ICICI बैंक कंज्यूमर लोन |
|
ब्याज दरें | ICICI बैंक कंज्यूमर ईएमआई: 10.32% से 29.95% प्रति वर्ष
ICICI बैंक कार्डलेस ईएमआई: 8.71% से 27.15% प्रति वर्ष |
प्रोसेसिंग फीस | ICICI बैंक कंज्यूमर ईएमआई: ₹2,759 तक
ICICI बैंक कार्डलेस ईएमआई: शून्य |
सिक्योरिटी | शून्य |
नोट: 1 मार्च, 2024 के मुताबिक ब्याज दरें
यह भी पढ़ें: जानें क्या है पर्सनल लोन बैलेंस ट्रान्सफर और उसके लाभ
आईसीआईसीआई बैंक कंज्यूमर लोन के लिए ब्याज दरें
आईसीआईसीआई बैंक कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन की ब्याज दरें 9.32% और 29.69% प्रति वर्ष के बीच होती हैं। बैंक प्रोडक्ट सेगमेंट, एसेट कैटेगरी, लोन अवधि, ब्रांड और ऑरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चर (ओईएम) द्वारा ऑफर की गई योजनाओं आदि के आधार पर कंज्यूमर लोन आवेदकों के लिए ब्याज दरें निर्धारित करता है। सब-वेंटेड प्रोडक्ट के मामले में, ब्याज लागत का भुगतान ग्राहक के बजाय प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर द्वारा किया जाता है, जिसके परिणामस्वरूप उधारकर्ता के लिए ज़ीरो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा होती है। हालांकि, ज़ीरो कॉस्ट ईएमआई लोन के ब्याज पर लागू जीएसटी का भुगतान उधारकर्ता को करना होता है।
क्योंकि आईसीआईसीआई बैंक कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन केवल चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है, ऐसे संभावित आवेदक जो अपने कंज्यूमर ड्यूरेबल प्रोडक्ट को फाइनेंस करना चाहते हैं, अपने कंज्यूमर ड्यूरेबल प्रोडक्ट की खरीददारी के लिए आईसीआईसीआई पर्सनल लोन या अन्य बैंक/ लोन संस्थानों की रेगुलर पर्सनल लोन योजनाओं के बारे में पता कर सकते हैं। जो लोग अनसबवेंटेड कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन चुनते हैं, उन्हें आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरों की तुलना टॉप बैंक/ लोन संस्थानों द्वारा ऑफर की जाने वाली पर्सनल लोन की ब्याज दरों के साथ करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: सभी बैंकों की पर्सनल लोन ब्याज दरें
ICICI बैंक कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन के प्रकार
आईसीआईसीआई बैंक कंज्यूमर ईएमआई
- उद्देश्य: आईसीआईसीआई बैंक कंज्यूमर ईएमआई ग्राहकों को ईजी ईएमआई में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक आइटम और गैजेट्स खरीदने के लिए।
- ब्याज दरें: 10.32% से 29.95% प्रति वर्ष
- प्रोसेसिंग फीस: कई प्रोडक्ट के लिए शून्य; अन्य प्रोडक्ट के लिए: 2,759 रुपये तक।
आईसीआईसीआई बैंक कार्डलेस ईएमआई
- उद्देश्य: आईसीआईसीआई बैंक कार्डलेस ईएमआई अपने प्री-अप्रूव्ड ग्राहकों के लिए रिटेल स्टोर या चुनिंदा मर्चेंट वेबसाइटों से घरेलू उपकरण या गैजेट खरीदने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प प्रदान करता है।
- ब्याज दरें: 8.71% से 27.15% प्रति वर्ष
- प्रोसेसिंग फीस: शून्य
यह भी पढ़ें: जानें क्या है पर्सनल लोन बैलेंस ट्रान्सफर और उसके लाभ
आईसीआईसीआई बैंक कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन- फीस/ शुल्क
प्रोसेसिंग फीस और प्रीपेमेंट फीस
आईसीआईसीआई बैंक कंज्यूमर लोन की प्रोसेसिंग फीस एसेट की कीमत, एसेट की कैटेगरी, लोन अवधि और ओईएम द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओं पर निर्भर करती है।
फीस/ शुल्क के प्रकार | फीस |
प्रोसेसिंग फीस |
|
प्रीपेमेंट फीस | बकाया मूल राशि की 5% |
सर्विस फीस
फीस प्रकार | फीस/ शुल्क |
रीपेमेंट मोड स्वैप फीस | हर ट्रांजेक्शन पर ₹500 |
अमोराइजेशन शेड्यूल चार्ज | हर ट्रांजेक्शन पर ₹200 |
स्टेटमेंट ऑफ अकाउंच फीस | हर ट्रांजेक्शन पर ₹200 |
प्रीपेमेंट/ फोरक्लोज़र स्टेटमेंट फीस | हर ट्रांजेक्शन पर ₹100 |
नो ड्यू सर्टिफिकेट | हर ट्रांजेक्शन पर ₹100 |
पीनल शुल्क
फीस प्रकार | फीस/ शुल्क |
ईएमआई बाउंस फीस | ₹400 प्रति बाउंस |
देरी से भुगतान करने पर पेनल्टी/अतिरिक्त ब्याज | 24% प्रति वर्ष |
कानूनी एवं आकस्मिक आरोप | वर्तमान समय में लागू दर |
नोट: आईसीआईसीआई बैंक ऊपर दी गई फीस/ शुल्कों के अलावा जीएसटी और अन्य गवर्नमेंट टैक्स लागू कर सकता है।
यह भी पढ़ें: पेंशनधारक पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं
ICICI बैंक कंज्यूमर लोन के लिए योग्यता शर्तें
ग्राहक जिनकी उम्र कम से कम 18 साल है, वे आईसीआईसीआई बैंक कंज्यूमर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के ज़रिए कार्डलेस ईएमआई सुविधा के लिए कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन की योग्यता को चेक करेगा।
ये भी पढ़ें: जानें प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन कैसे लें?
आईसीआईसीआई बैंक कंज्यूमर लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज
आईसीआईसीआई बैंक कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन की मंजूरी मिलने पर, उपभोक्ता को अपने KYC दस्तावेज जैसे- पैन कार्ड या आधार कार्ड या बैंक द्वारा ज़रूरी कोई अन्य दस्तावेज जमा कराना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की पूरी लिस्ट
पैसाबाज़ार पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई क्यों करें?
- एक ही जगह कई ऑफर पाएं: पैसाबाज़ार ने 30 से ज़्यादा बैंकों/ लोन संस्थानों के साथ पार्टनरशिप की है ताकि आपको एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर आपको कई लोन ऑफर दिए जा सकें।
- तुलना करें और चुनें: पैसाबाज़ार पर मौजूद कई ऑफर में से तुलना करें और सबसे कम ब्याज दर और कम शुल्क वाला विकल्प चुनें। क्योंकि ब्याज दर में थोड़ा अंतर भी बड़ी बचत कर सकता है।
- प्री-अप्रूव्ड ऑफर्स: पैसाबाज़ार अपने सभी ग्राहकों, जो पर्सनल लोन का भुगतान कर रहे हैं, को प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर का विकल्प देता है।
- डिजिटल प्रक्रिया: पैसाबाज़ार एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है, इसमें लोन अप्लाई से लेकर आपको लोन मिलने तक पूरी प्रक्रिया डिजिटल है। आप दस्तावेज भी ऑनलाइन ही अपलोड कर सकते हैं, आपको घर बैठे ही लोन मिल जाएगा।
- अंत तक साथ: पैसाबाज़ार के पर्सनल लोन एक्सपर्ट पूरी लोन प्रक्रिया के दौरान आपके संपर्क में रहते हैं, ताकि आपको किसी भी मुश्किल या समस्या का सामना ना करना पड़े।