मिराए एसेट म्यूचुअल फंड, मिराए एसेट ग्लोबल इन्वेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड दक्षिण कोरिया निवेशकों और कुछ सर्वश्रेष्ठ म्यूचुअल फंड योजनाओं के लिए कई निवेश विकल्प प्रदान करती है। एशियाई मुद्रा संकट के समय स्थापित की गई मिराए एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) सबसे बड़े वैश्विक निवेशकों में से एक है। उन्होंने पिछले कुठ समय में शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों निवेश योजनाओं के बेहतरीन रिटर्न दिए हैं ।
यह AMC निवेश योजनाओं और म्यूचुअल फंड योजनाओं की एक बड़ी रेंज प्रदान करती है। स्वरूप आनंद मोहंती, मिरे एसेट ग्लोबल इन्वेस्टमेंट के CEO हैं, साथ ही म्यूचुअल फंड मैनेजर का एक समूह है, जो कम व अधिक जोखिम वाले समेत विभिन्न प्रकार के म्यूचुअल फंड विकल्पों पर ध्यान देते हैं।
इस पेज पर:
मिराए एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा ऑफर म्यूचुअल फंड
मिराए एसेट इक्विटी म्यूचुअल फंड
कुछ बेहतरीन मिरे एसेट इक्विटी म्यूचुअल फंड की लिस्ट निम्नलिखित है, निवेशकों के लम्बे समय के निवेश के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अनुभवी फंड मैनेजरों के द्वारा इन फंड की निगरानी की जाती हैं। ये फंड जोखिम भरे हो सकते हैं क्योंकि इसमें पंड का एक विभिन्न कंपनियों के शेयरों में निवेश किया जाता है। हालांकि, इक्विटी म्युचुअल फंड अधिक रिटर्न प्राप्त करने के लिए भी लोकप्रिय हैं।
फंड का नाम | 3 साल में रिटर्न (%) | 5 वर्ष में रिटर्न (%) | NAV | AUM (₹ करोड़ में ) |
मिरे एसेट डायनेमिक बॉन्ड फंड | – | – | 12.31 | 33.28 |
मिरे एसेट सेविंग्स फंड | – | – | 10.75 | 48.61 |
मिरे एसेट कैश मैनेजमेंट फंड | 7.02 | 7.41 | 2042.85 | 3327.57 |
मिरे एसेट शॉर्ट टर्म फंड | – | – | 11.39 | 73.87 |
मिराए एसेट डेट म्यूचुअल फंड
इक्विटी म्यूचुअल फंड की तुलना में, मिरे एसेट डेट म्यूचुअल फंड कम जोखिम वाले और उन निवेशकों के लिए अच्छा विक्ल्प है जो अधिक जोखिम वाली योजनाओं में निवेश करने के लिए तैयार नहीं हैं। इस तरह के फंड में, फंड के एक बड़े हिस्से को कॉर्पोरेट बॉन्ड, सरकारी सिक्योरिटी, ट्रेजरी बिल, और अन्य मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट जैसे निश्चित आय सृजन योजनाओं में निवेश किया जाता है।
फंड का नाम | 3 साल में रिटर्न (%) | 5 वर्ष में रिटर्न (%) | NAV | AUM (₹ करोड़ में ) |
मिरे एसेट डायनेमिक बॉन्ड फंड | – | – | 12.31 | 33.28 |
मिरे एसेट सेविंग्स फंड | – | – | 10.75 | 48.61 |
मिरे एसेट कैश मैनेजमेंट फंड | 7.02 | 7.41 | 2042.85 | 3327.57 |
मिरे एसेट शॉर्ट टर्म फंड | – | – | 11.39 |
मिराए एसेट हाइब्रिड म्यूचुअल फंड
मिराए एसेट हाइब्रिड म्यूचुअल फ़ंड अलग अलग क्षेत्र में निवेश की रुचि रखने वाले निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प हैं। चूंकि इसमें फंड को इक्विटी और डेट दोनों क्षेत्रों में निवेश किया जाता है , इसलिए इस प्रकार की योजनाएं अच्छे रिटर्न प्राप्त करने का एक अच्छा मौका है। हाइब्रिड म्यूचुअल फंड एक संतुलित पोर्टफोलियो रखते हैं जहां फंड के निवेश उद्देश्य के आधार पर इक्विटी और डेट में अलग-अलग रेश्यो में निवेश के लिए अनुभवी लोगों की सहायता प्रदान की जाती है।
फंड का नाम | 3 साल (%) | 5 वर्ष (%) | NAV | AUM (₹ करोड़ में ) |
मिरे एसेट इक्विटी सेविंग फंड | – | – | 10.75 | 48.61 |
मिरे एसेट हाइब्रिड इक्विटी फंड | 11.21 | – | 15.76 | 2037.71 |
पैसाबाज़ार.कॉम के माध्यम से मिराए ऐसेट म्यूचल फंड में कैसे निवेश करें?
स्टेप 1: Paisabazaar.com पर, ‘Mutual Fund’ विकल्प का चयन करें
स्टेप 2: यदि आप एक रजिस्टर्ड यूज़र हैं, तो अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड / OTP का उपयोग करके प्लेटफ़ॉर्म पर लॉग इन करें। या एक नया खाता बनाएँ
स्टेप 3: बाईं ओर पर ‘Invest’ > ‘Explore All Funds’ चुनें
स्टेप 4: अपनी पसंद का आदित्य बिड़ला सन लाइफ फंड चुनें। अब, NAV, जोखिम, आदि सहित फंड की सभी जानकारी दिखाई देगी।
स्टेप 5: निवेश करने के लिए अपनी इच्छा के अनुसार राशि दर्ज करें, निवेश प्रकार – SIP या लम्पसम चुनें , और ‘Confirm & add to cart’ विकल्प पर क्लिक करें
स्टेप 6: आप प्रमुख भारतीय बैंकों के नेट बैंकिंग का उपयोग करके भुगतान पूरा कर सकते हैं।
म्यूचुअल फंड यूनिट आपको 5 वर्किंग डे के भीतर आवंटित कर दी जाएंगी। यदि आपकी KYC नहीं है, तो आपको म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश करने से पहले अपना KYC पूरा करना होगा।
मिराए ऐसेट म्यूचुअल फंड के लिए अपना KYC कैसे पूरा करें
KYC (नो योर कस्टमर) ग्राहक पहचान प्रक्रिया होती है और यह उन निवेशकों के लिए अनिवार्य होती है जो म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं । फ्रॉड ट्रांजैक्शन को रोकने के लिए म्यूचुअल फंड निवेश के लिए पूंजी बाज़ार SEBI (सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) द्वारा इसे अनिवार्य कर दिया गया है।
KYC प्रक्रिया निम्नलिखित सेबी-रजिस्टर्ड मध्यस्थों में से किसी के साथ शुरू और पूरी की जा सकती है:
- फंड हाउस (एसेट मैनेजमेंट कंपनी)
- रजिस्ट्रेशन एजेंसी (KRA) जैसे CAMS, कार्वी, CSDL (सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड) वेंचर्स, NSDL (नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड) और NSE के स्वामित्व वाली (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) डॉटएक्स इंटरनेशनल लिमिटेड।
स्टेप 1: फंड हाउस की वेबसाइट या उपर्युक्त KRA की वेबसाइट पर जाएं और अपनी व्यक्तिगत जानकारी और अपने आधार- लिंक्ड मोबाइल नंबर को भरकर एक निवेशक खाता बनाएं ताकि आप उस ओटीपी का उपयोग करके खाते को वैरीफाई कर सकें
स्टेप 2: अपनी पहचान प्रमाण और पता प्रमाण की सेल्फ-अटेस्ट कॉपी अपलोड करें बस इतना ही।
आपका eKYC प्रोसेस हो चुका है!
मिराए एसेट म्यूचुअल फंड निवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पहचान प्रमाण
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पता प्रमाण
- आधा र कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- यूटिलिटी बिल
- लीज एग्रीमेंट
मराए एसेट (AMC) फंड मैनेजर
- नीलेश सुराणा
नीलेश मिराए एसेट ग्लोबल इंवेस्टमेंट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के प्रमुख हैं। वह 2008 के बाद से रिसर्च और फंड मैनेजमेंट फ़ंक्शन के लिए काम कर रहे हैं। इक्विटी रिसर्च और पोर्टफोलियो मॉनिटरिंग में उन्हें 24 वर्षों का अनुभव है।
- गौरव मिसरा
गौरव 23 साल के अनुभव के साथ एक फंड मैनेजर है। वह कई इक्विटी फंड के मैनेजर के रूप में मिराए एसेट मैनेजमेंट कम्पनी में काम कर रहे हैं। गौरव मिराए एसेट फोकस्ड फंड और मिराए एसेट इंडिया इक्विटी फंड के को-फंड मैनेजर हैं। वह दिल्ली से BA इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) IIM लखनऊ से MBA हैं। वह पहले ASK इनवेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े थे।
- महेंद्र
महेंद्र मिरे एसेट एएमसी में फिक्सड-इनकम निवेश को मैनेज करते हैं। उनके पास 25 वर्षों का अनुभव है, जहां उन्होंने फिक्स्ड इनकम फंड मैनेजमेंट में 14 वर्षों के अनुभव के साथ ही फाइनेंशियल सर्विस के लिए काम किया है। मिराए एसेट प्राइवेट लिमिटेड में महेंद्र – मिराए एसेट सेविंग्स फंड, मिराए एसेट डायनेमिक बॉन्ड फंड और मिराए एसेट कैश मैनेजमेंट फंड जैसी डेट योजनाओं को मैनेज करते हैं।
- अभिषेक अय्यर
अभिषेक एक प्रशिक्षित फंड मैनेजर हैं, जिसके पास फाइनेंशियल सेक्टर में 10 से अधिक वर्षों का अनुभव है। उन्होंने पहले अन्य एसेट मैनेजमेंट कंपनियों जैसे IDBI एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, इंडिया इंफोलाइन एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, L&T एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड और सहारा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (फिक्स्ड इनकम) के साथ काम किया है। अभिषेक निवेशक के लाभ के साथ-साथ AMC के लिए मजबूत निर्णय और रणनीतिक निर्णय लेने में सक्षम है।
संबंधित सवाल
प्रश्न.एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) क्या है?
उत्तर: AMC एक ऐसा संगठन होता है जो कई निवेशकों से जमा किए गए फंड को मैनेज करता है और उन्हें रिटर्न उत्पन्न करने के लिए विभिन्न फाइनेंशियल सिक्योरिटी में निवेश करता है।
प्रश्न.नेट एसेट वैल्यू (NAV) क्या है?
उत्तर: NAV किसी फण्ड की प्रति यूनिट की कीमत होती है। नेट एसेट वैल्यू एक AMC की व्यक्तिगत म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन को मापता है।
प्रश्न.एक्सपेंस रेशियो क्या है?
उत्तर:एक्सपेंस रेशियो निवेशकों के ऐसेट मैनेजमेंट के लिए एसेट मैनेजमेंट कंपनियों द्वारा सालाना शुल्क लिया जाता है। यह AMC द्वारा किए गए ऑपरेशन और मैनेजमेंट कॉस्ट को कवर करता है। यह निवेशक द्वारा निवेश की गई कुल ऐेसेट का एक प्रतिशत है।
प्रश्न.एंट्री लोड क्या है?
उत्तर: जब कोई निवेशक पहली बार म्यूचुअल फंड स्कीम की यूनिट्स खरीदता है, तो उसे एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा प्रोसेसिंग फीस का एक छोटा सा शुल्क लिया जाता है जिसे एंट्री लोड कहा जाता है।
प्रश्न.एग्ज़िट लोड क्या है?
उत्तर: जब निवेशक म्यूचुअल फंड स्कीम से अपने निवेश को रिडीम करते हैं, तो उनसे प्रोसेसिंग फीस की एक छोटी राशि ली जाती है, जिसे एग्ज़िट लोड के रूप में जाना जाता है। यह तब भी चार्ज किया जाता है जब निवेशक किसी AMC की विभिन्न म्यूचुअल फंड योजनाओं के बीच स्विच (बदलते) करते हैं।