बैंक ऑफ बड़ौदा मैरिज लोन |
|
ब्याज दरें | 11.10% प्रति वर्ष से शुरू |
लोन राशि | ₹20 लाख तक |
भुगतान अवधि | 7 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस |
|
नोट: 20 जून 2024 को निर्धारित ब्याज दरें
बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी ज़रूरत के लिए बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें! यहां क्लिक कर अप्लाई करें
ये भी पढ़ें: नौकरीपेशा कर्मचारी पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करें
बैंक ऑफ बड़ौदा मैरिज लोन की ब्याज दरें
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन की ब्याज दरें 11.10% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा मैरिज लोन की ब्याज दरें आवेदकों के सिबिल स्कोर, बिज़नेस प्रोफ़ाइल और नियोक्ता/ कंपनी की प्रोफ़ाइल जैसे कारकों पर निर्भर करती हैं।
ग्राहक के प्रकार | फ्लोटिंग ब्याज दर (प्रति वर्ष) | फिक्स्ड ब्याज दर (प्रति वर्ष) |
कैटेगरी A: (प्राइवेट/पब्लिक कर्मचारी, ट्रस्ट, LLP, इंश्योरेंस एजेंट, गैर- नौकरीपेशा प्रोफेशनल और बिज़नेसपर्सन) जिनका किसी अन्य बैंक में अकाउंट है | 15.15% से 18.75% | 14.80% से 18.10% |
कैटेगरी B: (प्राइवेट/पब्लिक कर्मचारी, ट्रस्ट, LLP, इंश्योरेंस एजेंट, गैर- नौकरीपेशा प्रोफेशनल और बिज़नेसपर्सन) जिनका बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट है | 13.15% से 16.75% | 12.85% से 15.10% |
कैटेगरी C: सिल्वर : Employees of केंद्र/ राज्य सरकार/ पीएसयू / स्वायत्त निकाय/ लिस्टेड पब्लिक लिमिटेड कंपनी जिनकी एक्सटर्नल रेटिंग “A” और उससे अधिक है / जॉइंट सेक्टर अंडरटेकिंग & राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के शैक्षणिक संस्थान के कर्मचारी जिनका किसी अन्य बैंक में सैलरी अकाउंट है | 12.40% से 16.75% | 11.80% से 14.15% |
गोल्ड: टारेगट कस्टमर जिनके बारे में सिल्वर कैटेगरी में बताया गया है। हालांकि, बैंक में सैलरी अकाउंट होना चाहिए | 11.90% से 16.75% | 11.30% से 14.15% |
सरकारी कर्मचारी / रक्षा कर्मचारी जिनका बैंक ऑफ बड़ौदा में सैलरी अकाउंट है, स्कीम कोड SB 182 & 186 के तहत | 11.40% से 11.90% | 11.10% से 11.55% |
लोन प्रोडक्ट | ब्याज दर (प्रति वर्ष) |
पेंशनर के लिए बड़ौदा लोन | 12.15% 12.65% |
प्री- अप्रूव्ड पर्सनल लोन | 12.90% – 16.40% |
बड़ौदा डिजिटल पर्सनल लोन | 12.90% – 18.25% |
*ब्याज दरें 20 जून 2024 को अपडेट की गई हैं।
नोट: डिजिटल मोड के ज़रिए अप्लाई करने पर पर्सनल लोन पर 0.5% तक की अतिरिक्त रियायत ऑफर की जाती है।
*ध्यान दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन की ब्याज दरें आवेदकों के CIBIL स्कोर से जुड़ी होती हैं।
ये भी पढ़ें: सभी बैंकों की पर्सनल लोन ब्याज दरें
अपने घर के रेनोवेशन के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। क्लिक कर अप्लाई करें
बैंक ऑफ बड़ौदा मैरिज लोन- प्रोसेसिंग फीस व शुल्क
बैंक ऑफ बड़ौदा अपनी सभी पर्सनल लोन योजनाओं पर कोई प्रीपेमेंट या फोरक्लोज़र फीस नहीं लेता है। बैंक ऑफ बड़ौदा से शादी के लिए पर्सनल लोन लेने की फीस/ शुल्क इस प्रकार हैं:
प्रोसेसिंग फीस | 2% (₹ 1,000-10,000)+जीएसटी
जिन सरकारी कर्मचारियों का बैंक ऑफ बड़ौदा में सैलरी अकाउंट है- शून्य |
पीनल इंटरेस्ट | बकाया लोन राशि की 2% |
फोरक्लोज़र फीस | शून्य |
प्रीक्लोज़र फीस | शून्य |
बैंक ऑफ बड़ौदा मैरिज लोन प्राप्त करने के लिए योग्यता शर्तें
जो लोग बैंक ऑफ बड़ौदा से मैरिज लोन प्राप्त करना चाहते हैं, वे अपने शादी संबंधी खर्चों को पूरा करने के लिए इसकी पर्सनल लोन योजना का विकल्प चुन सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन का लाभ उठाने वाले लोन आवेदकों के लिए निर्धारित पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें इस प्रकार हैं:
- न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
- अधिकतम आयु – 60 वर्ष (नौकरीपेशा के लिए) और 65 वर्ष (गैर-नौकरीपेशा के लिए)
- सरकारी निकायों/ प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारी जिन्होंने कम से कम 1 साल तक काम किया हो
- प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, प्रोपराइटरशिप फर्म, ट्रस्ट और पार्टनरशिप फर्म के कर्मचारी जो कम से कम 1 साल से नौकरी कर रहे हों
- बीमा एजेंट जो कम से कम 2 साल से इस बिज़नेस में हों
- गैर- नौकरीपेशा बिज़नेसमैन जिनका बिज़नेस कम से कम 1 साल से चल रहा हो
- गैर-नौकरीपेशा पेशेवर जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, कंपनी सचिव, आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिजाइनर आदि, जो अपने प्रोफेशन में कम से कम 1 साल से हों, एनआरआई/पीआईओ और स्टाफ के सदस्य इस लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।
इसके अलावा, बैंक ऑफ बड़ौदा अन्य बैंक/ लोन संस्थानों की तरह ही पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए उनकी योग्यता को निर्धारित करने के लिए मैरिज लोन आवेदकों के सिबिल स्कोर पर भी विचार कर सकता है। आवेदक जिनका सिबिल स्कोर कम है या ज़ीरो है, वे पैसाबाज़ार स्टेप अप क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सकते हैं। यह क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड है जिसे पैसाबाज़ार.कॉम द्वारा आवेदकों के सिबिल स्कोर को सुधारने के लिए एसबीएम बैंक की एफडी के बदले जारी किया जाता है। आवेदक जिन्होंने अपने सिबिल स्कोर में सुधार कर लिया है, उनके पास बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन का लाभ उठाने का अच्छा मौका है। बता दें कि जो लोग शादी के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेने की योजना बना रहे हैं, वे अपनी भुगतान क्षमता के आधार पर ईएमआई और लोन अवधि तय करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: इंडियन बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें
अपने घर के रेनोवेशन के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। क्लिक कर अप्लाई करें
बैंक ऑफ बड़ौदा मैरिज लोन प्राप्त करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज
पहचान प्रमाण
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- कंपनी/ संस्थान द्वारा जारी एंप्लॉयी आईडी,
- ICFAI, ICAI, ICWA जैसे पेशेवर निकायों द्वारा जारी प्रैक्टिस सर्टिफिकेट और फोटो के साथ आईडी डॉक्युमेंट।
निवास का प्रमाण (कोई एक)
- वैध पासपोर्ट
- वोटर आई कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पोस्टपेड यूटिलिटी बिल (बिजली बिल और गैस बिल)
- रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट
- अपडेटेड पासबुक/बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
नौकरीपेशा आवेदकों के लिए
- बैंक ऑफ बड़ौदा/किसी अन्य बैंक के पिछले 6 महीनों का अकाउंट स्टेटमेंट
- पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप
गैर-नौकरीपेशा आवेदकों के लिए
- पिछले 1 साल का इनकम टैक्स रिटर्न
- प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट, इनकम कम्प्यूटेशन और पिछले 1 वर्ष की बैलेंस शीट
- आईटीआर में घोषित आय के लिए क्लीयरेंस सर्टिफिकेट/आईटी असेसमेंट और इनकम टैक्स चालान/टीडीएस सर्टिफिकेट (फॉर्म 16ए)/फॉर्म 26 एएस
- बिज़नेस प्रूफ: रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, गुमास्ता लाइसेंस, सर्विस टैक्स रजिस्ट्रेशन, आदि।
अन्य दस्तावेज
- लायबिलिटी और एसेट की जानकारी के साथ फॉर्म 135 जमा किया जाना चाहिए
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और अपडेटेड पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ लोन एप्लीकेशन फॉर्म
नोट: बैंक ऑफ बड़ौदा मैरिज लोन के लिए अप्लाई करने वाले आवेदकों को अपनी प्रोफाइल के आधार पर अतिरिक्त दस्तावेज जमा कराने पड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की पूरी लिस्ट
घूमने का है शौक लेकिन अभी पैसे की है कमी!आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें। क्लिक कर अप्लाई करें