लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज़ (LAS) की विशेषताएं
- ब्याज दर: 7.75% प्रति वर्ष. से शुरू
- लोन राशि: 25,000 रु. और 20 लाख रु. तक, अधिक भी हो सकती है
- किसी भी ज़रूरत के लिए उपयोग कर सकते हैं
- सेक्योर्ड पर्सनल लोन – बैंक को सिक्योरिटी/कोलैटरल की आवश्यकता होती है
- यह लगभग ओवरड्राफ्ट सुविधा की तरह काम करता है
- ब्याज दर का भुगतान केवल उपयोग की गई राशि पर किया जाता है
- भुगतान अवधि: 3,6,9,12 महीने तक – बैंक के अनुसार अलग-अलग होगी
- पॉलिसी, शेयर, बांड आदि गिरवी रखने पर लोन मिलेगा
लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज़ ब्याज दरें-2024
अलग-अलग बैंकों की द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरें नीचे देखें:
SBI- लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज़
लोन योजना | ब्याज दरें |
लोन अगेंस्ट सॉवरेन गोल्ड बांड | 9.25% |
शेयरों, म्यूचुअल फंड और डुअल एडवांटेज फंड के बदले लोन | 9.75% |
एनएससी/केवीपी/आरबीआई राहत बांड/एसबीआई लाइफ/एलआईसी/एसबीआई मैग्नम के बदले लोन | 11.90% |
- आईडीबीआई बैंक: 7.75%-8.75% प्रति वर्ष
- एक्सिस बैंक: 9.00% प्रति वर्ष
- कोटक महिंद्रा बैंक: 9.25% – 13% प्रति वर्ष
- एचडीएफसी बैंक: 9.90% प्रति वर्ष
- बजाज फिनसर्व: 10.00% प्रति वर्ष
- टाटा कैपिटल: 10.50% प्रति वर्ष
- फेडरल बैंक: 12.50% प्रति वर्ष
LAS ऑफर करने वाले अन्य बैंक/एनबीएफसी
ब्याज दरों पर LAS ऑफर करने वाले एनबीएफसी/अन्य बैंकों में ICICI बैंक, यस बैंक, इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, IIFL फाइनेंस, SMFG इंडिया क्रेडिट और कई अन्य शामिल हैं।
लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज़ लेने के लिए योग्यता शर्तें
- आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए
- उम्र: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष
- सैलरीड या सेल्फ एम्पलॉयड वाले व्यक्ति योग्य हैं
- गिरवी रखने के लिए सिक्योरिटी होनी चाहिए
- किसी भी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के साथ कोई पिछला डिफ़ॉल्ट नहीं होना चाहिए
- कोई पूर्व आपराधिक रिकार्ड नहीं होना चाहिए
चुनिन्दा बैंकों/एनबीएफसी से एप्रूव्ड सिक्योरिटीज़ की लिस्ट
- जीवन बीमा पॉलिसियाँ
- म्यूचुअल फंड्स
- डीमैट शेयर
- स्टॉक
- इक्विटी शेयर
- फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान (FMPs)
- एम्प्लॉई स्टॉक ओनरशिप प्लान (ESOP)
- इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPOs)
- एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF)
- गोल्ड डिपॉजिट सर्टिफिकेट (GDC)
- नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)
- किसान विकाल पत्र (KVP)
- नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD)
- नाबार्ड के भविष्य निर्माण बांड और कई अन्य
LAS आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- एप्लीकेशन फॉर्म और लोन एग्रीमेंट
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आवेदक के केवाईसी दस्तावेज़: पहचान प्रमाण, आयु प्रमाण और पता प्रमाण
- डीमैट खाते की स्टेटमेंट या होल्डिंग्स की स्टेटमेंट (MF)
- सिक्योरिटिज़ को गिरवी रखने के लिए प्रतिज्ञा प्रपत्र या अनुरोध पत्र
- गारंटर फॉर्म – ऑप्शनल (जॉइंट होल्डिंग के लिए अनिवार्य)
- बैंक/एनबीएफसी द्वारा आवश्यक कोई अन्य दस्तावेज़