पर्सनल लोन स्टटेस से संंबंधित अन्य पेज |
ऑनलाइन InCred पर्सनल लोन स्टेट्स को कैसे ट्रैक करें?
अपना लोन एप्लीकेशन का स्टेटस जानने के लिए care@InCred.com पर अपने एप्लीकेशन नंबर के साथ एक ईमेल भेजें। आपको ईमेल के ज़रिए ही एप्लीकेशन स्टेटस के बारे में जवाब दिया जाएगा। ध्यान रहें, ये ईमेल आपको अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से भेजना है।
- इसके अलावा आप अपने पर्सनल लोन का स्टेटस जानने के लिए 8826272192 पर एक व्हाट्सएप मेसेज भेज सकते हैं।
- InCred द्वारा ‘InCred’ नामक एक एंड्रॉइड ऐप की भी सुविधा दी जाती है जिसके ज़रिए आप पर्सनल लोन का स्टेटस जानने के अलावा लोन से जुड़ा कोई अन्य प्रश्न भी पूछ सकते हैं।
कम दस्तावेज जमा कर सबसे बेहतर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें
ऑफ़लाइन InCred पर्सनल लोन स्टेटस को कैसे ट्रैक करें?
- आप 1860-500-2192 पर InCred ग्राहक सेवा अधिकारी को कॉल कर उनसे अपना पर्सनल लोन स्टेटस जान सकते हैं।
- इसके अलावा आप InCred की निकटतम शाखा में जाकर भी पर्सनल लोन स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। निकटतम शाखा का पता लगाने के लिए यहां क्लिक करें।
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
InCred पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आप इनक्रेड पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप भारत के नंबर 1 फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म पैसाबाज़ार के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आप अपनी सुविधा अनुसार आसानी से अपने घर और ऑफिस से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पैसाबाज़ार के ज़रिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों का पालन करें–
- पैसाबाज़ार की वेबसाइट पर जाएं
- फॉर्म भरें
- अपनी बेसिक जानकारी भरें
- ‘Proceed’’ पर क्लिक करें
इसके अलावा आप InCred पर्सनल लोन के लिए कई तरीकों से आवेदन कर सकते हैं, जैसे–
- InCred की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर।
- ग्राहक सेवा अधिकारी को 1860-500-2192 या 022-42117799 पर कॉल करके।
- Care@InCred.com पर एक ईमेल भेजकर
- द कैपिटल, यूनिट नंबर 1502ए, बी विंग, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, मुंबई 400051 पर एक लेटर लिखकर
अपने घर के रेनोवेशन के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें
InCred पर्सनल लोन की विशेषताएं
- आवेदन की आसान प्रक्रिया: आवेदन बेहद ही आसानी से जल्द किया जा सकता है। आप पूरी तरह से ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आसान पेमेंट : InCred पर्सनल लोन का भुगतान करना बेहद ही आसान है। आवेदक लोन का भुगतान करने के लिए अधिकतम 60 महीने तक की अवधि का विकल्प चुन सकता है।
- लोन राशि: न्यूनतम 75,000 रु. से अधिकतम 15 लाख रु. तक का लोन लिया जा सकता है।
- आकर्षक ब्याज दर: InCred पर्सनल लोन की ब्याज दर सालाना 11.49% से शुरू होती है। ये ब्याज दर व्यक्ति की उम्र, क्रेडिट स्कोर, पेमेंट हिस्ट्री, एंप्लॉयर आदि के अनुसार अलग–अलग हो सकती है।
- क्विक डिबर्सल: लोन को काफी तेज़ी से अप्रूव्ल मिलता है और अप्रूव्ल के बाद लोन की राशि लोन आवेदक के अकाउंट में जमा कर दी जाती है।
InCred पर्सनल लोन के लिए योग्यता शर्तें
- आप भारत के नागरिक हो
- आपकी उम्र लोन के लिए आयु शर्तों के मुताबिक होनी चाहिए
- अगर आप नौकरीपेशा या गैर नौकरीपेशा हैं तो आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
InCred पर्सनल लोन के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पहचान प्रमाण: ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी या पासपोर्ट आदि की कॉपी।
- एड्रेस प्रूफ: रेंट एग्रीमेंट या यूटिलिटी बिल या आधार कार्ड आदि की कॉपी।
- लोन आवेदन की तारीख से पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
- नौकरीपेशा कर्मचारियों को लोन आवेदन से पिछले 6 महीने की सैलरी स्लिप जमा करनी होगी
- फॉर्म 16/पिछले दो वर्षों का आईटी रिटर्न
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की पूरी लिस्ट
शादी, इलाज या अन्य किसी काम के लिए चाहिए पर्सनल लोन! अप्लाई करें