केनरा बैंक लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड्स की विशेषताएं | |
ब्याज दरें | फ्लोटिंग रेट- 15.80% प्रति वर्ष
फिक्स्ड रेट- 16.55% प्रति वर्ष |
लोन राशि | ₹20 लाख रु. तक |
LTV रेश्यो | गिरवी रखे जा रहे फंड का 50% नेट एसेट वैल्यू या मार्केट वैल्यू, जो भी कम हो |
अवधि | 5 साल तक |
लोन सुविधा के प्रकार | टर्म लोन और ओवरड्रॉफ्ट |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 0.1% (न्यूनतम ₹100 और अधिकतम ₹250) |
केनरा बैंक लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड ब्याज दरें
केनरा बैंक किस ब्याज दर पर लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड प्रदान करेगा, बैंक ने इसकी कोई निश्चित ब्याज दरें निर्धारित नहीं की है। केनरा कैश और लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज स्कीम की ब्याज दरें निम्न प्रकार है:
फ्लोटिंग ब्याज दरें | 15.80% प्रति वर्ष |
फिक्स्ड ब्याज दरें | 16.55% प्रति वर्ष |
केनरा बैंक लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड फीस और चार्जेस
विवरण | चार्जेस |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 0.1% (न्यूनतम ₹100 और अधिकतम ₹250) |
ओवरड्रॉफ्ट सुविधा के मामले में रिन्यूवल चार्जेस | लोन राशि का 0.1% (न्यूनतम ₹100 और अधिकतम ₹250) |
प्रीपेमेंट पेनल्टी | शून्य |
केनरा बैंक लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड की विशेषताएं
उद्देश्य- केनरा बैंक द्वारा ऑफर किए जाने वाले लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड का इस्तेमाल पर्सनल और बिज़नेस संबंधी वित्तीय ज़रूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है। यानी म्यूचुअल फंड को बेचे बिना उधारकर्ता अपनी वित्तीय ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं।
लोन राशि- केनरा बैंक लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड के तहत 20 लाख रु. तक का लोन प्रदान करता है।
एलटीवी रेश्यो- केनरा बैंक लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड की एलटीवी रेश्यो गिरवी रखे जा रहे फंड का 50% नेट एसेट वैल्यू या मार्केट वैल्यू, जो भी कम हो।
अवधि- केनरा बैंक “म्यूचुअल फंड के बदले लोन” की भुगतान के लिए 5 साल तक का समय प्रदान करता है। इसके अलावा बैंक अपने चुनिंदा ग्राहकों को ओवरड्रॉफ्ट की भी सुविधा प्रदान करता है।
मार्जिन कॉल रिक्वायरमेंट- केनरा बैंक में गिरवी रखे फंड्स की मार्केट वैल्यू कम होने पर दी गई ओवरड्रॉफ्ट लिमिट भी कम कर दी जाएगी। और फिर नए सिरे से ओवरड्रॉफ्ट की राशि दोबारा निर्धारित होगी। अगर उधारकर्ता इस रिवाइज्ड लिमिट से अधिक राशि खर्च कर चुका है तो उस राशि (निर्धारित राशि – अधिक खर्च की गई राशि = ओवरड्रॉफ्ट अमाउंट) को ओवरड्यू अमाउंट माना जाएगा। यदि उधारकर्ता इस ओवरड्यू राशि का भुगतान करने या उतनी राशि तक नया फंड गिरवी रखने में असफल होता है, तो बैंक उधारकर्ता के गिरवी रखे शेयर्स को बेचने का हक रखता है।
केनरा बैंक लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड लेने की योग्यता शर्तें
केनरा बैंक अपने मौजूदा और नए दोनों प्रकार के ग्राहकों को लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड प्रदान करता है। हालांकि
बैंक ने आवेदकों से संबंधित निश्चित योग्यता शर्तों जैसे- आयु, क्रेडिट स्कोर, कस्टमर के प्रकार आदि के बारे में नहीं बताया है।
केनरा बैंक लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड: ज़रूरी दस्तावेज़
- आवेदक या सह-आवेदक की 2 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ भरा हुआ फॉर्म
- पहचान प्रमाण- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
- निवास प्रमाण- ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बिज़ली बिल, GST के साथ बिज़नेस प्रूफ आदि
- पैन कार्ड की फोटोकॉपी
- आयु प्रमाण
- हालिया सैलरी सर्टिफिकेट
- आय प्रमाण जैसे इनकम टैक्स रिटर्न या ITAO
- गैर-नौकरीपेशा आवेदकों के लिए पिछले 2 साल का फाइनेंशियल स्टेटमेंट