पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस (Personal Loan Processing Fees) लोन राशि के 0.5% से 4% तक हो सकती है। कुछ बैंक/NBFCs स्पेशल फेस्टिव ऑफर के दौरान प्रोसेसिंग फीस माफ कर देते हैं। वहीं PSU बैंक में प्राइवेट सेक्टर के बैंकों की तुलना में कम प्रोसेसिंग फीस ली जाती है। तो आइए जानते हैं भारत के टॉप बैंकों द्वारा पर्सनल लोन पर कितनी प्रोसेसिंग फीस ली जाती है–
भारत के टॉप बैंकों द्वारा ली जाने वाली प्रोसेसिंग फीस
बैंक/NBFC | प्रोसेसिंग फीस (लोन राशि का %) |
HDFC बैंक | ₹4,999 तक |
टाटा कैपिटल | ₹101 |
ICICI बैंक | लोन राशि का 2.50% तक |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया | लोन राशि का 1.50% (न्यूनतम ₹1,000 और अधिकतम ₹15,000) |
एक्सिस बैंक | लोन राशि का 2% तक |
कोटक महिंद्रा बैंक | लोन राशि का 3% तक |
IDFC फर्स्ट बैंक | लोन राशि का 2% तक |
इंडसइंड बैंक | लोन राशि का 3.5% तक |
नोट: ब्याज दरें 28 अगस्त 2024 को अपडेट की गई है।
यह भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की पूरी लिस्ट
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
पर्सनल लोन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फीस व शुल्क
-
प्रोसेसिंग फीस
प्रोसेसिंग फीस प्रत्येक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर लगने वाली कुल लागत होती है। ये मुख्यत: लोन एप्लीकेशन के प्रोसेस होने के दौरान लगने वाली प्रशासनिक लागत को कवर करने के लिए ली जाती है। प्रोसेसिंग फीस लोन राशि के 4% तक हो सकती है। । हालांकि, कुछ बैंक/NBFC ने प्रोसेसिंग फीस की सीमा तय कर रखी है, जिससे लोन राशि चाहे कितनी भी हो इसी निश्चित सीमा के अंतर्गत प्रोसेसिंग फीस ली जाती है।
-
प्रीपेमेंट चार्ज़ेस
बैंकों/NBFC द्वारा प्री–पेमेंट चार्ज तब लिया जाता है, जब आप लोन की EMI के अलावा कुछ अतिरिक्त पैसे भी बैंक को देते हैं ताकि आपके लोन का भुगतान जल्दी हो जाए। हालांकि, RBI ने बैंक/NBFCs द्वारा फ्लोटिंग ब्याज दरों पर दिए गए पर्सनल लोन पर प्री–पेमेंट फीस लगाने से पाबंदी लगा दी है।
-
फोरक्लोज़र फीस
अगर लोन लेने वाला व्यक्ति लोन की अवधि पूरी होने से पहले एक बार में ही बकाया लोन राशि का भुगतान कर लोन अकाउंट बंद कर देता है तो उसे फोरक्लोज़र फीस देनी होती है शुल्क लिया जाता है। कुछ बैंक निर्धारित EMI का भुगतान करने पर ही लोन अकाउंट के फोरक्लोज़र की अनुमति देते हैं। प्री–पेमेंट चार्ज़ेंस की तरह ही RBI ने फ्लोटिंग ब्याज दरों पर फोरक्लोज़र शुल्क लगाने पर पाबंदी लगा दी है।
बिना कुछ गिरवी रखे, आसानी से प्राप्त करें पर्सनल लोन! अप्लाई करें
-
लोन कैंसिलेशन चार्ज़ेस
कई बार ऐसा होता है कि आवेदक लोन के अप्रूव होने या डिसबर्सल के बाद लोन को कैंसिल कर देते हैं। लोन को कैंसिल करने पर कई बैंक/NBFC इस पर लोन कैंसिलेशन शुल्क लेते हैं। ये शुल्क अलग–अलग बैंकों/NBFC के लिए अलग–अलग हो सकता है। आमतौर पर बैंकों द्वारा 1,000 रु. का लोन कैंसिलेशन शुल्क लिया जाता है।
-
चेक डिसओनर चार्ज़ेस
पर्सनल लोन लेने वाले व्यक्ति के द्वारा जमा किए गए चेक के बाउंस होने पर उससे एक निश्चित राशि ली जाती है। यह राशि प्रति चेक के बाउंस होने पर 450 रु. तक हो सकती है, जो अलग–अलग बैंक/NBFC के लिए भिन्न हो सकती है। कुछ बैंक/NBFC बार–बार चेक बाउंस होने पर उच्च चेक डिसओनर शुल्क ले सकते हैं।