डिस्क्लेमर: केनरा बैंक पैसाबाज़ार का पार्टनर नहीं है और इस लेख में दी गई सारी जानकारी सूचना के उद्देश्य से लिखी गई हैं। पैसाबाज़ार, पर्सनल लोन लिए केनरा बैंक से एफिलिएटेड, स्पॉन्सर्ड या किसी भी तरह से जुड़ा हुआ नहीं है। ना ही पैसाबाज़ार केनरा बैंक पर्सनल लोन से जुड़े कोई ऑफ़र या सेवाएँ प्रदान करता है। केनरा बैंक पर्सनल लोन की अधिक जानकारी पाने के लिए सीधे बैंक को संपर्क करें।
केनरा बैंक मैरिज लोन |
|
ब्याज दर | 10.95%- 16.40% प्रति वर्ष |
लोन राशि | ₹10 लाख तक |
लोन अवधि | 7 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | 0.50% (न्यूनतम ₹1,000 से अधिकतम ₹5,000) प्रोसेसिंग फीस पर 50% की छूट |
प्रीपमेंट/ फोरक्लोज़र फीस | शून्य |
*ब्याज दरें 12 जुलाई 2024 को अपडेट की गई हैं।
यह भी पढ़ें: केनरा बैंक से लेना चाहते हैं पर्सनल लोन? सारी जानकारी यहां पाएं।
शादी, इलाज या अन्य किसी काम के लिए चाहिए पर्सनल लोन! अप्लाई करें
केनरा बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें
केनरा बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.65% प्रति वर्ष से शुरू होती है। पर्सनल लोन की ब्याज दरें निर्धारित करते समय बैंक अपने आवेदकों की बिज़नेस प्रोफ़ाइल और क्रेडिट रिस्क ग्रेड पर भी विचार करता है।
लोन प्रकार | ब्याज दरें (प्रति वर्ष) |
केनरा बजट- इंडिविजुअल | 13.90%-16.40% प्रति वर्ष |
केनरा बजट- प्राइम (सैलरी टाइ-अप के साथ) | 10.95%-16.40% प्रति वर्ष |
केनरा बजट- प्राइम (सैलरी टाइ-अप के बिना) | 11.95%-16.40% |
केनरा बजट- प्राइम (सैलरी टाइ-अप के बिना) | 11.95% |
केनरा बजट- स्पेशल पैकेज |
|
केनरा पेंशन लोन | 11.75% प्रति वर्ष |
टीचर्स लोन | 13.25%-16.05% |
ये भी पढ़ें: वर्ष 2024 में सभी बैंकों की पर्सनल लोन ब्याज दरें
केनरा बैंक पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें
जो आवेदक मैरिज लोन लेना चाहते हैं, वे अपनी शादी संबंधी खर्चों को पूरा करने के लिए केनरा बैंक द्वारा ऑफर की जाने वाली विभिन्न पर्सनल लोन योजनाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। ऐसे आवेदकों के लिए निर्धारित केनरा बैंक पर्सनल लोन की योग्यता शर्तों के बारे में नीचे बताया गया है:
- केनरा बैंक केंद्र/राज्य सरकार के सभी कंफर्म्ड कर्मचारियों, प्रतिष्ठित पीएसयू, जॉइंट स्टॉक कंपनियों, प्रतिष्ठित कॉरपोरेट, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों, निजी संस्थानों, लेक्चरर, असिस्टेंट प्रोफेसर, कॉलेज/ रिसर्च इंस्टीट्यूशन/ यूनिवर्सिटी और आईटी और बायोटेक कंपनियों को रेगुलर पर्सनल लोन ऑफर करता है।
- यह केंद्र/राज्य सरकार के पेंशनर और फैमिली पेंशनर, सरकारी विभागों के उपक्रमों, पीएसयू और केनरा बैंक के माध्यम से अपनी पेंशन प्राप्त करने वाले कॉर्पोरेट्स को पेंशन लोन भी प्रदान करता है।
- केनरा बैंक के माध्यम से सैलरी प्राप्त करने वाले स्कूलों और कॉलेजों के सभी कंफर्म्ड टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ केनरा बैंक द्वारा ऑफर किए जाने वाले टीचर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लोन ईएमआई राशि घटाने के बाद नेट टेक होम सैलरी ग्रॉस सैलरी की कम से कम 30% या 10,000 रुपये, जो भी अधिक हो, होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: कंज्यूमर ड्यूरेबल पर्सनल लोन के लिए ऐसे करें अप्लाई
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
लोन आवेदन के लिए ज़रूरी दस्तावेज
- 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- हाल ही की सैलरी स्लिप
- पिछले 3 वर्षों का फॉर्म 16/आईटीआर/आईटीएओ
- को-ऑब्लिगेशन
- प्रोनोट / प्रोनोट कवरिंग लेटर
- डीपीएन को डिलीवरी लेटर (केनरा बैंक टीचर लोन के मामले में)
नोट: केनरा बैंक पर्सनल लोन दस्तावेज़ों के बारे में विस्तार से जानें
कम दस्तावेज जमा कर सबसे बेहतर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें
प्रीपेमेंट फीस
केनरा बैंक अपने पर्सनल लोन आवेदकों से कोई प्रीपेमेंट फीस नहीं लेता है।
ये भी पढ़ें: कम क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन
अपने घर के रेनोवेशन के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें
संबंधित प्रश्न (FAQs):
प्रश्न. शादी से संबंधित खर्चों को पूरा करने के लिए केनरा बैंक से कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?
उत्तर: केनरा बैंक शादी संबंधी खर्चों को पूरा करने के लिए 10 लाख रु. तक लोन राशि ऑफर करता है।
प्रश्न. क्या केनरा बैंक मैरिज लोन की प्रीपेमेंट करने पर किसी प्रकार के प्रतिबंध लागू हैं?
उत्तर: नहीं, केनरा बैंक ने पर्सनल लोन की प्रीपेमेंट करने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया हुआ है। केनरा बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने वाले आवेदकों को किसी प्रीपेमेंट फीस का भुगतान नहीं करना पड़ता है।
ये भी पढ़ें: Payday पर्सनल लोन क्या है? इसकी विशेषताओं के बारे में जानें
पढ़ाई के लिए पैसों की पड़ रही है कमी। आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें। अप्लाई करें