कोटक महिंद्रा बैंक बिज़नेस लोन |
|
ब्याज दर | 16.00% प्रति वर्ष से शुरू |
लोन राशि | आवेदक की क्रेडिट प्रोफाइल के मुताबिक |
अवधि | 7 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | 2% तक |
कोटक महिंद्रा बैंक बिज़नेस लोन ब्याज दरें
न्यूनतम ब्याज दर | 16.00% प्रति वर्ष |
अधिकतम ब्याज दर | 19.99% प्रति वर्ष |
अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए मिनटों में लोन प्राप्त करें अभी अप्लाई करें
कोटक महिंद्रा बैंक बिज़नेस लोन के प्रकार
कोटक महिंद्रा बिज़नेस लोन
- उद्देश्य: कोटक महिंद्रा बैंक आवेदकों की बिज़नेस संबंधी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अनसिक्योर्ड बिज़नेस लोन प्रदान करता है।
- लोन राशि: 3 लाख रुपये- 75 लाख रुपये
- अवधि: 4 साल तक
- प्रोसेसिंग फीस: 2% तक
कोटक महिंद्रा लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी
- उद्देश्य: आवेदकों की व्यक्तिगत और बिज़नेस संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कोटक महिंद्रा लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी के लिए अप्लाई किया जा सकता है जिसके लिए आपको कमर्शियल, रेज़िडेंशियल और इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी को सिक्योरिटी के रूप में जमा कराना पड़ता है। बैंक अपने बिज़नेस लोन आवेदकों को ओवरड्राफ्ट सुविधा भी प्रदान करता है।
- लोन राशि: 10 लाख रुपये- 5 करोड़ रुपये
- प्रोसेसिंग फीस: 1% तक
कोटक महिंद्रा कमर्शियल व्हीकल लोन
- उद्देश्य: अगर आप बिज़नेस के लिए वाहन खरीदना चाहते हैं तो कोटक महिंद्रा बैंक से कमर्शियल व्हीकल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बैंक शैक्षणिक संस्थानों और ऐसे ग्राहकों (जिनके पास विकल्प कम होते हैं) को उनकी कमर्शियल व्हीकल लोन संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए भी ये लोन ऑफर करता है।
- अवधि: 5 वर्ष तक
- प्रोसेसिंग फीस: 3% तक
कोटक महिंद्रा कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लोन
- उद्देश्य: कोटक महिंद्रा कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लोन अर्थ मूविंग इक्विपमेंट, कंक्रीट इक्विपमेंट, मटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट और रोड बिल्डिंग इक्विपमेंट जैसे विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट खरीदने के लिए ऑफर किए जाते हैं।
- अवधि: 4 साल तक
- प्रोसेसिंग फीस: 3% तक
कोटक महिंद्रा कृषि उपकरण लोन
- उद्देश्य: कोटक महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट लोन कमर्शियल और कृषि उद्देश्यों के लिए नए/पुराने ट्रैक्टर, लोडर, ट्रेलर, रोटावेटर, सीड-कम-फर्टिलाइज़र, डस्टर, स्प्रेयर, हार्वेस्टर और अन्य उपकरण खरीदने के लिए दिए जाते हैं। इस तरह के लोन मौजूदा ग्राहकों को कैप्टिव उपयोग के लिए भी दिए जाते हैं।
- लोन टू वैल्यू (LTV) रेश्यो: ट्रैक्टर की कीमत के 90% तक
- प्रोसेसिंग फीस: 3% तक
कोटक महिंद्रा एग्री प्रोजेक्ट लोन
- उद्देश्य: कोटक महिंद्रा एग्री प्रोजेक्ट लोन छोटे और मध्यम उद्यमों, व्यापारियों, निर्यातकों, किसानों, एग्रीगेटर्स और प्रोसेसर को बागवानी, वर्मीकल्चर, फ्लोरीकल्चर, औषधीय पौधों की खेती, रेशम उत्पादन, टिशू कल्चर, मशरूम की खेती जैसे भूमि आधारित प्रोजेक्ट के लिए, मशीनीकरण, फसल की खेती, सिंचाई और भूमि विकास के लिए ऑफर किया जाता है। यह कृषि से संबंधित अन्य गतिविधियों जैसे डेयरी, पोल्ट्री, मत्स्य पालन, सुअर पालन और मधुमक्खी पालन के लिए भी लोन ऑफर करता है। एग्री प्रोजेक्ट लोन के तहत कोल्ड स्टोरेज और गोदामों के निर्माण के लिए भी लोन लिया जा सकता है।
कोटक महिंद्रा हेल्थकेयर फाइनेंस सॉल्यूशंस
- उद्देश्य: कोटक महिंद्रा हेल्थकेयर लोन अस्पतालों, डायग्नोस्टिक सेंटरों, प्रयोगशालाओं, क्लीनिकों, नर्सिंग होम और गैर-नौकरीपेशा डॉक्टरों को उनकी व्यावसायिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए दिया जाता है।
- लोन राशि: 10 लाख रुपये- 10 करोड़ रुपये
- लोन टू वैल्यू (LTV) रेश्यो: 85% तक
- अवधि: 7 साल तक
वर्किंग कैपिटल के लिए कोटक महिंद्रा लोन
कोटक महिंद्रा चैनल फाइनेंस
- उद्देश्य: कोटक महिंद्रा बैंक चैनल फाइनेंस हेल्थकेयर, एफएमसीजी, औद्योगिक उपकरणों, मेडिकल उपकरणों, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, इंजीनियरिंग सामान आदि का काम करने वाले विश्वसनीय कॉरपोरेट्स के चैनल पार्टनर/ वेंडरों को उनकी वर्किंग कैपिटल संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ऑफर किया जाता है।
कोटक महिंद्रा डीलर फाइनेंस
- उद्देश्य: कोटक महिंद्रा डीलर फाइनेंस को कमर्शियल वाहन, 2/3 पहिया वाहन खरीदने और कंस्ट्र्क्शन इक्विपमेंट डीलर की आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ऑफर किया जाता है।
- डीलर फाइनेंस के प्रकार
- टर्म लोन के विकल्प- डीलर फाइनेंस टर्म लोन ऑटोमोबाइल डीलरों को विस्तार, रेनोवेशन, नई डीलरशिप शुरू करने और वर्किंग कैपिटल संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ऑफर किया जाता है।
- नई डीलरशिप शुरू करने और बिज़नेस के विस्तार के लिए प्रॉपर्टी खरीदने के लिए अमॉर्टाइज़िंग टर्म लोन ऑफर किया जाता है
- वर्किंग कैपिटल लोन मुख्य वर्किंग कैपिटल के सप्लीमेंट और फंडिंग के लिए ऑफर किए जाते हैं
- ऑटोमोबाइल डीलरों को उनके सर्विस सेंटर के लिए उपकरण खरीदने के लिए इक्विपमेंट टर्म लोन ऑफर किया जाता है।
- वर्किंग कैपिटल के विकल्प-
- कोटक महिंद्रा डीलर फाइनेंस वर्किंग कैपिटल लोन के तहत ऑटोमोबाइल डीलर्स की वर्किंग कैपिटल संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए इन्वेंट्री फंडिंग प्रदान की जाती है
- बैंक देनदारों की फंडिंग और पुर्जे खरीदने के लिए कैश क्रेडिट फैसिलिटी भी ऑफर करता है
- डीलर इन्वेंट्री और वाहनों की फंडिंग फैसिलिटी रिटेल बिज़नेस से जुड़ी होती है। रिटेल बिज़नेस जितना अधिक होगा, ब्याज दर उतनी कम होगी
- डीलरशिप की वाहन संबंधी वर्किंग कैपिटल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ये लोन ऑफर किया जा सकता है।
- टर्म लोन के विकल्प- डीलर फाइनेंस टर्म लोन ऑटोमोबाइल डीलरों को विस्तार, रेनोवेशन, नई डीलरशिप शुरू करने और वर्किंग कैपिटल संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ऑफर किया जाता है।
नॉन-फंड बेस्ड फैसिलिटी- बैंक गारंटी और लेटर ऑफ क्रेडिट
कोटक महिंद्रा एग्री एसएमई बिज़नेस लोन
- उद्देश्य: कोटक महिंद्रा एग्री एसएमई बिज़नेस लोन दो प्रकार के होते हैं:
- वर्किंग कैपिटल फाइनेंस- इस प्रकार के लोन बिज़नेस और उनकी वर्किंग कैपिटल संबंधी ज़रूरतों के फाइनेंशियल और क्वालिटेटिव एनालिसिस के आधार पर ऑफर किए जाते हैं। वर्किंग कैपिटल फाइनेंस का उपयोग शॉर्ट-टर्म सप्लायर पेमेंट, कैश फ्लो को मैनेज करने और सीज़न के मुताबिक आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है।
- फंडिंग अगेंस्ट वेयरहाउस रिसीट- एग्रीकल्चर सेक्टर के एग्रीगेटर, ट्रेडर, प्रोसेसर और किसान, वेयरहाउस रिसीट को गिरवी रखकर अपने एग्री- प्रोड्यूस कमोडिटी स्टॉक के एवज में कर्ज ले सकते हैं। नीचे दी गई किसी भी कमोडिटी में ट्रेडिंग करने वाले आवेदक एग्री-एसएमई बिज़नेस लोन के तहत कोटक महिंद्रा बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं:
ग्वार बीज, ग्वारगम, गेहूँ, जीरा, सोयाबीन, काली मिर्च, मक्का, कास्टरसीड, चावल, धान, दालें, बिनौले, कपास की बेल आदि।
- प्रोसेसिंग फीस: 5,000 रुपये तक
कोटक महिंद्रा बैंक लोन अगेंस्ट क्रेडिट कार्ड रिसीवेबल्स
- उद्देश्य: आवेदक पीओएस फैसिलिटी के ज़रिए किए गए सालाना ट्रांजेक्शन के आधार पर कोटक महिंद्रा लोन अगेंस्ट क्रेडिट कार्ड रिसीवेबल्स या ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी प्राप्त कर सकते हैं।
- लोन राशि: 3 करोड़ रुपये तक
ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक्स और गोदाम के लिए कोटक महिंद्रा बैंक लोन
- उद्देश्य: परिवहन, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउस के लिए कोटक महिंद्रा लोन, परिवहन और लॉजिस्टिक्स के बिज़नेस में काम करने वाले व्यक्तियों, कंपनियों या पार्टनरशिप फर्मों को दिया जाता है। लॉजिस्टिक्स कंपनियों की आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बैंक दो प्रकार के लोन ऑफर करता है:
- टर्म लोन- वर्कशॉप और वेयरहाउस शुरू करने, मौजूदा वर्कशॉप और गोदाम खरीदने के लिए और ट्रांसपोर्टर, क्लीयरेंस और फ्रीट फॉरवर्डिंग बिज़नेस, इनलैंड कंटेनर डिपो और शिपिंग कंपनियों के लिए सप्लाई चेन मैनेजमेंट और ऑफिस खरीदने के लिए टर्म लोन ऑफर किए जाते हैं। बैंक अन्य बैंकों और एनबीएफसी से कोटक महिंद्रा बैंक को आकर्षक ब्याज दरों पर टर्म लोन के बैलेंस ट्रांसफर की भी अनुमति देता है जिससे ट्रांसपोर्टर, शिपिंग कंपनियों, सीएनएफ बिज़नेस और आईसीडी की ओवरऑल प्रोफेटिबिलिटी बढ़ती है।
- वर्किंग कैपिटल लोन- कोटक महिंद्रा बैंक आवेदकों की आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कैश क्रेडिट, ओवरड्राफ्ट, बैंक गारंटी, लेटर ऑफ क्रेडिट, बिल डिस्काउंटिंग जैसी फंड बेस्ड और नॉन-फंड बेस्ड लोन फैसिलिटी ऑफर करता है।
कोटक महिंद्रा इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस
- उद्देश्य: कोटक महिंद्रा बैंक इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस को इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और मटीरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट बिज़नेस में काम करने वाले व्यक्तियों, प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों, पार्टनरशिप फर्मों और लिमिटेड कंपनियों के लिए ऑफर किया जाता है।
- प्रोडक्ट ऑफरिंग्स:
- फंड बेस्ड फैसिलिटी- कैश क्रेडिट/ओवरड्राफ्ट, टर्म लोन, लीज रेंटल डिस्काउंटिंग, वर्किंग कैपिटल लोन, बिल/इनवॉयस डिस्काउंटिंग और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी
- नॉन-फंड बेस्ड फैसिलिटी- लेटर ऑफ क्रेडिट, बैंक गारंटी, बायर्स क्रेडिट और लेटर ऑफ क्रेडिट बिल डिस्काउंटिंग
- कंस्ट्रक्शन और मटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट पर लोन फैसिलिटी
- बैलेंस ट्रांसफर और टेकओवर लोन फैसिलिटी
- प्रोसेसिंग फीस: 2% तक
- कोलैटरल:
- सभी प्रकार की कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और रेज़िडेंशियल प्रॉपर्टी को सिक्योरिटी के रूप में जमा किया जा सकता है
- कमर्शियल या कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट को भी गिरवी रखा जा सकता है
- नगरपालिका की सीमा के भीतर मौज़ूद गैर-कृषि ज़मीन को भी बैंक में कोलैटरल के रूप में जमा किया जा सकता है।
खुद का बिज़नेस है और मशीनरी खरीदनी है? सबसे बेहतर बिज़नेस लोन ऑफर प्राप्त करें अभी अप्लाई करें
कोटक महिंद्रा बिज़नेस लोन के लिए योग्यता शर्तें
कोटक महिंद्रा बिज़नेस लोन
- लोन के लिए अप्लाई करते समय आवेदक की उम्र कम से कम 25 वर्ष और लोन मैच्योरिटी के समय 65 वर्ष तक होनी चाहिए
- मैन्युफैक्चरिंग, व्यापार और सर्विस के बिज़नेस में शामिल सोल प्रोपराइटर, पार्टनरशिप फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, ट्रस्ट और लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप फर्म कोटक महिंद्रा बैंक बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- बिज़नेस को कम से कम 1 साल से प्रॉफिट हो रहा हो
- आवेदक पिछले 3 सालों से बिज़नेस चला रहा हो जिसका टर्नओवर कम से कम 40 लाख रु. हो।
कोटक महिंद्रा लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी
नौकरीपेशा के लिए:
- लोन आवेदन के समय आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और लोन मैच्योरिटी के समय अधिकतम आयु 65 वर्ष तक होनी चाहिए
- आवेदक की वार्षिक आय 1.8 लाख से अधिक होनी चाहिए
- आवेदक का बिज़नेस पिछले 2 सालों से प्रॉफिट में होना चाहिए और कम से कम 3 साल का बिज़नेस रिकॉर्ड होना भी ज़रूरी है।
गैर-नौकरीपेशा के लिए:
- लोन आवेदन के समय आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और लोन मैच्योरिटी के समय 60 वर्ष होनी चाहिए
- यदि आवेदक किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी या पार्टनरशिप में काम करता/करती है तो वह ग्रेजुएट हो
- आवेदक की मासिक आय 40,000 रुपये से अधिक होनी चाहिए और पिछले 2 से 3 वर्षों से काम कर रहा हो।
कोटक महिंद्रा बैंक कमर्शियल व्हीकल फाइनेंस
- आवेदक कोई व्यक्ति, कंपनी या पार्टनरशिप फर्म होनी चाहिए जो 2 साल से अधिक समय से बिज़नेस में हो
- इस क्षेत्र में कम से कम 12 महीने का अनुभव रखने वाले व्यक्ति भी कमर्शियल व्हीकल फाइनेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- आवेदक उस जगह पर कम से कम 2 साल से रह रहा हो जिसे मंज़ूरी मिली हुई है
- कैप्टिव कंज्यूमर, ट्रांसपोर्टर और शैक्षणिक संस्थान इस प्रकार के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- जो लोग पहली बार बिज़नेस कर रहे हैं, उन्हें बैंक अपने विवेक के आधार पर लोन ऑफर करता है।
कोटक महिंद्रा बैंक कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लोन
- कोई भी व्यक्ति, पार्टनरशिप फर्म या कंपनी जिसका बिज़नेस 1 साल से अधिक समय से चल रहा है, कंस्ट्र्क्शन इक्विपमेंट लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- कैप्टिव कंज्यूमर, कॉन्ट्रैक्टर और वे आवेदक जिन्होंने प्लांट किराए पर लिया हुआ है, वे भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- आवेदक के पास गारंटी या सह-उधारकर्ता हो सकता है
- आवेदक स्थानीय निवासी होना चाहिए।
कोटक महिंद्रा बैंक फार्म इक्विपमेंट लोन
- जिनके नाम पर कम से कम 3 एकड़ जमीन है, वह फार्म इक्विपमेंट लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- आवेदक 2 साल से एक ही जगह पर रह रहा हो और 2 साल से बिज़नेस चला रहा हो।
कोटक महिंद्रा बैंक फसल लोन
- लोन के लिए अप्लाई करते समय आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और लोन मैच्योरिटी के समय अधिकतम आयु 75 वर्ष होनी चाहिए
- 60 वर्ष से अधिक आयु के उधारकर्ताओं के पास एक सह-उधारकर्ता होना चाहिए (कानूनी उत्तराधिकारी/ परिवार का करीबी सदस्य) जो 60 साल से कम उम्र का हो
- सभी किसान (व्यक्तिगत या संयुक्त उधारकर्ता) जो मालिक हैं, इस प्रकार के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कोटक महिंद्रा बैंक एग्री प्रोजेक्ट लोन
ये लोन इन्हें ऑफर किए जाते हैं:
- छोटे और मध्यम उद्यम
- किसान, एग्रीगेटर और प्रोसेसर
- व्यापारी और निर्यातक
कोटक महिंद्रा बैंक हेल्थकेयर फाइनेंस सॉल्यूशंस
- आवेदक कोई अस्पताल, प्रयोगशाला, नर्सिंग होम, डायग्नोस्टिक सेंटर, क्लिनिक या गैर-नौकरीपेशा डॉक्टर हो सकता है
- आईएमए या स्टेट मेडिकल काउंसिल के साथ रजिस्टर्ड सर्टिफाइड मैडिकल प्रैक्टिशनर जिनके पास एमडी के लिए कम से कम 3 साल और एमबीबीएस के लिए 5 साल का व्यावसायिक अनुभव है, वे भी इस तरह के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- बैंक स्टेटमेंट और अन्य वित्तीय दस्तावेजों के साथ पिछले 3 सालों के ऑडिट किए गए फाइनेंशियल से भी आवेदकों की योग्यता निर्धारित होती है
- प्रमोटरों के पास अस्पताल, नर्सिंग होम, डायग्नोस्टिक सेंटर, प्रयोगशाला या क्लिनिक चलाने का अनुभव होना चाहिए।
बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसों की है कमी! आसानी से बिज़नेस लोन प्राप्त करें अभी अप्लाई करें
इसे भी पढ़ें: शॉर्ट-टर्म लोन क्या है? इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
कोटक महिंद्रा बैंक वर्किंग कैपिटल लोन के लिए योग्यता शर्तें
कोटक महिंद्रा बैंक एग्री एसएमई बिज़नेस
ये लोन इन्हें ऑफर किए जा़ते हैं:
- किसान, एग्रीगेटर और प्रोसेसर
- व्यापारी और निर्यातक
- छोटे और मध्यम उद्यम
कोटक महिंद्रा बैंक फैसिलटी अगेंस्ट क्रेडिट कार्ड रिसीवेबल्स
- बिज़नेस कोई पार्टनरशिप, सोल प्रोपराइटरशिप, पब्लिक लिमिटेड कंपनी और प्राइवेट लिमिटेड कंपनी होनी चाहिए
- क्रेडिट कार्ड के जरिए 60 लाख रुपये से अधिक की बिक्री होती हो
- बिज़नेस कम से कम 3 साल या उससे अधिक समय से चल रहा हो
- पिछले 2 सालों से बिज़नेस का टैक्स का भुगतान करने से पहले प्रॉफिट हो रहा हो
- आवेदक उस परिसर का मालिक होना चाहिए जहां से बिज़नेस चलता है।
कोटक महिंद्रा बैंक परिवहन, रसद और गोदाम
- ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स के बिज़नेस में काम करने वाले व्यक्ति, पार्टनरशिप फर्म और कंपनी इस प्रकार के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- जो पहली बार बिज़नेस कर रहे हैं, उन्हें बैंक अपने विवेक के आधार पर बिज़नेस लोन ऑफर कर सकता है।
कोटक महिंद्रा बैंक इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस
- इंफ्रास्ट्रक्चर और मटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट बिज़नेस में लगे व्यक्ति, पार्टनरशिप फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां इस तरह के लोन के लिए अप्लाई कर सकती हैं
- सड़क निर्माण, रेल परियोजनाओं, बिजली परियोजनाओं, सिंचाई परियोजनाओं, बंदरगाहों के विकास, प्राकृतिक संसाधनों के खनन आदि में लगे आवेदक भी कोटक महिंद्रा बैंक इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- आवेदक कम से कम 2 साल से उस जगह पर रह रहा हो जिसे मंज़ूरी मिली हुई है
- कैप्टिव कंज्यूमर, सभी प्रकार के पब्लिक और प्राइवेट कॉन्ट्रैक्टर और प्लांट किराएदार इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
बिना सिक्योरिटी जमा कराये प्राप्त करें बिज़नेस लोन अभी अप्लाई करें
ये भी पढ़ें: छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए बिज़नेस लोन कैसे लें?
कोटक महिंद्रा बैंक बिज़नेस लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज
कोटक महिंद्रा बैंक बिज़नेस लोन
- आईडी प्रूफ- पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी
- एड्रेस प्रूफ- पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, यूटिलिटी बिल, बैंक पासबुक 3 महीने से ज्यादा पुराना न हो
- मालिकाना हक है, इसका प्रूफ- बिजली बिल, मेंटेनेंस बिल, एग्रीमेंट कॉपी, म्युनिसिपल टैक्स बिल, शेयर सर्टिफिकेट
- बिज़नेस चल रहा है, इसका प्रमाण- शॉप एंड इस्टैब्लिशमेंट सर्टिफिकेट, टैक्स रजिस्ट्रेशन-वैट, सर्विस टैक्स, जीएसटी रजिस्ट्रेशन
- फर्म कांस्टीट्यूशन- पार्टनरशिप एग्रीमेंट, एमओए, जीएसटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- बिज़नेस अकाउंट का पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
- पिछले 2 वर्षों के फाइनेंशियल
- हाल ही की टैक्स ऑडिट रिपोर्ट
कोटक महिंद्रा बैंक लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी
नौकरीपेशा के लिए:
- आईडी प्रूफ- पैन कार्ड (अनिवार्य), ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आधार कार्ड
- एड्रेस प्रूफ- पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, यूटिलिटी बिल, बैंक स्टेटमेंट, बैंक अकाउंट पासबुक, आधार कार्ड
- मालिकाना हक है, इसका प्रमाण- बिजली बिल, मेंटेनेंस बिल, एग्रीमेंट कॉपी, म्युनिसिपल टैक्स बिल, शेयर सर्टिफिकेट
- फाइनेंशियल डॉक्युमेंट- पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप, हाल ही का फॉर्म 16, मौज़ूदा नियोक्ता/ कंपनी के नाम का एंप्लॉयमेंट प्रूफ जो फॉर्म 16 से मेल न खाता हो
- पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट जिसमें सैलरी और साथ ही मौजूदा ईएमआई के भुगतान के बारे में जानकारी हो।
गैर-नौकरीपेशा के लिए अतिरिक्त दस्तावेज:
- बिज़नेस चल रहा है, इसका प्रमाण- शॉप एंड इस्टैब्लिशमेंट सर्टिफिकेट, टैक्स रजिस्ट्रेशन-वैट, सर्विस टैक्स, जीएसटी रजिस्ट्रेशन
- फर्म कांस्टीट्यूशन- एमओए, एओए, पार्टनरशिप एग्रीमेंट, जीएसटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, फॉर्म 32
- फाइनेंशियल डॉक्युमेंट- पिछले 3 सालों के ऑडिटेड फाइनेंशियल्स, जीएसटी, सभी सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन का ब्रेकअप, पिछले 3 वर्षों की टैक्स ऑडिट रिपोर्ट, मौजूदा लोन सैंक्शन लेटर और पिछले एक साल का बैंक स्टेटमेंट जिससे ईएमआई के भुगतान का पता चलता हो
- बिज़नेस अकाउंट का पिछले एक साल का बैंक स्टटेमेंट।
कोटक महिंद्रा बैंक कमर्शियल व्हीकल लोन
- पिछले 2 साल के ऑडिटेड फाइनेंशियल स्टेटमेंट, आईटीआर, हाल ही के प्रोविजनल फाइनेंशियल स्टेटमेंट
- पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
- आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, आवेदक और गारंटर का सिग्नेचर वेरिफिकेशन
- मेंटनेंस और इलेक्ट्रिसिटी बिल
- बिलिंग की कॉपी, ट्रांसपोर्टेशन कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी, पार्टनरशिप एग्रीमेंट, मेमोरेंडम और आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन, ट्रस्ट एग्रीमेंट
- मौजूदा लोन की जानकारी और रीपमेंट ट्रैक रिकॉर्ड
- मौजूदा वाहनों की लिस्ट
- बिज़नेस कई सालों से चल रहा है, इसका प्रूफ
कोटक महिंद्रा बैंक कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लोन
प्री-सैंक्शन डॉक्यूमेंट:
- KYC दस्तावेज
- फोटो
- पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
- पता प्रमाण (रेजिडेंशियल और ऑफिस)
- रीपेमेंट ट्रैक रिकॉर्ड
- हाल ही का लोन स्टेटस
- सर्टिफाइड वर्क ऑर्डर या कॉन्ट्रैक्ट
- ठेकेदारों के लिए हाथ में काम
- परफॉर्मा इनवॉइस
- प्लांट किराएदारों के लिए एसेट की लिस्ट
- फाइनेंस संबंधी जानकारी और इसके साथ इक्विपमेंट पर आपका मालिकाना हक है, इसका प्रमाण
- पिछले 2 सालों के आईटीआर के साथ फाइनेंशियल, और प्रोविजनल फाइनेंशियल स्टेटमेंट
लोन राशि ट्रांसफर होने के बाद के दस्तावेज:
- इंश्योरेंस कवर नोट
- फंड किए गए एसेट का इनवॉइस
- पीडीसी/ईसीएस/डायरेक्ट डेबिट मैंडेट
- हाइपोथिकेशन के साथ आर.सी
- डिसबर्समेंट एडवाइस
- मार्जिन मनी रिसीट
कोटक महिंद्रा बैंक फार्म इक्विपमेंट लोन
मंज़ूरी से पहले जमा कराने वाले दस्तावेज:
- आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ- पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
- खेती की जमीन का प्रमाण, यदि उपलब्ध हो
- सिग्नेचर वेरिफिकेशन प्रूफ
लोन राशि ट्रांसफर होने के पहले के दस्तावेज:
- डीलर से खरीदे गए ट्रैक्टर का ऑरिजनल इनवॉइस
- पूरी तरह से एग्जीक्युट किए गए लोन दस्तावेज
- कोटक महिंद्रा बैंक के पास गिरवी रखा इंश्योरेंस
- डीलर से प्राप्त मार्जिन मनी रिसीट
कोटक महिंद्रा बैंक फसल लोन
- पूरी तरह से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- आईडी / एड्रेस प्रूफ- वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट
- रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
- जमीन के मालिकाना हक का रिकॉर्ड
- उगाई गई फसलों का रिकॉर्ड
- मौजूदा लोन और रीपेमेंट ट्रैक रिकॉर्ड की जानकारी
- आवेदक और गारंटर का सिग्नेचर वेरिफिकेशन
कोटक महिंद्रा बैंक हेल्थकेयर फाइनेंस सॉल्यूशंस
- आईडी प्रूफ- वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड
- मालिकाना हक है, इसका प्रमाण- एग्रीमेंट की कॉपी, बिजली बिल, शेयर सर्टिफिकेट के साथ मेंटेनेंस बिल, म्युनिसिपल टैक्स बिल
- निवास का प्रमाण- टेलीफोन बिल, बिजली बिल, प्रॉपर्टी टैक्स रिसीट, पासपोर्ट, प्रोपराइटर/ पार्टनर/ डायरेक्टर का वोटर आईडी
- बिज़नेस चल रहा है, इसका प्रमाण- शॉप एंड इस्टैब्लिशमेंट सर्टिफिकेट, टैक्स रजिस्ट्रेशन- वैट/सर्विस टैक्स/जीएसटी रजिस्ट्रेशन
- फर्म कॉन्स्टिट्यूशन- पार्टनरशिप फर्म के लिए: हाल ही का पार्टनरशिप एग्रीमेंट, फर्म और ऑफिस के पते का पैन
कोटक महिंद्रा बैंक वर्किंग कैपिटल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज
कोटक महिंद्रा बैंक फैसिलिटी अगेंस्ट क्रेडिट कार्ड रिसीवेबल्स
- आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ की जानकारी
- 1 साल का ऑडिटेड क्रेडिट कार्ड सेल्स स्टेटमेंट
- व्यापारी के लेटरहेड पर लोन रिक्वेस्ट के लिए लेटर के साथ एप्लीकेशन फॉर्म, जो अच्छे से भरा हुआ हो और स्टाम्प लगी हो
- बेसिक फाइनेंशियल डॉक्युमेंट
- पार्टनरशिप फर्म के मामले में पार्टनरशिप एग्रीमेंट, और अगर कंपनी है तो सर्टिफिकेट ऑफ इनकॉर्पोरेशन के साथ मेमोरेंडम एंड आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन
- प्राइवेट और पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के मामले में हाल ही के वार्षिक रिटर्न जिनसे डायरेक्टर की लिस्ट कंफर्म होती हो
- ऑडिटेड क्रेडिट कार्ड सेल्स स्टेटमेंट जिनसे सीए के लेटरहेड पर 1 साल के लिए मासिक ब्रेकअप का पता चलता हो
- पिछले 2 वित्तीय वर्षों के लिए ऑडिटेड बिज़नेस फाइनेंशियल्स, छोटे बिज़नेस/ कंपनियों का ITR
- पिछले 6 महीनों का नेट वर्थ स्टेटमेंट और बिज़नेस स्टेटमेंट
- प्रोपराइटर, डायरेक्टर्स (प्रमोटर्स), पार्टनर्स का पिछले साल का इंडिविजुअल आईटीआर
कोटक महिंद्रा बैंक इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस
- कंपनी, डायरेक्टर, पार्टनर/ व्यक्तियों की KYC की जानकारी और पिछले 3 सालों की फाइनेंशियल डिटेल
- चालू वित्त वर्ष के लिए जीएसटी रिटर्न और फॉर्म 26 एएस
- सभी प्राइमरी अकाउंट के लिए पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
- सभी बैंकिंग सुविधाओं के लिए हाल ही का सैंक्शन लेटर
- मौजूदा टर्म लोन के लिए अकाउंट स्टेटमेंट
- वर्क ऑर्डर की जानकारी
- अन्य बैंकों द्वारा जारी मौज़ूदा बैंक गारंटी की लिस्ट
- गारंटी/सह-उधारकर्ता की जानकारी
ये भी पढ़ें: कम सिबिल स्कोर होने पर बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करें?
अपना बिज़नेस शुरू करने का है सपना! बेस्ट बिज़नेस लोन ऑफर पाएं अभी अप्लाई करें
कोटक महिंद्रा बैंक बिज़नेस लोन- फीस व शुल्क
फीस प्रकार | फीस/ शुल्क |
प्रोसेसिंग फीस | 2% तक |
डॉक्युमेंटेशन फीस |
FCCR/RFCCR-
|
प्रीपेमेंट फीस | बकाया राशि की 4% तक |
पीनल इंटरेस्ट | 3% तक |
कलेक्शन चार्ज | 3% तक |
एनुअल रिव्यू चार्ज | 2% तक |
टर्मिनेशन चार्ज | 4% तक |
ये भी पढ़ें: वर्किंग कैपिटल लोन के लिए कौन सी बेसिक शर्तें पूरा करना ज़रूरी है?
छोटे से लेकर बड़े बिज़नेस तक के लिए लोन पाएं, अभी आवेदन करें अभी अप्लाई करें