HSBC पर्सनल लोन की फीस व चार्ज़ेस
विवरण | चार्ज़ेस |
ब्याज़ दर | 9.50% प्रति वर्ष से शुरू |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 1%, प्रोसेसिंग फीस नॉन–रिफंडेबल है। |
फोरक्लोज़र फीस | मूल बकाया राशि के 5% तक |
चेक रिटर्न चार्ज़ेस | शून्य |
चेक स्वैप चार्ज़ेस | शून्य |
*पर्सनल लोन एग्रीमेंट में दिए गए शर्तों के अनुसार लॉक–इन अवधि पूरी होने के बाद ही लोन को फोरक्लोज़ किया जा सकता है।
ध्यान रहे: एचएसबीसी कस्टमर्स बेंगलुरु, अहमदाबाद, चंडीगढ़, कोच्चि, कोयंबटूर, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, जयपुर, नई दिल्ली, पुणे और विशाखापट्टनम (सिर्फ HSBC विशाखापट्टनम के कर्मचारी) शहरों में पर्सनल लोन का विकल्प चुन सकते हैं।
घूमने का है शौक लेकिन अभी पैसे की है कमी! आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें।
अप्लाई करें
HSBC पर्सनल लोन फोरक्लोज़र चार्ज़ेस
HSBC फोरक्लोज़र चार्ज़ेस के बारे में जानने से पहले ये जान लेना ज़रूरी है कि आखिर किसी लोन को फोरक्लोज़ करने से क्या मतलब है। दरअसल, किसी भी बैंक/NBFC से कोई भी लोन लेने पर उसे निश्चित अवधि के भीतर नियमित EMI का भुगतान कर चुकाना होता है, यह अवधि आमतौर पर 1 साल से 5 साल तक होती है। लेकिन अगर कस्टमर तय समय से पहले एक बार में पूरी लोन राशि का भुगतान करना चाहता है, तो इसे लोन को फोरक्लोज़ या प्री–क्लोज़ करना कहा जाता है। लोन को प्री–क्लोज़ करने से बैंक को नुकसान होता है इसलिए ऐसा करने पर बैंक प्री–क्लोज़र या फोरक्लोज़ फीस लेते हैं।
HSBC पर्सनल लोन का भुगतान लोन राशि के डिसबर्सल के 6 महीनों के बाद किया जा सकता है। लोन का प्री–पेमेंट लिखित रूप से बैंक को सूचना देने और बैंक के कंफर्मेशन के बाद किया जा सकता है। HSBC बैंक के 30 डे सर्विस प्लेज प्रोग्राम के तहत कस्टमर, प्रोग्राम के नियम और शर्तों के अधीन 30 दिनों के भीतर लोन को प्री–क्लोज़ कर सकते हैं। इस तरीके से किए गए किसी भी भुगतान पर प्रीपेड राशि के 5% तक प्रीपेमेंट फीस ली जाती है।
शादी, इलाज या अन्य किसी काम के लिए चाहिए पर्सनल लोन! यहां क्लिक कर अप्लाई करें
एचएसबीसी बैंक में लोन को फोरक्लोज़ करना
कस्टमर लिखित रूप में एक नोटिस देकर और एचएसबीसी बैंक के प्रीपेमेंट/ फोरक्लोज़र से संबंधित नियमों के अनुसार लोन को फोरक्लोज़ कर सकता है। एचएसबीसी को स्वीकार्य भुगतान के किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर लोन को फोरक्लोज़ किया जा सकता है। अगर चेक के ज़रिए लोन को फोरक्लोज़ किया जाता है, तो चेक के क्लियर होने के बाद ही भुगतान प्रभावी होगा। अगर लोन लेते समय बैंक में कोई मूल दस्तावेज़ जमा किया गया है तो लोन के फोरक्लोज़र के 16 दिनों को भीतर उन्हें वापस कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: वर्ष 2024 में सभी बैंकों की पर्सनल लोन ब्याज दरें