व्यक्तिगत उद्देश्यों को पूरा करने के लिए पैसों की ज़रूरत पड़ती रहती है। इसके लिए आप अपनी प्रॉपर्टी को गिरवी रखकर लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (LAP) प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि ये एक सिक्योर्ड लोन है इसलिए आपको अनसिक्योर्ड लोन की तुलना में अधिक लोन राशि मिल सकती है। अगर लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी की अवधि पर्सनल लोन की तुलना में लंबी होती है तो इसे लेना बेहतर होता है। प्रॉपर्टी के बदले लोन लेने के लिए आपको जिन दस्तावेजों को जमा करना होगा, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है। बता दें कि प्रत्येक बैंक की अपनी शर्तें होती हैं, नीचे बताए गए दस्तावेजों के अलावा बैंक अन्य दस्तावेज भी मांग सकते हैं।
ये भी पढ़ें: लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी ईएमआई कैलकुलेटर क्या है
अपने घर के लिए सबसे कम ब्याज दरों पर होम लोन प्राप्त करें अभी अप्लाई करें
लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
नौकरीपेशा आवेदकों के लिए
- पहचान प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक):
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मतदाता पहचान पत्र
- एंप्लॉयी आईडी
- बैंक पासबुक
- राशन कार्ड
- पता प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक):
- पासपोर्ट
- यूटिलिटी बिल (टेलीफोन, बिजली, पानी, गैस) – 2 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए
- कस्टमर जहां रहता है, उस पते को वेरिफाई करने वाला लेटर जिसे किसी पब्लिक अथॉरिटी से मान्यता प्राप्त हो
- बैंक पासबुक या बैंक अकाउंट स्टटेमेंट
- मतदाता पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- एलआईसी पॉलिसी / रिसीट
- घर/फ्लैट पर आपका मालिकाना हक है, इसका प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक):
- प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट
- मेंटेनेंस बिल
- बिजली का बिल
- आय प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक):
- पेस्लिप (पिछले 2 महीने की)
- इंक्रीमेंट या प्रमोशन लैटर
- इनकम टैक्स रिटर्न (3 साल के लिए)
- फॉर्म 16
- नियोक्ता/ कंपनी से सर्टिफाइड लैटर
- जॉब चल रही है, इसका प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक):
- मौज़ूदा जॉब का अपॉइंटमेंट लैटर (यदि एक ही नौकरी में 2 साल से अधिक समय से हैं)
- मौज़ूदा एंप्लॉयमेंट सर्टिफिकेट
- एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (पिछले जॉब सर्टिफिकेट या अपॉइंटमेंट और रिलीविंग लेटर समेत)
- बैंक स्टेटमेंट: सैलरी अकाउंट के पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट
- मौज़ूदा लोन: अगर आपने वर्तमान में कोई लोन ले रखा है तो सैंक्शन लैटर, पेमेंट ट्रैक रिकॉर्ड जमा करना पड़ेगा
- इंवेस्टमेंट प्रूफ (यदि कोई हो): फिक्स्ड डिपॉज़िट, फिक्स्ड एसेट, शेयर, आदि।
- सभी प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट की कॉपी: सेल एग्रीमेंट की कॉपी, शेयर सर्टिफिकेट, हाल ही का मेंटेनेंस बिल
- एडवांस प्रोसेसिंग चेक: लोन डॉक्युमेंट की प्रोसेसिंग के लिए जिससे मंज़ूरी प्रदान की जा सके
गैर- नौकरीपेशा व्यक्ति/ बिज़नेसपर्सन के लिए
- पहचान प्रमाण
- निवास प्रमाण
- घर/फ्लैट पर आपका मालिकाना हक है, इसका प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक):
- प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट
- मेंटेनेंस बिल
- बिजली का बिल
- ऑफिस का पता और उस पर मालिकाना हक का प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक)
- प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट
- मेंटनेंस बिल
- बिजली का बिल
- बिज़नेस चल रहा है, इसका प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक)
- सेल एग्रीमेंट
- saral कॉपी (3 वर्ष पुरानी)
- टैक्स रजिस्ट्रेशन की कॉपी
- कंपनी रजिस्ट्रेशन लाइसेंस
- आय प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक):
- चार्टर्ड एकाउंटेंट द्वारा विधिवत वेरिफाई की गई आय की कैलकुलेशन के साथ आवेदक के पिछले 3 वर्षों के इनकम टैक्स रिटर्न
- ऑडिट की हुई बैलेंस शीट और प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट, टैक्स ऑडिट रिपोर्ट समेत (यदि लागू हो)
- बैंक स्टटेमेंट: हाल ही का 1 वर्ष का बैंक स्टेटमेंट (सेविंग्स और करेंट अकाउंट दोनों)
- सभी प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट की कॉपी: सेल एग्रीमेंट की कॉपी, शेयर सर्टिफिकेट (यदि सोसायटी बनाई गई है), मेंटेनेंस बिल
- एडवांस प्रोसेसिंग चेक: लोन डॉक्युमेंट की प्रोसेसिंग के लिए जिससे मंज़ूरी प्रदान की जा सके
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- निवेश प्रमाण (यदि कोई हो): फिक्स्ड डिपॉज़िट, फिक्स्ड एसेट, शेयर, आदि।
- मौज़ूदा लोन: अगर आपने वर्तमान में कोई लोन ले रखा है तो सैंक्शन लेटर और पेमेंट ट्रैक रिकॉर्ड जमा करना पड़ेगा
- प्रोफेशनल डिग्री सर्टिफिकेट (पेशेवरों के मामले में)।
सबसे कम ब्याज दरों पर होम लोन प्राप्त करें, अपना घर का सपना पूरा करें अभी अप्लाई करें