टेक्नोलॉजी ने उत्पाद और सेवाएं प्रदान करने में लगने वाले समय को कम किया है। इस वजह से लोगों में तुरंत सेवाएं प्राप्त करने की इच्छा बढ़ती जा रही है। बैंकिंग के क्षेत्र में भी बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए बैंक/NBFCs अपने प्रोडक्ट्स को अलग दिखाने के लिए विभिन्न तरीके आज़माते हैं। वे कस्टमर्स को लुभाने के लिए तरह-तरह की बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते हैं। अधिकांश बैंक भी कम से कम समय में कस्टमर्स की मांग को पूरा करने की आवश्यकता को समझने लगे हैं। डेटा की आसान उपलब्धता और प्री-वेरिफाइड जानकारी के आधार पर कम समय में पर्सनल लोन अप्रूव किए जा रहे हैं।
पर्सनल लोन ऑफर
HDFC Bank
Up to ₹40L
10.85% - 24%
Upto 6 Years
₹6,500
Axis Bank
Up to ₹10L
11.1% - 22%
Upto 5 Years
Upto 2%
Kotak Mahindra Bank
Up to ₹35L
10.99% - 16.9%
Upto 6 Years
Upto 5%
IDFC FIRST Bank
Up to ₹10L
10.99% - 23.99%
Upto 5 Years
Upto 2%
ICICI Bank
Up to ₹50L
10.85% - 16.65%
1-6 Years
Upto 2%
*ये ऑफर्स सिलेक्टेड कस्टमर्स के लिए हैं।
10 सेकंड में पर्सनल लोन
हाल ही में, बैंक क्विक पर्सनल लोन जैसी सुविधाएं लेकर आए हैं जो कि बैंक के मौजूदा अकाउंट होल्डर्स को प्रदान किया जाता है। इस तरह के लोन आवेदन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाने के बाद तुंरत आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है। उदाहरण के लिए- HDFC बैंक द्वारा प्रदान किया जाने वाला 10 सेकंड पर्सनल लोन। बैंकों का दावा है कि वे न केवल लोन को तुरंत अप्रूव करेंगे, बल्कि बिना किसी देरी के आवेदक के अकाउंट में राशि भी जमा कर दी जाएगी। ऐसे लोन इमरजेंसी के समय काफी मददगार साबित होते हैं।
भले ही इस तरह के लोन के लिए आवेदन करना बेहद ही आसान है, लेकिन हमेशा यह सलाह दी जाती है कि लोन के लिए आवेदन करने से पहले एक भुगतान योजना ज़रूर तैयार करें। आमतौर पर यह लोन कस्मटर की पर्सनल फाइनेंशियल प्रोफ़ाइल, उनकी पेमेंट हिस्ट्री और सिबिल स्कोर के आधार पर पेश किए जाते हैं। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो लोन के अप्रूव होने की संभावना अधिक होती है।
ये भी पढ़ें: 5 लाख रु. तक का पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?
10 सेकंड में पर्सनल लोन लेने का तरीका
कई बैंक अपने मौजूदा कस्टमर्स को प्री-अप्रूव्ड लोन प्रदान करते हैं। ऐसे लोन आवेदन के बाद अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। चुंकि बैंकों के पास अपने कस्टमर्स की डिटेल्स पहले से ही मौजूद होती हैं इसलिए लोन के आवेदन के दौरान ज़्यादा दस्तावेज़ों की ज़रूरत नहीं होती। आमतौर पर इस तरह के लोन के आवेदन से लेकर राशि अकाउंट में जमा होने तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। ऐसे में अगर जानकारी में एक छोटी-सी भी गलती होती है तो पूरी लोन प्रक्रिया और उसके डिसबर्सल में देरी हो सकती है। वहीं अगर कस्टमर द्वारा दर्ज की गई जानकारी ठीक होती है तो बैंक प्रोसेसिंग फीस व अन्य फीस की कटौती के बाद पैसा तुरंत कस्टमर के अकाउंट में जमा हो कर देता है।
लोन के लिए ऑफलाइन भी आवेदन किया जा सकता है। ऑफलाइन प्रक्रिया में बैंक में जाकर फॉर्म जमा करना पड़ता है जिसके बाद बैंक आपकी सभी जानकारी वेरिफाई करने के बाद लोन प्रदान करता है। हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया में काफी लंबा समय लग जाता है। ऑनलाइन क्विक कैश लोन के मामले में प्रक्रिया आसान और तेज़ होती है। केवाईसी दस्तावेज़ों को चेक करने के लिए बैंक आधार लिंकिंग का इस्तेमाल करते हैं जिससे लोन प्रोसेसिंग में लगने वाला समय काफी कम हो जाता है। ये लोन आमतौर पर नेट बैंकिंग के माध्यम से चौबीसों घंटे उपलब्ध होते हैं।
इंस्टेंट कैश लोन ऑनलाइन प्रदान किए जाते हैं और मुख्यत: पेपरलेस होते हैं। कस्टमर को इस तरह के लोन के आवेदन के लिए मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में लॉगिन करना होता है। यह लोन विशेष रूप से मेडिकल इमरजेंसी जैसे आकस्मिक आवश्यकताओं के मामले में उपयोगी हैं। क्योंकि इसके लिए कस्टमर्स को लोन के डिसबर्सल के लिए लंबे समय तक इंतज़ार नहीं करना पड़ता। पैसों की तत्काल ज़रूरत होने पर आप एक क्लिक पर आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
इंस्टेंट लोन की कमियां
इंस्टेंट पर्सनल लोन की खूबियों की वजह से इसकी कमियों को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता। इंस्टेंट पर्सनल लोन के ऑफर्स को देखकर आप लोन लेने के लिए प्रेरित हो सकते हैं, भले ही आपको लोन की आवश्यकता न हो। इस तरह एक गलत कदम और आप बड़े कर्ज के दलदल में फंस सकते हैं। इसलिए अपने फैसला समझदारी से लें। लोन लेने से पहले ये ज़रूर तय करें कि क्या सच में आपको लोन की ज़रूरत है या नहीं। साथ ही लोन लेने से पहले सर्विस फीस और किसी भी तरह की छिपी हुई फीस का पता ज़रूर लगा लें।
आपको कैसे मिलेगा फायदा
इस कमी के बावजूद इंस्टेंट पर्सनल लोन के कई फायदें हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि लोन राशि तुरंत अकाउंट में जमा कर दी जाती है। इसके साथ ही इस लोन राशि का इस्तेमाल आप बिना किसी प्रतिबंध के किसी भी उद्देश्य के लिए कर सकते हैं। लेकिन लोन के लिए आवेदन करने से पहले लोन से जुड़े नियम और शर्तों को ज़रूर पढ़ लें।
संबंधित प्रश्न (FAQs)
कौन-सा बैंक तुरंत पर्सनल लोन देता है?
यस बैंक, ICICI बैंक व एक्सिस बैंक जैसे कई बैंक इंस्टेंट पर्सनल लोन ऑफ़र करते हैं। इसके अलावा HDFC बैंक अपने प्री-अप्रूव्ड कस्टमर्स को व्यक्तिगत ऋण के आवेदन के 10 सेकंड के भीतर लोन राशि अकाउंट में जमा करने का दावा करता है।
मुझे तुरंत लोन कैसे मिल सकता है?
भारत में कई बैंक/NBFC अपने मौजूदा कस्टमर्स को उनकी क्रेडिट प्रोफाइल यानी उनके इनकम, क्रेडिट स्कोर आदि के आधार पर इंस्टेंट पर्सनल लोन ऑफर करते हैं। इन ऑफर्स के बारे में आप अपनी नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि ज़रिए जान सकते हैं और उनके लिए आवेदक कर सकते हैं। इंस्टेंट पर्सनल लोन के अप्रूव होने के तुरंत बाद राशि आपके अकाउंट में जमा कर दी जाएगी।
मुझे तुरंत 50,000 रु. का पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?
50,000 का लोन लेने के लिए आप संबंधित बैंक और NBFC की वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर उसके नज़दीकी ब्रांच जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, ऐसे कई इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप हैं जिनके प्लेटफॉर्म में जाकर आप ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा, आप पैसाबाज़ार जैसे फाइनेंशियल मार्केटप्लेस में जाकर भी प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर्स चेक कर सकते हैं।