ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) पब्लिक सेक्टर के मुख्य बैंकों में से एक है, जो कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत मुद्रा लोन 8.15% की ब्याज दर पर प्रदान करता है। MUDRA (माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी) एसएमई (छोटे उद्योगों) को आर्थिक सहायता व बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा की गई एक पहल है। MUDRA योजना का उद्देश्य मैन्यूफैक्चरिंग, व्यापार और सर्विस सेक्टर में गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि छोटे / सूक्ष्म उद्यमों को फाइनेंस प्रदान करता है।
सिर्फ एक क्लिक करें और सबसे बेहतर SME/MSME लोन ऑफर पाएं अभी अप्लाई करें
योग्यता शर्तें
बैंकों द्वारा कुछ योग्यता शर्तें तय की जाती हैं। ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में MUDRA लोन लेने की योग्यता शर्तें निम्नलिखित हैं:
- MUDRA लोन के आवेदक को किसी भी श्रेणी के तहत लोन के लिए योग्य होने के लिए न्यूनतम राजस्व उत्पन्न करना चाहिए
- MUDRA लोन के लिए कोई भी आवेदन कर सकता है जैसे: कलाकार, छोटे व्यवसाय के स्वामी, फल और सब्जी विक्रेता, मशीनरी की दुकानें, फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स, मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स , इत्यादि।
- सभी प्रकार की सर्विस मैन्यूफैक्चरिंग और व्यापार क्षेत्र के उद्यमियों को MUDRA लोन ऑफर किया जाता है
लोन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
MUDRA लोन लेने से पहले, दस्तावेजों को वैरिफिकेशन के लिए बैंकों को जमा करना होगा। इस प्रकार MUDRA लोन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce) में आवश्यक दस्तावेज़ों की लिस्ट निम्नलिखित है:
- KYC दस्तावेज
- PAN कार्ड, आधार कार्ड
- बिज़नस का प्रमाण
- पिछले 6 महीनों का इनकम स्टेटमेंट
- आवेदक का फोटो
- मशीन का नाम और विक्रेता का नाम जैसे आपूर्तिकर्ता विवरण, मशीन खरीदने के लिए कोटेशन आदि
- बिज़नस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- पिछले 2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न स्टेटमेंट
इसे भी पढ़ें: मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
मुद्रा लोन प्रकार
उद्यमी के व्यवसाय के अनुसार MUDRA योजना को तीन वर्गों में बॉंटा गया है। इन वर्गों को शिशु, किशोर और तरुण के नाम से जाना जाता है:
- शिशु
- किशोर
- तरूण
1. शिशु
MUDRA योजना का शिशु वर्ग के तहत सभी छोटी इकाइयों और संस्थानों को 50, 000 रु. तक दिए जा सकते हैं। यह लोन मूल रूप से उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अपना व्यवसाय खोलना और शुरू करना चाहते हैं।
2. किशोर
MUDRA योजना का किशोर वर्ग 50,000 रु. से 5 लाख रु. तक की राशि को कवर करेगा। यह लोन उन लोगों के लिए है जिनके पास पहले से ही एक व्यवसाय है और वे अपने व्यवसाय या अन्य खर्चों के लिए कुछ अतिरिक्त धन चाहते हैं। यह लोन स्टार्ट-अप्स के लिए भी है, जो दिए गए लिमिट में अपना व्यवसाय खोलना चाहते हैं या उन्हें अपने मौजूदा व्यवसाय के विस्तार के लिए धन की आवश्यकता होती है।
3. तरुण
MUDRA योजना का तरुण वर्ग 5 लाख रु. से 10 लाख रु. तक की राशि को कवर करता है। यह अधिकतम राशि है जो MUDRA योजना द्वारा प्रदान की जाएगी। यह लोन उन लोगों के लिए है जिनके पास पहले से ही व्यापार है और अब वो उसे एक बेहतर स्तर तक बढ़ाना चाहते हैं।
सिर्फ एक क्लिक करें और सबसे बेहतर SME/MSME लोन ऑफर पाएं अभी अप्लाई करें
भारत में शीर्ष बैंकों की मुद्रा लोन ब्याज दरों की तुलना करें
बैंक | व्यवसायिक ऋण / बिज़नेस लोन ब्याज दर * |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया | 7.8% से शुरु |
आंध्र बैंक | 8.20% से शुरु |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र | 8.55% से शुरु |
UCO बैंक | 8.7% से शुरु |
कार्पोरेशन बैंक | 9.35% से शुरु |
पंजाब नेश्नल बैंक | 9.60% से शुरु |
बैंक ऑफ बड़ौदा | 9.65% से शुरु |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया | 9.75% से शुरु |
कोटक महिंद्रा बैंक | 16% से शुरु |
बैंक ऑफ इंडिया | प्रोफाइल पर निर्भर |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | प्रोफाइल पर निर्भर |
इंडियन ओवरसीज बैंक | प्रोफाइल पर निर्भर |
IDBI बैंक | प्रोफाइल पर निर्भर |
HDFC बैंक | प्रोफाइल पर निर्भर |
इंडियन बैंक | प्रोफाइल पर निर्भर |
ICICI बैंक | प्रोफाइल पर निर्भर |
केनरा बैंक | प्रोफाइल पर निर्भर |