अन्य बैंक/ लोन संस्थानों के पर्सनल लोन की प्रीक्लोज़र फीस |
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन को प्रीक्लोज़ करने के क्या लाभ हैं?
ब्याज लागत पर बचत
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के मौजूदा उधारकर्ता बकाया लोन राशि की प्रीपेमेंट करके आसानी से अपनी ब्याज लागत पर बचत कर सकते हैं जिसका भुगतान उन्होंने पूरी लोन अवधि के दौरान लोन जारी रखने पर करना होता है। उदाहरण के लिए, यदि कोई व्यक्ति 8% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर 5 साल तक की अवधि के लिए 20 लाख रुपये का पर्सनल लोन प्राप्त करता है, तो ईएमआई 40,553 रुपये होगी और कुल ब्याज लागत 4.33 लाख रुपये होगी। यदि उधारकर्ता लोन लेने के एक साल बाद बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन को फोरक्लोज़ करना चाहता है, तो ब्याज लागत पर 2.85 लाख रुपये तक की बचत होगी।
यदि वही व्यक्ति समान लोन अवधि और ब्याज दर पर 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन प्राप्त करता है, तो उसे 20,276 रु. की ईएमआई का भुगतान करना होगा और ब्याज लागत पर कुल 2.16 लाख रु. की बचत होगी। अगर वह पर्सनल लोन लेने के एक साल बाद बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन को फोरक्लोज़ करना चाहता है, तो उसकी ब्याज लागत पर 1.42 लाख रु. की कुल बचत होगी।
क्रेडिट मिक्स में अनसिक्योर्ड लोन के रेश्यो को कम करता है
क्रेडिट मिक्स उन सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन का रेश्यो होता है जो आपने लिए हैं। आवेदक के क्रेडिट स्कोर को कैलकुलेट करते समय क्रेडिट ब्यूरो इस रेश्यो पर विचार करते हैं। जैसा कि बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड होते हैं, इसलिए अगर पर्सनल लोन की प्रीपेमेंट कर दी जाती है तो आपके क्रेडिट मिक्स में अनसिक्योर्ड लोन का रेश्यो कम हो जाता है। क्रेडिट मिक्स में सिक्योर्ड लोन की संख्या अधिक होने से आपके क्रेडिट स्कोर पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा और आपके दूसरे लोन की एप्लीकेशन को भी मंज़ूरी मिल सकती है।
अतिरिक्त लोन प्राप्त करने की योग्यता में सुधार
बैंक उन आवेदकों को लोन देना पसंद करते हैं जिनकी कुल ईएमआई (मौजूदा ईएमआई और नए लोन की ईएमआई सहित) उनकी कुल मासिक आय के 50-60% से अधिक नहीं होती है। इसलिए, जिन लोगों की मासिक ईएमआई उनकी मासिक इनकम की 50-60% से ज़्यादा होती है, उनकी पर्सनल लोन प्राप्त करने की संभावना कम होती है। कोई व्यक्ति अपने मौजूदा पर्सनल लोन को फोरक्लोज़ करके अपना ईएमआई/एनएमआई रेश्यो कम कर सकता है जिससे उसकी लोन योग्यता में भी सुधार होने की संभावना होती है।
ज़ीरो प्रीक्लोज़र फीस
जैसा कि बैंक ऑफ बड़ौदा फ्लोटिंग ब्याज दरों पर पर्सनल लोन प्रदान करता है इसलिए बकाया लोन राशि पर कोई फोरक्लोज़र फीस नहीं ली जाती है।
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन को प्रीक्लोज़ करने के क्या नुकसान हैं?
लिक्विडिटी पर नकारात्मक प्रभाव
कई उधारकर्ता अपने पर्सनल लोन की प्रीपेमेंट करने के लिए अपनी लिक्विडिटी (यानि कि ज़रूरत पड़ने पर आपके पास कितना कैश मौज़ूद है जिसका उपयोग कर आप भुगतान कर सकते हैं) या मौजूदा निवेश का उपयोग करते हैं। बता दें कि अगर आप लोन की प्रीपेमेंट करने के लिए अपनी लिक्विडिटी या निवेश का उपयोग करते हैं तो हो सकता है कि आपके पास किसी फाइनेंशियल इमरजेंसी से निपटने के लिए पर्याप्त पैसे न बचें। इसके अलावा हो सकता है कि आपको अपनी महत्वपूर्ण आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अधिक ब्याज दरों पर दूसरा लोन लेना पड़ जाए क्योंकि जो पैसा आपके पास लिक्विडिटी या निवेश के रूप में मौज़ूद था, उसका उपयोग आपने अपने मौज़ूदा लोन की प्रीपेमेंट करने में कर लिया। अगर आप इस परिस्थिति का सामना नहीं करना चाहते हैं तो आपको प्रीपेमेंट का विकल्प तभी चुनना चाहिए, जब आपके पास इमरजेंसी के लिए पर्याप्त पैसे हों। इसके साथ ही आपको अपनी महत्वपूर्ण आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अपने मौज़ूदा निवेश का उपयोग करने से भी बचना चाहिए। इसके बजाय, सीमित लिक्विडिटी वाले पर्सनल लोन उधारकर्ता अपने मौज़ूदा पर्सनल लोन को कम ब्याज दर ऑफर करने वाले बैंक/ लोन संस्थानों को ट्रांसफर करके अपने भुगतान बोझ और ब्याज लागत को कम कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन से जुड़ी सारी डिटेल्स जानें