पर्सनल लोन स्टटेस से संंबंधित अन्य पेज |
Kreditbee पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक कैसे करें?
अगर आपने Kreditbee की आधिकारिक वेबसाइट या Kreditbee ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया है, तो आप नीचे दिए गए तरीकों का पालन करके अपने लोन एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं:
- Kreditbee वेबसाइट के ज़रिए :
- Kreditbee की वेबसाइट पर जाएं और ‘Sign In’ पर क्लिक करें।
- अपने फेसबुक या गूगल अकाउंट से लॉग–इन करें। इसके अलावा आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और OTP का उपयोग करके भी लॉग–इन कर सकते हैं। एक बार लॉग इन करने के बाद आप आसानी से ऑनलाइन अपने पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
- Kreditbee ऐप का उपयोग कर:
आप अपने पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टेटस को चेक करने के लिए Kreditbee मोबाइल ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए Kreditbee मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और Kreditbee पर लॉग–इन करें।
बिना कुछ गिरवी रखे, आसानी से प्राप्त करें पर्सनल लोन! अप्लाई करें
Kreditbee पर्सनल लोन अकाउंट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
अपने Kreditbee पर्सनल लोन अकाउंट में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों का पालन करें:
- Kreditbee की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘Sign In’ पर क्लिक करें।
- अपने फेसबुक/गूगल अकाउंट का उपयोग करके रजिस्टर करें। Kreditbee पर्सनल लोन अकाउंट में ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए व लोन से संबंधित विभिन्न सेवाओं का फायदा उठाने के लिए आपके पास फेसबुक या गूगल के साथ एक्टिव ऑनलाइन अकाउंट होना चाहिए ।
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
पर्सनल लोन स्टेटस चेक करने के लिए आवश्यक जानकारी
अपने पर्सनल लोन स्टेटस को चेक करने के लिए आपको Kreditbee ऐप या वेबसाइट के ज़रिए अपने पर्सनल लोन अकाउंट में लॉग–इन करना होगा। अपने Kreditbee पर्सनल लोन का स्टेटस को चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए विवरणों की आवश्यकता होगी :
- फेसबुक/गूगल अकाउंट लॉग–इन क्रेडेंशियल या
- मोबाइल नंबर और OTP
ऑनलाइन Kreditbee पर्सनल लोन स्टेटस कैसे चेक करें?
आप नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से ऑनलाइन अपने Kreditbee एक्टिव पर्सनल लोन स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं:-
- Kreditbee वेबसाइट के ज़रिए:
Kreditbee वेबसाइट पर जाएं और अपने एक्टिव पर्सनल लोन स्टेटस को चेक करने के लिए अपने फेसबुक/गूगल अकाउंट या अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और OTP का उपयोग करके अपने पर्सनल लोन अकाउंट में लॉग–इन करें।
- Kreditbee मोबाइल ऐप के माध्यम से:
एक बार जब आप Kreditbee ऐप (केवल एंड्रॉइड यूज़र्स के लिए) इंस्टॉल कर रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं, तो आप इसमें अपने फेसबुक/गूगल अकाउंट या अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉग–इन कर सकते हैं और अपने एक्टिव पर्सनल लोन स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की पूरी लिस्ट
शादी, इलाज या अन्य किसी काम के लिए चाहिए पर्सनल लोन! अप्लाई करें
ऑफलाइन Kreditbee पर्सनल लोन कैसे चेक करें?
अपने एक्टिव पर्सनल लोन के स्टेटस को ऑफ़लाइन चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से Kreditbee के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं:
- कॉल करें: आप Kreditbee कस्टमर केयर को 080-4429-2200 पर कॉल कर सकते हैं (कॉल दरें लागू होंगी)
- लेटर के ज़रिए: आप नीचे दिए गए पते पर एक पत्र भेज सकते हैं:
Kreditbee, द रॉयल स्टोन पार्क, नं.- 100,
होंडा नगर से आगे, पाई लेआउट, बेनिगाना हल्ली,
बेंगलुरु, कर्नाटक – 560008
- ईमेल: आप help@kreditbee.in पर एक ईमेल भेज सकते हैं
- ऑनलाइन संपर्क करें: आप Kreditbee वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन कॉन्टैक्ट अज़ फॉर्म भर सकते हैं।
कम दस्तावेज जमा कर सबसे बेहतर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न 1. Kreditbee द्वारा प्रदान किए जाने वाले अलग–अलग पर्सनल लोन कौन–से हैं?
उत्तर: Kreditbee अपने कस्टमर्स की विभिन्न ज़रूरतों को पूरा करने के लिए 3 तरह के पर्सनल लोन प्रदान करता है। इनमें नौकरीपेशा कर्मचारियों के लिए पर्सनल लोन, फ्लेक्सी पर्सनल लोन और ऑनलाइन परचेज लोन (EMI ई–वाउचर) शामिल हैं।
प्रश्न 2. Kreditbee से पर्सनल लोन कौन ले सकता है?
उत्तर: सभी नौकरीपेशा कर्मचारी Kreditbee से पर्सनल लोन ले सकते हैं, बशर्ते वे लोन के लिए योग्यता मानदंडों को पूरा करते हों।
प्रश्न 3. Kreditbee पर्सनल लोन पर उपलब्ध न्यूनतम और अधिकतम लोन राशि क्या कितनी है?
उत्तर: Kreditbee पर्सनल लोन पर उपलब्ध न्यूनतम और अधिकतम लोन राशि 1,000 रु. से 2 लाख रु. तक है।
प्रश्न 4. Kreditbee पर्सनल लोन कितनी अवधि के लिए दिया जाता है?
उत्तर: आप Kreditbee पर्सनल लोन को 2 महीने (न्यूनतम 62 दिन) से 15 महीने की अवधि के बीच चुका सकते हैं।
प्रश्न 5. मैं अपना मासिक पेमेंट शेड्यूल कैसे जान सकता हूँ?
उत्तर: आप केवल Kreditbee ऐप में लॉग इन करके अपना मासिक शेड्यूल जान सकते हैं।