क्रेडिटबी पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें
क्रेडिटबी की विभिन्न पर्सनल लोन योजनाओं की योग्यता शर्तों के बारे में नीचे बताया गया है:-
फ्लेक्सी पर्सनल लोन
- भारतीय नागरिक
- उम्र: 21 से 45 साल
- न्यूनतम मासिक आय: 10,000 रु.
नौकरीपेशा कस्टमर्स के लिए पर्सनल लोन
- भारतीय नागरिक
- उम्र: 21 से 45 साल
- न्यूनतम मासिक आय: 10,000 रु.
- वर्तमान कंपनी में कम से कम 3 महीने का कार्य अनुभव
स्व–रोज़गार व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन
- भारतीय नागरिक
- उम्र: 21 से 45 साल
- न्यूनतम मासिक आय: 10,000 रु.
ईएमआई में खरीदारी करने के लिए
- भारतीय नागरिक
- उम्र: 21 से 45 साल
- न्यूनतम मासिक आय: 10,000 रु.
बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी ज़रूरत के लिए बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें! अप्लाई करें
क्रेडिटबी पर्सनल लोन की योग्यता को प्रभावित करने वाले कारक
क्रेडिट स्कोर
क्रेडिटबी पर्सनल लोन आवेदकों की योग्यता तय करते समय उनके क्रेडिट स्कोर को चेक करता है। लेकिन क्रेडिटबी ने पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम क्रेडिट स्कोर कितनी होनी चाहिए, इस बात की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, क्रेडिटबी प्लैटफॉर्म पर भाग लेने वाले बैंक/NBFC पर्सनल लोन एप्लीकेशन के मूल्यांकन के लिए न्यूनतम क्रेडिट स्कोर निर्धारित कर सकते हैं।
बैंक/NBFC आमतौर पर 750 और उससे अधिक के क्रेडिट स्कोर वाले आवेदकों को लोन देना पसंद करते हैं। कुछ बैंक/NBFC तो अधिक क्रेडिट स्कोर वाले लोन आवेदकों को कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन भी ऑफर करते हैं। वहीं जिन लोगों को कम क्रेडिट स्कोर के चलते लोन और क्रेडिट कार्ड नहीं मिल रहा है, वो एसबीएम बैंक इंडिया लिमिटेड के को–ब्रांडेड स्टेप अप क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सकते हैं, जो पैसाबाज़ार द्वारा जारी किया जाने वाला एक लाइफ़टाइम–फ्री क्रेडिट कार्ड है। यह क्रेडिट कार्ड एसबीएम बैंक में खोली गई फिक्स्ड डिपॉज़िट के बदले जारी किया जाता है। इस क्रेडिट कार्ड के ज़रिए कस्टमर अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ाकर क्रेडिटबी पर्सनल लोन की योग्यता में सुधार कर सकते हैं।
EMI भुगतान क्षमता
क्रेडिटबी ने इस बात का उल्लेख नहीं किया है कि वो पर्सनल लोन के लिए आवेदक की भुगतान क्षमता (उनकी ईएमआई को शामिल करने के बाद) के आधार पर योग्यता तय करता है या नहीं।
अधिकतर, बैंक/NBFC उन आवेदकों को लोन देना पसंद करते हैं जो अपनी मासिक इनकम का 50-60% ही कुल ईएमआई भुगतान (पहले से चल रहे लोन और लिये जाने वाले लोन की ईएमआई मिलाकर) में खर्च करते हैं। अगर इससे ज़्यादा खर्च कर रहे हैं, तो लंबी भुगतान अवधि का विकल्प चुनना चाहिए, क्योंकि इससे आवेदक को अपनी ईएमआई कम करने और लोन भुगतान क्षमता में सुधार करने में मदद मिलेगी। ऐसे व्यक्ति अपनी भुगतान क्षमता के आधार पर EMI और लोन अवधि तय करने के लिए क्रेडिटबी द्वारा प्रदान किए गए पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर या पैसाबाज़ार के पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं।
पेशा
नौकरीपेशा और स्व–रोज़गार दोनों क्रेडिटबी पर्सनल लोन का लाभ उठाने के लिए योग्य हैं। कई बैंक/NBFC पर्सनल लोन की ब्याज दरें आवेदक के बिज़नेस प्रोफाइल के आधार पर भी तय करते हैं।
बैंक/NBFC के साथ कस्टमर के मौजूदा संबंध
KreditBee ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि पर्सनल लोन की योग्यता का मूल्यांकन करते उसके मौजूदा कस्टमर्स को कोई विशेष प्राथमिकता/रियायत मिलती है या नहीं। हालाँकि, कई लैंडर्स अपने मौजूदा कस्टमर्स को पर्सनल लोन देना पसंद करते हैं। कुछ बैंक/NBFC अपने चुनिंदा कस्टमर्स को उनकी क्रेडिट प्रोफ़ाइल के आधार पर प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन भी प्रदान करते हैं। इसलिए कस्टमर्स ने जिन बैंकों से एफडी, क्रेडिट कार्ड आदि सुविधाएं ले रखी हैं उन्हें संपर्क करना चाहिए और यह चेक करना चाहिए कि कहीं वे प्री–अफ्रूव्ड पर्सनल लोन के लिए योग्य हैं या नहीं।
घूमने का है शौक लेकिन अभी पैसे की है कमी! आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें। अप्लाई करें