बंधन बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर
यदि आपके पास बंधन बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले पर्सनल लोन या किसी अन्य लोन के बारे में कोई सवाल हैं, तो आप कस्टमर केयर नंबर 1800-258-8181 पर कॉल कर सकते हैं। कस्टमर केयर नंबर सप्ताह के सभी दिन 24×7 उपलब्ध है।
बैंकिंग सपोर्ट नंबर:
बंधन बैंक के किसी भी ऑफर के बारे में अगर आपके कोई सवाल हैं तो आप उनके नंबर 033-6633-3333 पर कॉल कर सकते हैं।
हेड ऑफिस नंबर:
बंधन बैंक का हेड ऑफिस कोलकाता में है। यदि आप हेड ऑफिस में किसी प्रतिनिधि से बात करना चाहते हैं, तो 033-6609-0909 पर सोमवार से शनिवार तक सुबह 9:00 बजे से शाम 6 बजे तक कॉल कर सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक की छुट्टी होती है।
ये भी पढ़ें: पेंशनधारक पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं
बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी ज़रूरत के लिए बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें! अप्लाई करें
बंधन बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर ईमेल
यदि आप बैंक के कस्टमर केयर एग्जीक्युटिव को ईमेल भेजना चाहते हैं, तो आप उनके कस्टमर केयर ईमेल आईडी का उपयोग करके ऐसा कर सकते हैं। बंधन बैंक की ईमेल आईडी है, customercare@bandhanbank.com। कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाब देंगे।
बंधन बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर का पता
आप बंधन बैंक के नीचे दिए गए पते पर लेटर लिखकर भी भेज सकते हैं।
डीएन 32, सेक्टर V,
साल्ट लेक सिटी,
कोलकाता 700 091
ये भी पढ़ें: जानें क्या है पर्सनल लोन बैलेंस ट्रान्सफर और उसके लाभ
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
बंधन बैंक शिकायत निवारण
यदि आपको बैंक की सर्विस से संबंधित कोई शिकायत है, तो आप getintouch@bandhanbank.com पर ईमेल भेजकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। बैंक के अधिकारी आपकी समस्या का समाधान करने का हर संभव प्रयास करेंगे। यदि आप उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हैं, तो आप ऊपर बताए गए उनके हेड ऑफिस के नंबर पर कॉल कर सकती हैं। यदि आपकी शिकायत का समाधान अभी भी नहीं हुआ है, तो आप बैंकिंग लोकपाल से संपर्क कर सकती हैं। बैंकिंग लोकपाल की जानकारी आरबीआई की वेबसाइट पर दी गई है।
बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें, विदेश में पढ़ाई करने का सपना पूरा करें। अप्लाई करें
बंधन बैंक की शाखायें
आप बंधन बैंक की वेबसाइट पर अपने राज्य, शहर और कस्बे की जानकारी दर्ज कर नज़दीकी शाखा का पता लगा सकते हैं। यदि आपको ब्रांच की जानकारी और पते के बारे में कोई जानकारी चाहिए तो info@bandhanbank.com पर ई-मेल कर सकते हैं।
प्रमुख शहरों में ब्रांच के पते और उनके फोन नंबर नीचे दिए गए हैं:
अहमदाबाद | थर्ड आई, शॉप नं. 3& 4, सी.जी. रोड, सीजी स्क्वेयर मॉल के पास, पंचावती क्रॉस रोड, गुजरात, 380006 | 1800 258 8181 |
बेंगलुरू | 25,राम प्लाज़ा, CMH रोड, P.O., इंदिरानगर, बीर रामंगला, सेकंड स्टेज, बेंगलुरू | 1800 258 8181 |
चेन्नई | 40, साउथ वेस्ट बोग रोड, टी नगर, चेन्नई, तमिलनाडु, 600017 | 1800 258 8181 |
दिल्ली | 80, डिफेंस एन्क्लेव, विकास मार्ग, नई दिल्ली -110092 | 1800 258 8181 |
मुंबई | ग्राउंट फ्लोर, मधुकुंज बिल्डिंग, एसजी रोड, p o प्रभादेवी, मुंबई, महाराष्ट्र- 400025 | 1800 258 8181 |
कोलकाता | ग्राउंड एंड फर्स्ट फ्लोर, 9A, Ballyguge सर्कुलर रोड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल -700019 | 033-66333333,1800 258 8181 |
फीडबैक
यदि बंधन बैंक द्वारा ऑफर किए जाने वाले प्रोडक्ट और सर्विस के संबंध में आपके पास कोई फीडबैक या कोई सुझाव हैं तो आप customercare@bandhanbank.com पर ईमेल भेज सकते हैं।
ये भी पढ़ें: कम क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन
कृपया ध्यान दें: बंधन बैंक पैसाबाज़ार का पार्टनर नहीं है। ऑफर केवल पार्टनर बैंकों/एनबीएफसी की ओर से मिलेंगे।