बिज़नेस लोन स्टार्ट-अप उद्यमों या कंपनियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता है जिन्हें बिज़नेस से संबंधित उद्देश्यों के लिए धन की आवश्यकता होती है। ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) पब्लिक सेक्टर के प्रमुख बैंकों में से एक है जो बैंकिंग प्रोडक्ट और सेवाएं प्रदान करता है। बैंक 10.70% की शुरूआती ब्याज दर पर कई प्रकार के बिज़नेस लोन योजनाएं प्रदान करता है ।
बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई करें. 11.90% प्रतिवर्ष से शुरू अभी अप्लाई करें
ओबीसी बिज़नेस लोन योजनाएँ – ब्याज दर (2021)
ओबीसी MSME प्लस योजना | 10.70% से शुरु |
ओरिएंटल बैंक बिज़नेस लोन योजना | 10.95% से शुरु |
ओबीसी मिड कॉरपोरेट स्कीम | 11.45% से शुरु |
ओरिएंटल उत्तम व्यपारी योजना | 10.20% से शुरु |
ओरिएंटल SME डवलपमेंट योजना | 10.70% से शुरु |
ओरिएंटल SME परिवहन / कॉन्ट्रेक्टर योजना | 10.70% से शुरु |
ओरिएंटल इक्विपमेंट लोन स्कीम | 10.70% से शुरु |
नोट: उल्लिखित ब्याज दरें, फीस और शुल्क बैंक और आरबीआई के पूर्ण विवेकाधिकार पर निर्भर करते हैं। उल्लिखित शुल्कों पर जीएसटी और सर्विस टैक्स अतिरिक्त लगाया जाएगा।
ओबीसी SME लोन का लाभ निजी और सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों, प्रोपराइटरशिप, पार्टनरशिप फर्मों द्वारा किया जा सकता है, जो MSME अधिनियम के अनुसार SME के अंतर्गत आती हैं।
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स बिज़नेस लोन ब्याज दर – 2021
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स बिज़नेस लोन – ब्याज दर और सुविधाएँ | |
ब्याज दर | 10.95% से शुरु |
लोन राशि | न्यूनतम ₹ 10 लाख और अधिकतम ₹ 2.50 करोड़ |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 0.50% + सर्विस टैक्स |
पुनर्भुगतान अवधि | अधिकतम 10 वर्ष तक |
नो ड्यूज सर्टिफिकेट | ₹ 150 + GST |
प्री-पेमेंट | तब तक अनुमति नहीं दी जाती है जब तक कि न्यूनतम 6 महीने की EMI न चुका दी जाए |
कोलेटरल | ₹ 20 लाख तक के लोन के लिए आवश्यक नहीं है। |
नोट: उल्लिखित ब्याज दरें, फीस और शुल्क बैंक और आरबीआई के पूर्ण विवेकाधिकार पर निर्भर करते हैं। उल्लिखित शुल्कों पर जीएसटी और सर्विस टैक्स अतिरिक्त लगाया जाएगा।
सबसे कम ब्याज दरों पर स्टार्ट-अप के लिए बिज़नेस लोन प्राप्त करें अभी अप्लाई करें
बिज़नेस लोन योग्यता शर्तें
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के लोन आवेदन के लिए योग्यता शर्तें निम्नलिखित हैं:
- आवेदक की आयु: न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष
- स्व-नियोजित पेशेवरों के लिए न्यूनतम 2 वर्ष का व्यवसाय का अनुभव
- बिज़नेस विंटेज न्यूनतम 3 साल या उससे अधिक होना चाहिए
- फर्म का वार्षिक टर्नओवर न्यूनतम 20 लाख रुपये से 20 करोड़ रुपये या उससे अधिक प्रति वर्ष होना चाहिए
- अच्छा CIBIL स्कोर व आवेदक की क्रेडिट वेल्थ अच्छी होनी चाहिए
- अच्छी पेमेंट हिस्ट्री व फाइनेंशियल स्थिरता
- किसी भी बैंक/ लोन संस्थान में कोई डिफॉल्ट न हो
- बिना किसी अपराधिक पृष्टभूमि वाला भारतीय नागरिक हो
लोन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज़ की फोटो के साथ एप्लीकेशन फॉर्म
- बिज़नेस प्लान
- आईडी प्रूफ: ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड (कोई भी)
- ऐड्रेस प्रूफ: पानी या बिजली का बिल, कंपनी का केवाईसी, टेलीफोन बिल (कोई भी)
- इनकम प्रूफ: पिछले 6 महीनों के बैंक स्टेटमेंट, पिछले वर्षों के ITR
- बिज़नेस विंटेज प्रूफ
- फाइनेंशियल दस्तावेज: पिछले तीन वर्षों के लाभ और हानि बैलेंस शीट ( सीए द्वारा ऑडिटेड)
- स्वामित्व का प्रमाण: सर्विस टैक्स सर्टिफिकेट, टैक्स बिल, दुकान और प्रतिष्ठान का सर्टिफिकेट
- सभी लोन शेड्यूल
- बैंक द्वारा आवश्यक कोई अन्य दस्तावेज
टोल फ्री नंबर: 1800-102-1235 / 1800-180-1235
बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई करें. 11.90% प्रतिवर्ष से शुरू अभी अप्लाई करें
संबंधित सवाल
प्रश्न. लोन प्राप्त करने में कितना समय लगता है?
उत्तर: बैंक से अप्रूवल के बाद, आमतौर पर संबंधित फर्म को लोन देने और डिस्बर्स करने में 3 से 4 कार्यदिवस लगते हैं।
प्रश्न. ओरिएंटल बैंकन के लोन का भुगतान किन किन तरीकों से किया जा सकता है?
उत्तर: लोन का भुगतान ईएमआई के पोस्ट-डेटेड चेक द्वारा या तय तारीख पर आपके खाते से सीधे डेबिट कर के किया जा सकता है।
प्रश्न. ओरिएंटल बैंक लोन लिमिट किस आधार पर तय करता है?
उत्तर: आपकी वार्षिक आय और क्रेडिट हिस्ट्री के विश्लेषण के आधार पर लोन की लिमिट तय की जाती है।
प्रश्न. क्या ओरिएंटल बैंक बिज़नेस लोन प्री-पेमेंट करना संभव है?
उत्तर: हां, 6 ईएमआई चुकाने के बाद प्री-पेमेंट करना संभव है।
प्रश्न. ओरिएंटल बैंक द्वारा ऑफर बिज़नेस लोन अधिकतम भुगतान अवधि कितनी है?
उत्तर: बिज़नेस लोन की अधिकतम भुगतान अवधि 10 साल तक है।
प्रश्न. क्या लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस ली जाती है?
उत्तर: हां, यह प्रोसेसिंग फीस लोन की राशि की 0.50% + टैक्स / जीएसटी होती है।
प्रश्न. क्या ओरिएंटल बैंक से बिज़नेस लोन प्राप्त करने के लिए कोलेटरल या सुरक्षा प्रदान करना आवश्यक है?
उत्तर: नहीं, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स 20 लाख रुपये या उससे कम तक की लोन राशि के लिए कोलेटरल फ्री लोन प्रदान करता है।