट
इंडियन ओवरसीज़ बैंक अपने ग्राहकों को उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति और परेशानी मुक्त बैंकिंग के लिए विभिन्न प्रकार के सेविंग अकाउंट प्रदान करता है।
करंट अकाउंट
इंडियन ओवरसीज़ बैंक ग्राहकों, फर्मों, कंपनियों आदि के लिए विभिन्न प्रकार के करंट अकाउंट ग्राहकों को उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रदान करता है।
लोन
होम लोन
इंडियन ओवरसीज़ बैंक अपने ग्राहकों को 30 वर्षों की अधिकतम अवधि के साथ घर खरीदने, निर्माण या मरम्मत के लिए विभिन्न होम लोन योजनाएं प्रदान करता है।
पर्सनल लोन
इंडियन ओवरसीज़ बैंक उन व्यक्तियों को पर्सनल लोन प्रदान करता है जिनकी मासिक आय 5,000 रु. से ज़्यादा है।यह कम प्रोसेसिंग शुल्क और भुगतान शुल्क की सुविधा देता है। अधिक पढ़े
प्रॉपर्टी के बदले लोन
इंडियन ओवरसीज़ बैंक शीघ्र आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने ग्राहकों को प्रॉपर्टी के बदले लोन प्रदान करता है। इसकी अधिकतम लोन राशि 2 करोड़ रु. है।
कार लोन
इंडियन ओवरसीज़ बैंक 84 EMI (समान मासिक किस्तों) में नए या इस्तेमाल किए गए 4 व्हीलर वाहन को खरीदने के लिए लोन देता है।
शिक्षा लोन
इंडियन ओवरसीज़ बैंक शिक्षा लोन (विद्या ज्योति) का उपयोग करते हुए ग्राहक भारत और विदेश में शिक्षा के लिए 30 लाख रु. से लेकर 40 लाख रु. तक के लोन का लाभ उठा सकते हैं।
टू-व्हीलर लोन
इंडियन ओवरसीज़ बैंक अपने ग्राहकों को टू-व्हीलर लोन प्रदान करता है जो कि 72 EMI ( समान मासिक किस्तों) में चुकाना होता है।
निवेश
फिक्स्ड डिपॉज़िट
इंडियन ओवरसीज़ बैंक अपने ग्राहकों को न्यूनतम 1,000 फिक्स्ड राशि के साथ विभिन्न फिक्स्ड डिपॉज़िट योजनाएं प्रदान करता है।
रेकरिंग डिपॉज़िट
इंडियन ओवरसीज़ बैंक 6 से 120 महीने की अवधि के साथ और 50 रु. प्रति माह की न्यूनतम डिपॉज़िट राशि के साथ रेकरिंग डिपॉज़िट प्रदान करता है।
कार्ड
क्रेडिट कार्ड
इंडियन ओवरसीज़ बैंक अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने ग्राहकों को 2 प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है। न्यूनतम कार्ड लिमिट 10,000 रु और अधिकतम लिमिट 5 लाख रु. है।
डेबिट कार्ड
इंडियन ओवरसीज़ बैंक ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के डेबिट कार्ड प्रदान करता है। कार्ड कैशबैक, छूट, आदि लाभ प्रदान करता है।
बैंकिंग
बैलेंस इन्क्वारी
इंडियन ओवरसीज़ बैंक बैंलेस इंक्वायरी सुविधा प्रदान करता है, ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, पासबुक,ATM और कस्टमर केयर नंबर का उपयोग करके अपना अकाउंट बैलेंस चैक कर सकता है।
मोबाइल बैंकिंग
ग्राहक इंडियन ओवरसीज़ बैंक मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से अपने अकाउंट की बकाया राशि की जानने, मिनी स्टेटमेंट, ट्रांसफर फंड, भुगतान यूटिलिटी बिल, टैक्स भुगतान की जांच कर सकता है।
नेट बैंकिंग
इंडियन ओवरसीज़ बैंक खाताधारक अपने अकाउंट की शेष राशि, फंड ट्रांसफर, ओपन डिपॉज़िट अकाउंट और नेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से कई और अधिक की जांच कर सकते हैं।
कस्टमर केयर
इंडियन ओवरसीज़ बैंक खाताधारक किसी भी प्रश्न, शिकायत और समस्या के लिए 24 × 7 टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं।