पर्सनल लोन/ व्यक्तिगत ऋण एक प्रकार का असुरक्षित लोन है जो किसी योग्य आवेदक को उसकी फाइनेंशियल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए दिया जाता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए किसी प्रकार की सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं होती है यानि बैंक के पास कुछ गिरवी नहीं रखना होता है। लोन लेने वाले की उम्र, मासिक इनकम और उचित दस्तावेज के आधार पर उसकी ब्याज दर व लोन भुगतान अवधि तय होती है। लोन का लाभ उठाने वाले की न्यूनतम आयु व अधिकतम आयु 21 से 60 वर्ष के बीच है।
बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी ज़रूरत के लिए बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें! अप्लाई करें
हालांकि पर्सनल लोन योग्यता शर्तें बैंकों में अलग अलग हो सकते हैं, नीचे उन दस्तावेजों के बारे में बताया गया है जो लोन देने वाले कुछ प्रमुख संस्थान सामान्य तौर पर मांगते हैं:
नौकरी-पेशा व्यक्तियों के लिए आवश्यक दस्तावेज़
पहचान का प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक):
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मतदाता पहचान पत्र
- कर्मचारी आईडी
- बैंक पासबुक
- राशन पत्रिका
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
पता प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक):
- पासपोर्ट
- यूटिलिटी बिल (टेलीफोन, बिजली, पानी, गैस) – 2 महीने से कम पुराने
- ग्राहक के निवास पते को वैरीफाई करने वाले किसी मान्यता प्राप्त सार्वजनिक प्राधिकरण का पत्र
- बैंक पासबुक या बैंक स्टेटमेंट
- मतदाता पहचान पत्र
- राशन पत्रिका
- LIC पॉलिसी / रसीद
निवास स्वामित्व प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक):
- संपत्ति के दस्तावेज
- मेंटीनेंस बिल
- बिजली का बिल
आय का प्रमाण- रोज़गार के प्रकार पर निर्भर (निम्न में से कोई एक):
- सैलरी स्लिप (अंतिम 3 महीने)
- बैंक स्टेटमेंट (3 – 6 महीने)
- पासबुक (3 – 6 महीने)
- सैलरी हाइक या प्रमोशन लेटर
- नियोक्ता/कम्पनी से प्रमाणित पत्र
टैक्स का भुगतान (निम्नलिखित में से कोई एक):
- इनकम टैक्स रिटर्न(2 साल के लिए)
- फॉर्म 16
कम दस्तावेज जमा कर सबसे बेहतर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें
नौकरी करने का प्रमाण (निम्न में से कोई एक):
- वर्तमान की नौकरी का अपॉइंटमेंट लेटर (यदि एक ही नौकरी में 2 वर्ष से अधिक समय व्यतीत हो गया हो)।
- वर्तमान इम्लॉयमेंट सर्टिफिकेट।
- एक्सपीरियंस लेटर (पिछले नौकरी प्रमाण पत्र या ज्वॉइनिंग लेटर और रिलीविंग लेटर सहित)।
- बैंक स्टेटमेंट:अकाउंट के पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट।
- मौजूदा लोन:किसी भी मौजूदा लोन के मामले में, अप्रूवल लेटर, भुगतान ट्रैक रिकॉर्ड जमा करना होगा।
- निवेश प्रमाण (यदि कोई हो):FD, अचल संपत्ति, शेयर इत्यादि।
- पासपोर्ट साइज़, रंगीन फोटो।
स्व-रोजगार व्यक्तियों के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- पहचान का प्रमाण
- पते का सबूत
निवास स्वामित्व प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक):
- संपत्ति के दस्तावेज
- बिजली का बिल
- रखरखाव का बिल
कार्यालय का पता और स्वामित्व प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक):
- संपत्ति के दस्तावेज
- बिजली का बिल
- मेंटीनेंस बिल
व्यावसाय चलने का प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक):
- सेल्स एग्रीमेंट
- सारल कॉपी (3 साल पुरानी)
- टैक्स रजिस्ट्रेशन
- कम्पनी रजिस्ट्रेशन लाइसेंस
इनकम प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक):
- पिछले 2 वर्षों में चार्टर्ड एकाउंटेंट द्वारा वैरीफाइड इनकम कैल्कुलेशन के साथ आवेदक का ITR।
- ऑडिट की हुई बैलेंस शीट और टैक्स ऑडिट रिपोर्ट सहित लाभ और हानि खाते।
- बैंक स्टेटमेंट:नवीनतम 1 वर्ष का बैंक स्टेटमेंट (बचत और वर्तमान दोनों)।
- पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो।
- निवेश प्रमाण (यदि कोई हो):FD, अचल संपत्ति, शेयर इत्यादि।
- मौजूदा लोन:किसी भी मौजूदा लोन के मामले में, अप्रूवल लेटर, भुगतान ट्रैक रिकॉर्ड जमा करना होगा।
- व्यावसायिक डिग्री प्रमाणपत्र (पेशेवरों के मामले में)।
पढ़ाई के लिए पैसों की पड़ रही है कमी। आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें। अप्लाई करें