कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), निजी क्षेत्र के मुख्य बैंकों में से एक होने के नाते अपने ग्राहकों को अन्य बैंकिंग और फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स के साथ मुद्रा लोन प्रदान करता है। PMMY (प्रधानमंत्री मुद्रा योजना) के तहत, भारत सरकार ने बैंकों और NBFC के माध्यम से छोटे उद्योगों को फंड मुहैया कराने के लिए MUDRA योजना शुरू की है। आमतौर पर, छोटे उद्योग धन की कमी का सामना करते हैं और बैंक या लोन संस्थान से नियमित लोन प्राप्त करने में असमर्थ होते हैं। इस लेख में बताया गया है कि छोटे उद्योग कैसे मुद्रा लोन प्राप्त कर सकते हैं|
सिर्फ एक क्लिक करें और सबसे बेहतर SME/MSME लोन ऑफर पाएं अभी अप्लाई करें
योग्यता शर्तें
MUDRA योजना में कुछ तय योग्यता शर्तें हैं और इन शर्तों को पूरा करने वालों को ही लोन प्रदान किया जाएगा। नीचे उन व्यवसायों की लिस्ट दी गई है जो कोटक महिंद्रा MUDRA लोन के लिए योग्य हैं:
- छोटी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स
- क्लॉथिंग गतिविधियाँ जिनमें आर्टिसन्स शामिल हैं, जो सिलाई कार्य, कढ़ाई आदि में व्यवसाय स्थापित करना, विस्तार करना या शुरू करना चाहते हैं
- सर्विस सेक्टर की गतिविधियाँ, जैसे कि केमिस्ट, ड्राई क्लीनिंग, सैलून, बुटीक, फोटोकॉपी सुविधा आदि
- फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स, जिनमें सब्जियाँ और फल बेचना, व्यवसाय स्थापित करना या रोटी बनाने के लिए मशीनरी खरीदना आदि शामिल हैं
- परिवहन क्षेत्र की गतिविधियाँ जैसे यात्रियों या माल की ढुलाई के लिए वाहनों की खरीद। वाहन जैसे छोटे माल परिवहन वाहन, ई-रिक्शा, टैक्सी, ऑटो रिक्शा आदि
- कृषि व्यवसाय शुरू करने या उसका विस्तार करने के लिए, जैसे कि डेयरी फार्म , एपिरि, पोल्ट्री फार्म , पशु फार्म आदि।
इसे भी पढ़ें: मुद्रा लोन पर वर्तमान ब्याज दर क्या है?
मुद्रा लोन प्रकार
व्यवसाय के अनुसार MUDRA योजना को तीन वर्गों में बॉंटा गया है। इन वर्गों को शिशु, किशोर और तरुण के नाम से जाना जाता है:
- शिशु
- किशोर
- तरूण
1. शिशु
MUDRA योजना का शिशु वर्ग के तहत सभी छोटी इकाइयों और संस्थानों को 50, 000 रु. तक दिए जा सकते हैं। यह लोन मूल रूप से उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अपना व्यवसाय खोलना और शुरू करना चाहते हैं।
2. किशोर
MUDRA योजना का किशोर वर्ग 50,000 रु. से 5 लाख रु. तक की राशि को कवर करेगा। यह लोन उन लोगों के लिए है जिनके पास पहले से ही एक व्यवसाय है और वे अपने व्यवसाय या अन्य खर्चों के लिए कुछ अतिरिक्त धन चाहते हैं। यह लोन स्टार्ट-अप्स के लिए भी है, जो दिए गए लिमिट में अपना व्यवसाय खोलना चाहते हैं या उन्हें अपने मौजूदा व्यवसाय के विस्तार के लिए धन की आवश्यकता होती है।
3. तरुण
MUDRA योजना का तरुण वर्ग 5 लाख रु. से 10 लाख रु. तक की राशि को कवर करता है। यह अधिकतम राशि है जो MUDRA योजना द्वारा प्रदान की जाएगी। यह लोन उन लोगों के लिए है जिनके पास पहले से ही व्यापार है और अब वो उसे एक बेहतर स्तर तक बढ़ाना चाहते हैं|
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए आवेदन किस प्रकार करें
सिर्फ एक क्लिक करें और सबसे बेहतर SME/MSME लोन ऑफर पाएं अभी अप्लाई करें
MUDRA योजना के लाभ
MUDRA योजना सभी छोटे और मध्यम उद्योग मालिकों को उनके व्यवसाय के विकास के लिए आसान फाइनेंस प्राप्त करने में मदद करेगी। इन MUDRA योजना के कुछ लाभ निम्नलिखित हैं:
- धन की कमी का सामना कर रहे लोगों के लिए फाइनेंस को आसान बनाना और उनकी लागत को कम करने में मदद करना
- अपने स्वयं के व्यवसायों को विकसित करने और स्थापित करने के लिए निम्न आय समूहों (LIG) और देश के विशेषाधिकार प्राप्त वर्ग की सहायता करना
- छोटे उद्योगों को विकसित करने और उनके उद्योगों को विकसित करने में मदद करने के लिए
लोन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
सत्यापित करने के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिनके वैरिफिकेशन के बाद बैंक आपको MUDRA लोन प्रदान करेगा। तो MUDRA लोन के लिए बैंक में प्रस्तुत करने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित हैं:
- आवेदक के 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- ऐड्रेस प्रूफ
- बिज़नस विंटेज प्रूफ
- व्यापार पहचान प्रमाण
- आधार कार्ड , पैन कार्ड जैसे पहचान प्रमाण
- व्यवसाय का पता प्रमाण
- व्यापार की निरंतरता का प्रमाण
- 2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न
- बिज़नस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- सप्लायर और मशीनरी के नाम के बारे में जानकारी, विक्रेता के नाम का भी उल्लेख करें और उन मशीनरी के लिए अपेडेशन आवश्यक होगा जिन्हें खरीदा जाना है।
- केवाईसी दस्तावेज
- पिछले 6 महीने का इनकम स्टेटमेंट