पैन कार्ड अप्लाई करने के 15 दिनों के अंदर आपको पैन कार्ड मिल सकता है। आप अपने पैन कार्ड का डिलीवरी स्टेटस ऑनलाइन जान सकते हैं (Online Check PAN Card Delivery Status), चाहे वो नया पैन कार्ड हो या रीप्रिंट के लिए हो। इस लेख में इसकी पूरी जानकारी दी गई है।
स्पीड पोस्ट द्वारा पैन कार्ड डिलीवरी स्टेटस कैसे जानें
जब आपका पैन कार्ड बन जाता है या रीप्रिंट होता है, तो ये एप्लीकेशन फॉर्म में दिए गए पते पर भेजा जाता है। आप UTIISL या NSDL पर पैन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं। पैन कार्ड डिलीवरी स्टेटस चेक (Check PAN Card Delivery Status) करने का तरीका निम्नलिखित है:
- लिंक पर जाएं. UTIITSL PAN Card Status Tracking Portal
- कन्साइनमेंट नंबर और सिक्योरिटी कोड डालें
- अब “Search” बटन पर क्लिक करें
- पैन डिलीवरी स्टेटस आपके सामने आ जाएगा।
UTIITSL पोर्टल द्वारा पैन कार्ड डिलीवरी स्टेटस कैसे जानें
सभी आवेदक जिन्होंने पैन कार्ड आवेदन ऑनलाइन UTIITSL द्वारा किया है वो इसका प्रयोग डिलीवरी स्टेटस जानने के लिए भी कर सकते हैं। जिन्होंने UTIITSL द्वारा आवेदन नहीं किया है वो इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते हैं| UTIITSL द्वारा पैन स्टेटस/ जानने का तरीका निम्नलिखित है:
- इंडिया पोस्ट के कन्साइनमेंट ट्रैकिंग पोर्टल पर जाएं
- ‘एप्लीकेशन कूपन नंबर’ या पैन नंबर डालें
- सेक्योरिटी कोड डालकर सबमिट पर क्लिक करें
- स्टेटस आपके सामने आ जाएगा।
ये भी पढ़ें: पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें?
NSDL पोर्टल द्वारा पैन डिलीवरी स्टेटस जानें
सभी आवेदक जिन्होंने पैन कार्ड आवेदन ऑनलाइन TIN-NSDL द्वारा किया है वो इसका प्रयोग डिलीवरी स्टेटस जानने के लिए भी कर सकते हैं। TIN-NSDL द्वारा स्टेटस जानने का तरीका निम्नलिखित है:
एनएसडीएल पोर्टल पर स्टेटस जानने के दो तरीके हैं:
रसीद नंबर के आधार पर स्टेटस जानें:
- लिंक पर जाएं. https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html
- “Application Type” सेक्शन में “PAN-New/Change Request” को चुनें
- इसके बाद रसीद नंबर और सेक्योरिटी कोड डालें
- अब Submit” बटन पर क्लिक करें।
नाम और जन्मतिथि के आधार पर स्टेटस जानें:
- लिंक पर जाएं. TIN-NSDL’s PAN Card Tracking Portal
- अपना नाम (पहला, मध्य और उपनाम) या कंपनी का नाम डालें
- इसके बाद जन्मतिथि (व्यक्ति के लिए) या इनकार्पोरेशन तारिख (कंपनी के लिए) डालें
- अब सेक्योरिटी कोड डालें और Submit” बटन पर क्लिक करें।
संबंधित सवाल (FAQs)
प्रश्न. क्या मैं अपना पैन कार्ड डिलीवरी का पता बदल सकता हूँ?
उत्तर: हाँ, आप अपना पैन कार्ड डिलीवरी का पता बदल सकते हैं। NSDL की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, और ‘Apply for correction/change in PAN’ पर क्लिक करें।
प्रश्न. अगर मेरा पैन कार्ड बन जाने के बाद भी अभी तक मेरे घर पर डिलीवर नहीं हुआ है, तो मुझे क्या करना चाहिए?
उत्तर: आमतौर पैन कार्ड को डिलीवर होने में, 15-20 दिन लगते हैं। आप एकनॉलेजमेंट नंबर का उपयोग करके अपने पैन कार्ड का डिलीवरी स्टेटस जान सकते हैं।
प्रश्न. स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग स्टेटस कैसे चेक करें?
उत्तर: स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग पोर्टल पर जाएं और कन्साइनमेंट नंबर डालकर करके “Track”पर क्लिक करें। आप SMS से भी ट्रैकिंग स्त्तौस जान सकते हैं, ‘POST Track <13 डिजिट का आर्टिकल नंबर>’ लिखकर 166 या 51969 पर SMS कर दें।
प्रश्न. इंडिया स्पीड पोस्ट में कन्साइनमेंट नंबर क्या होता है?
उत्तर: आप जब स्पीड पोस्ट में पार्सल जमा करते हैं, तो आपको 13 डिजिट का नंबर दिया जाता है, वही कन्साइनमेंट नंबर होता है।