आदित्य बिरला फाइनेंस म्यूचुअल फंड के बदले लोन की मुख्य विशेषताएं | |
ब्याज दर | आवेदक की योग्यता के अनुसार |
लोन राशि | ₹25 लाख से अधिक |
एलटीवी रेश्यो | 50%-90%,कोलैटरल के आधार पर |
अवधि | 1 साल तक |
लोन सुविधा का प्रकार | ओवरड्राफ्ट |
आदित्य बिरला फाइनेंस लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड की ब्याज दरें
आदित्य बिरला फाइनेंस से म्यूचुअल फंड के बदले लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा इसकी जानकारी लेंडर द्वारा नहीं दी गई है। हालांकि, ब्याज सिर्फ उपयोग की गई लोन रकम पर लगेगा न कि पूरी रकम ओवरड्राफ्ट लिमिट पर।
आदित्य बिरला फाइनेंस लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड की विशेषताएं
उद्देश्य: आदित्य बिरला फाइनेंस कस्टमर की व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए म्यूचुअल फंड यूनिट्स के बदले लोन प्रदान करता है। जिसका लाभ उठाकर कस्टमर अपने मौजूदा निवेशों को तोड़े बिना अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा कर सकता है।
लोन राशि: आदित्य बिरला फाइनेंस म्यूचुअल फंड के बदले मिनिमम 25 लाख रु. का लोन प्रदान करता है। हालांकि, इसने मैक्सिमम लोन अमाउंट की जानकारी नहीं दी है।
एलटीवी रेश्यो: आदित्य बिरला फाइनेंस द्वारा म्यूचुअल फंड के बदले दिया जाने वाला लोन गिरवी रखे गए म्यूचुअल फंड की रकम के आधार पर 50% से 90% के बीच हो सकता है।
मार्जिन कॉल की आवश्यकता: अगर कोलैटरल के रूप में गिरवी रखे गए म्यूचुअल फंज की वैल्यू घट जाती है तो एलिजिबल ओवड्राफ्ट लिमिट भी कम हो जाएगी। अगर इस नई लिमिट से ज़्यादा रकम का इस्तेमाल कस्टमर द्वारा किया जाता है, तो उस अतिरिक्त रकम को बकाया माना जाएगा और उसका भुगतान कस्टमर को करना होगा। रकम का भुगतान करने के अलावा कस्टमर के पास किसी अन्य म्यूचुअल फंड को गिरवी रखने का विकल्प होता है। लेकिन अगर कस्टमर बकाया रकम का भुगतान नहीं करता, तो लेंडर के पास गिरवी रखे गए म्यूचुअल फंड यूनिट्स को बेचने का अधिकार होता है।
आदित्य बिरला फाइनेंस लोन अगेंस्ट म्चूचुअल फंड के लिए आवश्यक दस्तावेज़
आदित्य बिरला फाइनेंस ने लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, इसने लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों के बारे में बताया है, जो कि इस प्रकार है:-
इंडिविजुअल्स के लिए:
-
- पहचान प्रमाण: पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड (अनिवार्य), वोटर आईडी कार्ड
- पता प्रमाण: वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, टेलीफोन बिल, बिजली बिल, आदि।
- पिछले 3 साल का फाइनेंशियल स्टेटमेंट
- सिग्नेटरिस की लिस्ट
कम्पनियों, पार्टनरशिप फर्मों आदि के लिए:
- MOA और AOA
- डाइरेक्टर्स की लिस्ट
- शेयरहोल्डिंग पैटर्न
- पार्टनरशिप डीड
ध्यान दें: 1 करोड़ रु. से अधिक का लोन लेने के लिए, CA द्वारा प्रमाणित नेट वर्थ सर्टिफिकेट अनिवार्य है।