फेडरल बैंक प्री–क्लोज़र फीस | |
फ्लोटिंग ब्याज दरों के लिए | शून्य |
तय ब्याज दरों के लिए | 3% तक |
पर्सनल लोन प्री-क्लोज़ करने के लाभ
ब्याज लागत की बचत
पर्सनल लोन का समय से पहले भुगतान करने से ब्याज लागत बचाने में मदद मिलती है। उदाहरण के लिए, यदि कोई व्यक्ति 13% प्रति वर्ष की दर पर 10 लाख रु. का पर्सनल लोन लेता है तो 5 साल की रीपेमेंट अवधि के लिए, उसकी ईएमआई 22,753 रुपये होगी और कुल ब्याज राशि 3.65 लाख रुपये होगी। हालांकि, यदि वह लोन लेने के एक साल के बाद बकाया लोन राशि का भुगतान करता है, तो ब्याज लागत पर उसकी बचत 2.44 लाख रुपये तक होगी।
यह भी पढ़ें: फेडरल बैंक पर्सनल लोन: ब्याज दरें, लोन योजनाएं और ज़रूरी दस्तावेज
नया लोन लेने के लिए
बैंक आमतौर पर उन आवेदकों को पर्सनल लोन प्रदान करते हैं जिनका ईएमआई एनएमआई रेश्यो उनकी कुल मासिक आय के 50-60% के भीतर होता है, जिसमें उनकी मौजूदा ईएमआई और लिए गए पर्सनल लोन की ईएमआई शामिल होती है। अगर आप किसी लोन का भुगतान कर रहे हैं, और अब एक अन्य लोन भी लेना चाहते हैं तो हो सकता है आपकी कुल इनकम का 50-60% से ज़्यादा ईएमआई में जाए, और इसके चलते आपको लोन ना मिले| इसके लिए पहले अपने मौजूदा लोन को प्री-क्लोज़ करके फिर नए लोन के लिए अप्लाई करें ताकि लोन मिलने की संभावना बढ़ जाए ।
बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी ज़रूरत के लिए बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें! अप्लाई करें
प्री–क्लोजिंग पर्सनल लोन के नुकसान
प्रीपेमेंट फीस
आरबीआई के दिशानिर्देशों के मुताबिक, फ्लोटिंग ब्याज दरों पर लिए गए पर्सनल लोन पर बैंक/एनबीएफसी प्रीपेमेंट फीस नहीं ले सकते है। लेकिन जिन बैंकों ने फिक्स्ड ब्याज दरों पर लोन दिया है वो बकाया राशि के 5% तक की प्रीपेमेंट फीस लेते हैं। इस प्रकार, फिक्स् दरों पर लिए गए पर्सनल लोन की प्रीपेमेंट करने से आपके ब्याज लागत पर उतनी बचत नहीं होगी जितनी होनी थी क्योंकि आपको प्रीपेमेंट फीस का भुगतान भी करना पड़ेगा। कई बैंक/एनबीएफसी तब तक लोन की पार्ट-प्रीपेमेंट या उसे फोरक्लोज़ करने की अनुमति नहीं देते हैं जब तक कि आवेदक कुछ तय ईएमआई का भुगतान नहीं कर देता है।
लिक्विडिटी पर पड़ सकता है बुरा प्रभाव
आपको प्रीपेमेंट का विकल्प तभी चुनना चाहिए, जब आपके पास ज़रूरत के समय के लिए पर्याप्त पैसे हों। क्योंकि कई आवेदक अपने पर्सनल लोन की प्रीपेमेंट करने के लिए अपनी लिक्विडिटी (यानि कि ज़रूरत पड़ने पर आपके पास कितना कैश मौज़ूद है जिसका उपयोग कर आप भुगतान कर सकते हैं) या निवेश का उपयोग करते हैं। जिसके बाद हो सकता है दूसरी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अधिक ब्याज दरों पर दूसरा लोन लेना पड़ जाए क्योंकि जो पैसा आपके पास लिक्विडिटी या निवेश के रूप में मौज़ूद था, उसका उपयोग आपने अपने मौज़ूदा लोन की प्रीपेमेंट करने में कर लिया।
यह भी पढ़ें: फेडरल बैंक पर्सनल लोन
कम दस्तावेज जमा कर सबसे बेहतर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें