पैन या परमानेंट अकाउंट नंबर एक विशिष्ट कोड है जिसे भारत में आर्थिक लेनदेन करने वाले हर व्यक्ति को जारी किया जाता है। पैन का उपयोग व्यक्तियों और संगठनों द्वारा इनकम टैक्स रिटर्न भरने और 50,000 रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर करने के लिए इसकी ज़रूरत होती है। इसके साथ ही आप नए पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, अपने मौजूदा पैन कार्ड में अपडेट के लिए अनुरोध कर सकते हैं। इसके अलावा अपना पैन कार्ड खो जाने पर रीप्रिंट का विकल्प भी चुन सकते हैं। पैन कार्ड के स्टेटस को कैसे ट्रैक (PAN Card Status Track) करें और ऐसा करने के विभिन्न तरीकों के बारे में अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें।
UTI वेबसाइट पर पैन या कूपन नंबर द्वारा पैन कार्ड स्टेटस कैसे जानें
UTI PAN कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:
- UTI वेबसाइट https://www.trackpan.utiitsl.com/PANONLINE/#forward पर ट्रैकिंग पेज पर क्लिक करें
- अपना पैन एप्लीकेशन कूपन नंबर या पैन नंबर डालें
- जन्मतिथि, इंकोर्पोरेशन और कैप्चा कोड डालें और Submit पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको पैन कार्ड स्टेटस पता चल जाएगा।
नोट- पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद इसे मिलने में 15 कार्यदिवस का समय लगता है।
NSDL पोर्टल पर जाकर रसीद नंबर द्वारा पैन कार्ड स्टेटस कैसे जानें
15 डिजिट एकनॉलेजमेंट नंबर से NSDL (Protean) वेबसाइट पर जाकर अपना पैन कार्ड स्टेटस ट्रैक करने के लिए नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- इस लिंक https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html पर क्लिक कर NSDL वेबसाइट पर जाएं
- “Track PAN Status” पर क्लिक करें
- एप्लीकेशन सेक्शन से “PAN-New/Change Request” चुनें और15 डिजिट का रसीद नंबर दर्ज करें
- पैन कार्ड एप्लीकेशन का स्टेटेस वैरिफाई करने के लिए कैप्चा कोड डालें
- “Submit” बटन पर क्लिक करें और पैन कार्ड स्टेटस आपके सामने आ जाएगा।
ये भी पढ़ें: पैन कार्ड में जानकारी कैसे अपडेट करें?
बिना रसीद नंबर के NSDL वेबसाइट पर पैन कार्ड स्टेटस कैसे जानें
TIN-NSDL (अब Protean) ने आवेदकों के लिए पैन कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन जानने लिए कई तरीके दिए गए हैं। उपयोगकर्ता बिना रसीद नंबर के भी पैन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस जान सकते हैं। नीचे दिए गए तरीके का पालन करके कोई भी व्यक्ति अपने नाम और जन्मतिथि दर्ज कर के अपना पैन कार्ड का स्टेटस देख सकता है:
- टीआईएन-एनएसडीएल वेबसाइट “Track your PAN/TAN Application Status” पर जाएं
- “PAN – New/Change Request” पर क्लिक करें
- बिना रसीद नंबर के पैन कार्ड स्टेटस जानने के लिए Name सेक्शन को चुनें
- अपना उपनाम, पहला नाम, मध्य नाम और जन्मतिथि डालें
- इसके बाद स्टेटस जानने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक करें।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
नाम और जन्मतिथि द्वारा पैन कार्ड स्टेटस जानें
अब के समय में, ऐसा कोई तरीका नहीं है कि केवल नाम और जन्मतिथि दर्ज करके आप अपने पैन कार्ड का ट्रांजेक्शन स्टेटस या एप्लीकेशन स्टेट्स जान सकते हैं, हां लेकिन आप अपना नाम और जन्मतिथि डालकर पैन कार्ड डिटेल्स वैरिफाई कर सकते हैं। जिसका तरीका निम्नलिखित प्रकार है:
- इनकम टैक्स ई-डीलिंग की अधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं
- “Quick Links” सेक्शन में ‘Verify your PAN Details’ पर क्लिक करें
- अपना पैन नंबर, नाम और जन्म तिथि जानें और Continue पर क्लिक करें
- फिर मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज करें और “Validate” पर क्लिक करें
- एक नया पेज खुलेगा जिस पर दिखेगा कि “आपका पैन एक्टिव है और दी गई डिटेल्स पैन डेटाबेस से मैच करती है।”
कॉल करके अपना पैन कार्ड स्टेटस जानें
आप कॉल कर के भी अपना पैन कार्ड स्टेटस जान सकते हैं। ये पैन कार्ड स्टेटस जानने के सबसे आसान तरीकों में से एक है। इसके लिए TIN के कॉल सेंटर नंबर 020-27218080 पर कॉल करें। आपसे 15 अंको का एकनॉलेजमेंट नंबर माँगा जाएगा, वो दर्ज करें और अपना पैन कार्ड स्टेटस जानें।
ये भी पढ़ें: पैन कार्ड कस्टमर केयर नंबर
SMS द्वारा अपना पैन कार्ड स्टेटस जानें
आप केवल एक SMS कर के भी अपना पैन कार्ड स्टेटस जान सकते हैं। पैन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म या अपडेट फॉर्म जमा करने के 3 दिनों के बाद आप स्टेटस जान सकते हैं। इसके लिए “NSDLPAN” और उसके बाद 15 अंकों का एकनॉलेजमेंट नंबर लिखकर “57575″ पर SMS करें। आपको जल्द ही एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपके पैन कार्ड का स्टेटस दिया जाएगा।
ई-पैन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें
- ई-पैन (e-PAN) कार्ड आपके पैन कार्ड का इलेक्ट्रॉनिक डाउनलोड वर्जन है जिसे आप अपना पैन कार्ड आवेदन (नए और अपडेट पैन) पूरा करते ही पेमेंट करके तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके अलावा, आप पैन कार्ड अपडेट होने के एक महीने के भीतर तीन बार ई-पैन कार्ड मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। आपके ई-पैन जारी होने के एक महीने के बाद आपको 8.26 (टैक्स के साथ) रुपये का शुल्क देना होगा।।
- आप अपने ई- पैन कार्ड का स्टेटस TIN-NSDL (Protean) या UTIITSL वेबसाइट के माध्यम से चेक सकते हैं। ई-पैन का स्टेटस चेक करने के लिए आप ऊपर बताएं गए फिजिकल पैन कार्ड स्टेटस ट्रैक की प्रक्रिया अपना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- ई-पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?
आधार नंबर द्वारा इंस्टेंट पैन कार्ड स्टेटस कैसे जानें
इंस्टेंट ई-पैन कार्ड (Instant e-PAN Card) एक डिजिटल पैन कार्ड है जिसे इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट के माध्यम से तुरंत और बिना किसी शुल्क के प्राप्त किया जा सकता है। हालाँकि, आप ई-पैन का लाभ तभी उठा सकते हैं जब ये आपका पहला पैन कार्ड हो, सही आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर हो।
यदि आपने इनकम टैक्स वेबसाइट के माध्यम से ई-पैन के लिए आवेदन किया है, तो आप आधार नंबर द्वारा अपना पैन कार्ड स्टेटस जानने के लिए नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:
- इनकम टैक्स ई-फाइलिंग की वेबसाइट पर इंस्टेंट ई-पैन पर क्लिक करें या फिर दिए गए लिंक https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/instant-e-pan/checkStatusDownloadEpan पर जाएं
- Check Status/ Download PAN ऑप्शन पर जाएं और “Continue” बटन पर क्लिक करें
- अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें
- मोबाइल नबंर पर प्राप्त OTP दर्ज करें और “Continue” पर क्लिक करें
- आपके पैन कार्ड का स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा।
नोट: ओटीपी ऑथेंटिकेशन के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
ये भी पढ़ें: पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें?
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
पैन कार्ड पेमेंट स्टेटस
जो आवेदक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पैन कार्ड के लिए पेमेंट करते है वो नीचे दिए गए तरीकों को अपनाकर पैन कार्ड पेमेंट स्टेटस को चेक कर सकते है:
स्टेप 1: https://www.protean-tinpan.com/ पर जाएं
स्टेप 2: “Services” टैब में “PAN” चुनें
स्टेप 3: “Know Status of Your Credit Card / debit card / net banking transaction for online application” पर क्लिक करें
स्टेप 4: ट्रांसक्शन नंबर भरें जो आपको “Payment through Credit card/Debit card/Net banking” स्क्रीन या 15-अंको वाली संख्या पर दिखाई दे रही है
स्टेप 5: आवेदक का नाम और डेट ऑफ बर्थ/ डेट ऑफ इंकॉर्पोरेशन/डेट ऑफ एग्रीमेंट/डेट ऑफ पार्टनरशिप आदि जमा करें
स्टेप 6: स्क्रीन पर पैन कार्ड पेमेंट स्टेटस देखने के लिए “Show Status” पर क्लिक करें
आधार कार्ड का पैन कार्ड से लिंक स्टेटस कैसे चेक करें
स्टेप1: ई-फाइलिंग इनकम टैक्स पेज पर जाएं
स्टेप 2: “Link Aadhaar Status” के अंदर “Quick Links” चुनें
स्टेप 3: अपना पैन और आधार नंबर डालें
स्टेप 4: स्क्रीन पर अपना आधार-पैन लिंक स्टेटस देखने के लिए ‘View Link Aadhaar Status” पर क्लिक करें
पैन कार्ड NSDL प्रोटीन हेल्पलाइन
- आप NSDL (अब प्रोटीन) से उनके हेल्पलाइन नंबर (020) 272 18080 पर संपर्क कर सकते हैं।
- आप info@nsdl.co.in पर एक ईमेल भी भेज सकते हैं।
NSDL प्रोटीन हेल्पलाइन आपको NSDL पैन कार्ड के स्टेटस और पूछे गए सवालों के उत्तर देने में मदद कर सकती है।
पैन कार्ड UTIITSL हेल्पलाइन
आप पैन कार्ड और UTIITSL पैन कार्ड स्टेटस से संबंधित अपने प्रश्नों के उत्तर पाने के लिए UTIITSL हेल्पलाइन का उपयोग कर सकते हैं:
कांटेक्ट नंबर: +91 33 40802999, 033 40802999
ईमेल: utiitsl.gsd@utiitsl.com
समय: सुबह 9:00 बजे से रात 8:00 बजे तक
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
संबंधित सवाल (FAQs)
प्र. क्या मैं अपना पैन कार्ड डिलीवरी एड्रेस बदल सकता हूँ?
उत्तर. हां, आप अपना पैन कार्ड डिलीवरी एड्रेस बदल सकते हैं। टिन-एनडीएसएल या यूटीआईआईटीएसएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और पैन में अपडेट/बदलाव के लिए आवेदन करें।
प्र. यदि मेरा पैन कार्ड भेजे जाने के बाद भी अभी तक मेरे डिलीवरी एड्रेस पर नहीं पहुंचा है तो मैं क्या कर सकता हूं?
उत्तर. आवेदन जमा होने के बाद पैन कार्ड को आपके डिलीवरी एड्रेस पर पहुंचने में आमतौर पर 15-20 दिन लगते हैं, जिसमें आपके पैन कार्ड को भेजने का समय भी शामिल होता है। आप एक्नॉलेजमेंट नंबर का उपयोग करके अपने पैन का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
प्र. इनकम टैक्स ऑफिस में आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की प्रक्रिया के लिए पैन कार्ड भेजने में कितने दिन लगेंगे?
उत्तर. आपके पैन कार्ड के आवेदन प्राप्त करने और भेजने में आमतौर पर लगभग 2 सप्ताह लगते हैं ।
प्र. स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग स्टेटस को कैसे चेक करें ?
उत्तर. स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग पोर्टल पर जाएं और कंसाइनमेंट नंबर दर्ज करें और “ट्रैक” ऑप्शन पर क्लिक करें। आप SMS के जरिए भी स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं। स्टेटस ट्रैक करने के लिए बस ‘POST Track <13 digit article number>’ टाइप करें और इसे 166 या 51969 पर भेजें।
प्र. भारत स्पीड पोस्ट में कंसाइनमेंट नंबर क्या है?
उत्तर. जब आप स्पीड पोस्ट के लिए पार्सल जमा करते हैं, तो आपके पार्सल के लिए 13 अंकों की संख्या दी जाती है। इस अल्फ़ान्यूमेरिक कोड को कंसाइनमेंट नंबर के रूप में जाना जाता है।
प्र. स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नंबर का फॉर्मेट क्या है?
उत्तर.
इंडिया पोस्ट सर्विस | ट्रैकिंग नंबर फॉर्मेट | अंकों की संख्या |
स्पीड पोस्ट (EMS) डोमेस्टिक | EE987654321IN | 13 |
EMS /इंटरनेशनल स्पीड पोस्ट | EE987654321XX | 13 |
इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर (eMO) | 000000000000000000 | 18 |
रजिस्टर पोस्ट डाक | RX987654321IN | 13 |
एक्सप्रेस पार्सल पोस्ट | XX000000000XX | 13 |
प्र. इंडिया स्पीड पोस्ट में कंसाइनमेंट नंबर क्या होता है?
उत्तर.जब आप स्पीड पोस्ट के लिए पार्सल जमा करते हैं, तो आपके पार्सल के लिए 13 अंकों की संख्या दी की जाती है। इस अल्फ़ान्यूमेरिक कोड को ही कंसाइनमेंट नंबर के रूप में जाना जाता है।
प्र. क्या मैं NSDL की जगह UTIITSL से पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकता हूं?
उत्तर. आप पैन कार्ड का स्टेटस उसी प्लेटफॉर्म से चेक करते हैं जहां से आपने पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया हो। मान लें किसी व्यक्ति ने पैन कार्ड अपडेट NSDL पोर्टल से किया है तो वह UTIITSL से स्टेटस चेक नहीं कर सकता है। और इसी तरह UTIITSL से पैन अपडेट करने वाला NSDL से पैन स्टेटस ट्रैक नहीं कर सकता है।
प्र. पैन कार्ड एकनॉलेजमेंट नंबर क्या होता है?
उत्तर. जब एक आवेदक सफलतापूर्वक अपना पैन कार्ड आवेदन जमा कर लेता है तो उसे 15 अंकों का एक यूनिक कोड मिलता है। इस नंबर को ही पैन कार्ड एकनॉलेजमेंट नंबर कहा जाता है। इस नंबर का इस्तेमाल पैन कार्ड स्टेटस ट्रैक करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा इस एकनॉलेजमेंट नंबर से पैन आवेदन करने के 1 माह बाद ई-पैन डाउनलोड कर सकते हैं।
प्र. क्या मैं पैन नंबर से पैन कार्ड स्टेटस चेक (PAN Card Status Check) कर सकता हूं?
उत्तर. हां, पैन कार्ड नंबर से भी पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने का ऑप्शन है।