इंडसइंड बैंक के टॉप क्रेडिट कार्ड
इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड (IndusInd Bank Credit Card) अपने ग्राहकों को कई आकर्षक लाभ प्रदान करता है। इन क्रेडिट कार्डों को खासकर ग्राहकों की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। नीचे बैंक के कुछ प्रमुख क्रेडिट कार्डों के बारे में बताया जा रहा है–
क्रेडिट कार्ड | जॉइनिंग फीस | वार्षिक फीस | इसके लिए उपयुक्त |
इंडसइंड प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड | ₹3,000 | शून्य | मूवी और रिवॉर्ड |
इंडसइंड बैंक प्लेटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड | ₹500 | शून्य | शॉपिंग |
इंटरमाइल्स इंडसइंड बैंक ऑडिसी क्रेडिट कार्ड | ₹10,000 | ₹ 4,000 | ट्रैवल |
इंडसइंड बैंक लेजेंड क्रेडिट कार्ड | ₹ 9,999 | शून्य (पैसाबाज़ार के ज़रिए अप्लाई करने पर) | ट्रैवल और लाइफस्टाइल |
इंडसइंड बैंक इंडल्ज क्रेडिट कार्ड | ₹2,00,000 | शून्य | लाइफस्टाइल |
इंडसइंड बैंक के अन्य क्रेडिट कार्ड
ऊपर बताए गए क्रेडिट कार्डों के अलावा इंडसइंड बैंक कई अन्य क्रेडिट कार्ड भी प्रदान करता है। नीचे इंडसइंड बैंक के अन्य महत्वपूर्ण कार्डों के बारे में बताया जा रहा है।
क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | विशेषता |
क्लब विस्तारा इंडसइंड बैंक एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड | ₹10,000 | विस्तारा की वेबसाइट या ऐप पर प्रत्येक ₹200 खर्च करने पर 8 क्लब विस्तारा पॉइंट्स |
इंटरमाइल्स वॉयेज वीजा क्रेडिट कार्ड | ₹2,000 | विकेंड में इंटरमाइल्स वेबसाइट के माध्यम से फ्लाइट या होटल बुकिंग पर प्रत्येक ₹100 खर्च करने पर 6 इंटरमाइल्स |
इंडसइंड बैंक डुओ क्रेडिट कार्ड | शून्य | प्रत्येक ₹150 खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट |
यह भी पढ़ें: ट्रैवल पसंद करने वाले लोगों के लिए बैस्ट ट्रैवल क्रेडिट कार्ड
भारत के बेस्ट 25 क्रेडिट कार्ड देखें और अपनी जरूरत के हिसाब के चुनें |
फीस और चार्जे़स
इंडसइंड बैंक के सभी क्रेडिट कार्डों पर लगने वाले कुछ सामान्य फीस और चार्जे़स के बारे में नीचे बताया गया है:-
फीस | राशि | ||||||||||||||||
ज्वाइनिंग/वार्षिक फीस | एक कार्ड प्रकार से दूसरे में भिन्न होती है | ||||||||||||||||
फाइनेंस चार्ज | 3.95% हर महीने (47.40% प्रति वर्ष) | ||||||||||||||||
लेट पेमेंट फीस |
|
नोट: प्रत्येक कार्ड के आधार पर नियम और शर्तें अलग से ज़रूर देखें।
योग्यता शर्तें और आवश्यक दस्तावेज़
इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड की योग्यता (IndusInd Bank Credit Card Eligibility) शर्तें एक कार्ड से दूसरे में अलग होती हैं। हालांकि, नीचे बैंक द्वारा निर्धारित क्रेडिट कार्ड की कुछ सामान्य योग्यता शर्तों के बारे में बताया गया है:-
योग्यता शर्तें | विवरण |
उम्र | 21-65 वर्ष |
पेशा | नौकरीपेशा और स्वयं-रोज़गार, दोनों के लिए उपलब्ध है |
शहर जहाँ कार्ड उपलब्ध है | शहरों के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें |
ज़रूरी दस्तावेज | ज़रूरी दस्तावेजों के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें |
यह भी पढ़ें: इन क्रेडिट कार्डों पर पाएं बंपर कैशबैक ऑफर
क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
आप पैसेबाज़ार.कॉम पर क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है और आपको घर बैठे क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो जाएगा। क्रेडिट कार्ड आवेदन का तरीका निम्नलिखित है:
- क्रेडिट कार्ड आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए यहां क्लिक करें
- केवल अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और भेजा गया OTP डालें
- अब एक लिस्ट आपके सामने आएगी जिसमें वो सभी क्रेडिट कार्ड होंगे जिनके लिए आप योग्य हैं
- उन सभी के बीच तुलना करें और अपने लिए सबसे बेहतर कार्ड चुनकर उसके लिए अप्लाई करें।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. क्या इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड में ऐड–ऑन कार्ड की सुविधा मिलती है?
उत्तर: हां, बैंक अधिकांश क्रेडिट कार्डों के साथ ऐड–ऑन कार्ड की सुविधा प्रदान करता है। आप इंडसइंड बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले क्लासिक क्रेडिट कार्ड पर अधिकतम 5 ऐड–ऑन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन ऐड–ऑन क्रेडिट कार्डों पर प्राथमिक क्रेडिट कार्ड के समान ही लाभ दिए जाते हैं। इसके अलावा अधिकतर ऐड–ऑन कार्ड बिना किसी वार्षिक फीस के प्रदान किए जाते हैं।
प्रश्न. इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड पर एड्रेस कैसे अपडेट करें?
उत्तर: आप ऑनलाइन इंडसइंड बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिए क्रेडिट कार्ड पर अपना एड्रेस अपडेट कर सकते हैं। अपना पता अपडेट करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग का भी उपयोग कर सकते हैं। पता अपडेट करते समय आपको अपने नए पते के प्रमाण के स्कैन किए गए प्रूफ सबमिट करने लिए कहा जा सकता है। इसके अलावा आप इंडसइंड बैंक कस्टमर केयर को कॉल कर भी एड्रेस अपडेट करने के लिए कह सकते हैं।
प्रश्न. इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कैसे करें?
उत्तर: आप अपने इंडसइंड क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं। इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आप एनईएफटी, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ऑटो–डेबिट पेमेंट मोड और NACH का उपयोग कर सकते हैं। ऑफलाइन पेमेंट के लिए निकटतम ब्रांच जाकर चेक या कैश के माध्यम से पेमेंट करें।
प्रश्न. इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि की जांच कैसे करें?
उत्तर: हां, आप अपने क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध बकाया राशि की जांच कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए इंडसइंड बैंक के इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें और अपनी क्रेडिट कार्ड की जानकारी दर्ज करें। इसके बाद आप अपनी क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध बकाया राशि को चेक कर पाएंगे। आप मोबाइल ऐप या एसएमएस के ज़रिए भी अपने बकाया राशि को चेक कर सकते हैं।
प्रश्न. इंडसइंड क्रेडिट कार्ड का बिलिंग सर्कल क्या है?
उत्तर: क्रेडिट कार्ड का बिलिंग सर्कल 20 से 40 दिनों तक का हो सकता है। प्रत्येक बिलिंग सर्कल के अंत में एक क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजी जाती है या आपके पते पर (अगर आपने इसका विकल्प चुना है)। अतिरिक्त शुल्कों से बचने के लिए यह सलाह दी जाती है कि तय तारीख से पहले अपने इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करें।
प्रश्न. क्या मैं अपने इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के ज़रिए लोन प्राप्त कर सकता हूं?
उत्तर: हां, इंडसइंड बैंक अपने ग्राहकों को उनके क्रेडिट कार्ड के आधार पर यह सुविधा प्रदान करता है। आप अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके प्री–अप्रूव्ड इंडस ईज़ी लोन प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, लोन राशि पूरी तरह से क्रेडिट लिमिट पर निर्भर करती है।
प्रश्न. इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम क्रेडिट लिमिट कितनी है?
उत्तर: न्यूनतम क्रेडिट लिमिट एक कार्ड से दूसरे कार्ड में अलग होती है। आपके एप्लीकेशन को चेक के बाद बैंक द्वारा क्रेडिट लिमिट तय की जाती है। आपकी क्रेडिट लिमिट तय करते समय बैंक आपकी योग्यता, आय और अन्य कारकों पर विचार करता है। ऐसे में कह सकते हैं कि आपको क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद ही अपनी क्रेडिट लिमिट का पता चलेगा।
प्रश्न. इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें?
उत्तर: आप इंडसइंड बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिए अपने क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन स्टेटस को चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर “Track Application Status” पर क्लिक करें और अपनी एप्लीकेशन आईडी और और मोबाइल नंबर दर्ज करें। आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आपका एप्लीकेशन स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।