कोटक महिंद्रा बैंक कंज्यूमर लोन योजना के अंतर्गत आने वाले उपकरणों में शामिल हैं:
एयर कंडीशनर | माइक्रोवेव |
कैमरा | एलईडी / एलसीडी / प्लाज्मा टीवी |
वॉशिंग मशीन | होम थिएटर |
रेफ्रीजरेटर | आरओ वाटर प्यरिफायर |
चिमनी | डिशवाशर |
ऑयल हीटर | वैक्यूम क्लीनर |
HOB / स्टोव | ऑडियो / वीडियो प्लेयर |
इनवर्टर और बैटरी | एयर फ्रायर |
एयर कूलर | गीजर |
घरेली आटा चक्की, आदि |
कोटक महिंद्रा बैंक कंज्यूमर लोन के तहत जो डिजिटल प्रोडक्ट कवर किए जाते हैं, वे इस प्रकार हैं:
एंड्रॉयड फोन | एंड्रॉयड नोट्स |
एंड्रॉयड टैब | लैपटोप |
एप्पल आईफोन | एप्पल आईपैड |
मैकबुक, आदि |
कोटक महिंद्रा बैंक कंज्यूमर लोन के तहत जो लाइफस्टाइल प्रोडक्ट कवर किए जाते हैं, वे हैं:
- फर्नीचर/ फर्निशिंग
ऊपर दी गई प्रोडक्ट की लिस्ट कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा निर्धारित शर्तों के मुताबिक बदली जा सकती है।
ये भी पढ़ें: पेंशनधारक पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं
बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी ज़रूरत के लिए बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें! अप्लाई करें
कोटक महिंद्रा बैंक कंज्यूमर लोन की विशेषताएं
- लोन राशि: कोटक महिंद्रा बैंक कंज्यूमर लोन के तहत आप 15 लाख रुपये तक लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं जिससे आप बिना किसी देरी के अपना पसंदीदा प्रोडक्ट खरीद सकें।
- आसान अवधि: आप 6 से 24 महीने (6, 8, 9, 10, 12, 18, 24 महीने की अवधि वर्तमान में ऑफर की जाती है) तक की अवधि में आसान ईएमआई में भुगतान कर सकते हैं।
- ज़ीरो/न्यूनतम डाउन पेमेंट: कोटक महिंद्रा फाइनेंस स्कीम के तहत कोई प्रोडक्ट खरीदने पर आपको या तो कोई डाउन पेमेंट नहीं करनी पड़ती है या बहुत कम डाउन पेमेंट करनी पड़ती है।
- ज़ीरो/न्यूनतम प्रोसेसिंग फीस: ईएमआई पर ऑफर किए जाने वाले सभी प्रोडक्ट के लिए या तो बहुत कम प्रोसेसिंग फीस जमा करानी पड़ती है या नहीं भी करानी पड़ सकती है।
- न्यूनतम दस्तावेज: आपके कंज्यूमर लोन एप्लीकेशन की प्रोसेसिंग जल्दी हो जाए, इसके लिए कोटक महिंद्रा बैंक आवेदकों से बहुत कम दस्तावेज जमा कराने के लिए कहता है जिसकी प्रक्रिया आसान होती है।
- प्री-अप्रूव्ड ऑफर: अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक के मौजूदा ग्राहक हैं, तो आपको अपनी अगली खरीददारी के लिए एक्सक्लूसिव प्री-अप्रूव्ड ऑफर मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: कम क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन
कोटक महिंद्रा बैंक कंज्यूमर लोन ब्याज दर
कोटक महिंद्रा बैंक कंज्यूमर लोन की ब्याज दर 0% ईएमआई से शुरू होगी यानी अधिकांश प्रोडक्ट के लिए आपको केवल उस प्रोडक्ट की कीमत का भुगतान करना होगा न कि अलग से किसी तरह के ब्याज का। हालांकि, बैंक लागू योजना के तहत कुछ प्रोडक्ट के लिए कुछ ब्याज राशि का भुगतान करने के लिए कह सकता है जो बहुत कम होती है।
ये भी पढ़ें: वर्ष 2023 में सभी बैंकों की पर्सनल लोन ब्याज दरें
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
कोटक महिंद्रा बैंक कंज्यूमर लोन की योग्यता शर्तें
- आप भारत के नागरिक हों
- आप निम्नलिखित आयु वर्ग के अंतर्गत आते हों:
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के लिए | न्यूनतम 21 वर्ष; अधिकतम 65 वर्ष |
डिजिटल प्रोडक्ट के लिए | न्यूनतम 23 वर्ष; अधिकतम 65 वर्ष |
- आपका वर्तमान रेज़िडेंशियल एड्रेस प्रूफ उसी शहर का होना चाहिए जहां से आप प्रोडक्ट खरीद रहे हैं
- आप या तो नौकरीपेशा व्यक्ति (प्राइवेट/सरकारी), गैर-नौकरीपेशा व्यक्ति या पेंशनर होने चाहिए।
पढ़ाई के लिए पैसों की पड़ रही है कमी। आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें। अप्लाई करें
कोटक महिंद्रा बैंक कंज्यूमर लोन के लिए अप्लाई करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज
- पैन कार्ड (अनिवार्य)
- पता प्रमाण (स्थायी पता और वर्तमान पता समान होने पर मौजूदा ग्राहक के लिए ऑप्शनल)। पते के प्रमाण के रूप में निम्नलिखित में से कोई एक दस्तावेज जमा कराना पड़ता है:
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस (महाराष्ट्र राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस को छोड़कर)
- बिजली बिल (2 महीने पुराना), गैस पाइपलाइन बिल (2 महीने पुराना), मोबाइल पोस्ट-पेड बिल (2 महीने पुराना), प्रॉपर्टी टैक्स बिल (1 साल के भीतर), लैंडलाइन बिल (2 महीने पुराना), पानी बिल (ज्यादा से ज्यादा 1 साल पुराना
- बैंक पासबुक (हाल ही के 3 महीने के ट्रांजेक्शन के साथ अपडेटेड)
- बैंक स्टेटमेंट (हाल ही के 3 महीने तक का अपडेटेड; बैंक ब्रांच स्टाम्प और हस्ताक्षर अनिवार्य है)
- गवर्नमेंट आईडी कार्ड (राज्य / केंद्र सरकार द्वारा जारी; फ्रंट एंड बैक साइड दोनों)
- नरेगा (राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) कार्ड
- अलॉटमेंट लेटर (सरकार, सरकारी कंपनियों, लिस्टेड प्राइवेट कंपनियों द्वारा जारी)
- गवर्नमेंट लेटर / डॉक्युमेंट (सरकारी विभाग द्वारा जारी किया जाना चाहिए)
- मौज़ूदा पते के प्रमाण संबंधी दस्तावेज:
- रजिस्टर्ड किरायेदार का एग्रीमेंट
- सेल्स एग्रीमेंट/सेल्स डीड
- गैस रिसीट (हाल ही का – 2 महीने से ज्यादा पुराना नहीं)
- जो दस्तावेज स्थायी पते के प्रमाण के लिए जमा कराए थे, वही दस्तावेज वर्तमान पते के लिए भी मंज़ूर कर लिए जाते हैं।
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की पूरी लिस्ट
अपने घर के रेनोवेशन के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें
Kotak Mahindra Bank Consumer Loan: प्रोसेसिंग फीस व अन्य शुल्क
कोटक महिंद्रा बैंक कंज्यूमर लोन से जुड़े कुछ प्रमुख फीस/ शुल्कों के बारे में नीचे बताया गया है:
प्रोसेसिंग फीस (केवल चुनिंदा प्रोडक्ट पर लागू) | ₹500 तक | |
पीनल चार्ज (₹3,000 की ईएमआई के साथ कैलकुलेशन) | जिस तारीख को ईएमआई का भुगतान करना है, उसके अगले दिन से | ₹3,000 + ₹90 (3% of ₹3,000)= ₹3090 |
जिस तारीख को ईएमआई का भुगतान करना है, उसके 30 दिन बाद | ₹3090 + ₹92.70 (3% of ₹3,090)= ₹ 3182.70 | |
जिस तारीख को ईएमआई का भुगतान करना है, उसके 60 दिन बाद | ₹3,182.70 + ₹95.48 (3% of ₹3,182.70)= ₹3,278.18 | |
जिस तारीख को ईएमआई का भुगतान करना है, उसके 90 दिन बाद | ₹3,278.18 + ₹98.35 ( ₹3,278.18 की 3%)= ₹3,376.53 | |
ईएमआई बाउंस / रिटर्न्ड चार्ज | ₹750 | |
समय से पहले भुगतान / फोरक्लोज़र फीस | बकाया लोन राशि पर 5.21% + GST |
कोटक महिंद्रा बैंक कस्टमर केयर
- आप 1860 266 2666 पर कॉल कर सकते हैं (सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच (सोमवार से रविवार)। यदि आप निम्नलिखित शहरों में रहते हैं तो आप इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं:
शहर | फोन नंबर |
अहमदाबाद | (079) 66006022 |
बेंगलुरू | (080) 66006022 |
चेन्नई | (044) 66006022 |
हैदराबाद | (040) 66006022 |
मुंबई | (022) 66006022 |
नई दिल्ली | (011) 66006022 |
पुणे | (020) 66006022 |
- आप बैंक की नज़दीकी ब्रांच में जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: जानें क्या है पर्सनल लोन बैलेंस ट्रान्सफर और उसके लाभ
कम दस्तावेज जमा कर सबसे बेहतर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें
पैसाबाज़ार पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई क्यों करें
- एक ही जगह कई ऑफर पाएं: पैसाबाज़ार ने 30 से ज़्यादा बैंकों/ लोन संस्थानों के साथ पार्टनरशिप की है ताकि एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर आपको कई लोन ऑफर दिए जा सकें।
- तुलना करें और चुनें: पैसाबाज़ार पर मौजूद कई ऑफर में से तुलना करें और सबसे कम ब्याज दर और कम शुल्क वाला विकल्प चुनें। क्योंकि पर्सनल लोन (Personal Loan) की राशि ज़्यादा होती है तो ब्याज दर में थोड़ा अंतर भी बड़ी बचत कर सकता है।
- प्री-अप्रूव्ड ऑफर्स: पैसाबाज़ार अपने सभी ग्राहकों, जो पर्सनल लोन का भुगतान कर रहे हैं, को प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर का विकल्प देता है।
- डिजिटल प्रक्रिया: पैसाबाज़ार.कॉम एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है, आप यहाँ लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और आपको घर बैठे ही लोन मिल सकता है।
- अंत तक साथ: पैसाबाज़ार के पर्सनल लोन एक्सपर्ट लोन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया के दौरान आपके संपर्क में रहते हैं, ताकि आपको किसी भी मुश्किल या समस्या का सामना ना करना पड़े।
पैसाबाज़ार पर पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें?
निम्निलिखित तरीके का पालन करके आप पर्सनल लोन (Personal Loan) के लिए Paisabazaar.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
- स्टेप 1: पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया को शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- स्टेप 2: आवश्यक जानकारी दर्ज करें और दिए गए नियमों और शर्तों से सहमत हों
- स्टेप 3: इसके बाद आपके नंबर पर OTP भेजा जाएगा, वो दर्ज करें और जानें कि आप किन-किन पर्सनल लोन ऑफर के लिए योग्य हैं
- स्टेप 4: पर्सनल लोन ऑफर की तुलना करें व अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप अपने लिए सबसे बेहतर चुनें व अप्लाई करें।
ये भी पढ़ें: जानें प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन कैसे लें?
पढ़ाई के लिए पैसों की पड़ रही है कमी। आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें। अप्लाई करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. कोटक महिंद्रा बैंक कंज्यूमर लोन ईएमआई का भुगतान किस तारीख को करना होता है?
उत्तर: कंज्यूमर लोन की ईएमआई का भुगतान पूरी अवधि के दौरान हर महीने की 5 तारीख को किया जा सकता है।
प्रश्न. क्या मैं अपनी ईएमआई का भुगतान करने की तारीख को बदल सकती हूँ?
उत्तर: नहीं, वर्तमान में कोटक महिंद्रा बैंक के पास ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।
प्रश्न. मैं अपनी ईएमआई का स्टेटस कैसे देख सकती हूं?
उत्तर:
- नेट-बैंकिंग में लॉग इन करें
- डायनामिक एक्सेस कोड दर्ज करें (आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा)
- ‘overview status’ चेक करें।
प्रश्न. क्या मैं अपने कोटक महिंद्रा बैंक कंज्यूमर लोन को फोरक्लोज़ कर सकती हूं?
उत्तर: हां, आप तीसरी ईएमआई का भुगतान करने के बाद अपने कंज्यूमर लोन को फोरक्लोज़ कर सकती हैं।
- आप या तो cdservice@kotak.com पर एक ईमेल भेज सकती हैं या 1860 266 7777 पर कॉल कर सकती हैं (छुट्टियों को छोड़कर सोमवार से शनिवार तक सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे के बीच)
- बता दें कि अगली ईएमआई की आगामी ड्यू डेट से 5 दिन पहले लोन को फोरक्लोज़ करना पड़ेगा।
प्रश्न. क्या मैं अपने कंज्यूमर लोन की पार्ट- प्रीपेमेंट कर सकता हूँ?
उत्तर: नहीं, कंज्यूमर लोन की पार्ट प्रीपेमेंट नहीं की जा सकती है।
प्रश्न. लोन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाने पर मुझे एनओसी लेटर कैसे मिलेगा?
उत्तर: एनओसी लेटर आपके लोन आवेदन की प्रक्रिया के पूरा होने के 7 कार्य दिवसों के भीतर आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा। यदि आपको लेटर नहीं मिलता है, तो या तो cdservice@kotak.com पर एक ईमेल भेजें या 1860 266 7777 पर कॉल करें।
प्रश्न. क्या मुझे कोटक महिंद्रा बैंक के कंज्यूमर लोन के तहत कोई प्रोडक्ट खरीदने के लिए कोई डाउन पेमेंट करनी होगी?
उत्तर: डाउन पेमेंट पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करेगा कि आपने अपना प्रोडक्ट किस स्कीम के तहत खरीदा है।
प्रश्न. क्या मैं अपना कंज्यूमर फाइनेंस लोन कैंसल कर सकता हूँ?
उत्तर: नहीं, लोन कैंसल करने की कोई सुविधा नहीं है।
शादी, इलाज या अन्य किसी काम के लिए चाहिए पर्सनल लोन! अप्लाई करें