नोट: LazyPay पैसाबाज़ार का पार्टनर नहीं है। ऑफ़र केवल पार्टनर बैंकों और NBFCs की तरफ से होगें।
लेज़ीपे पर्सनल लोन की ब्याज़ दरें
लेज़ीपे पर्सनल लोन की ब्याज़ दरें 18% से 28% के बीच होती हैं और यह ब्याज़ दरें आवेदक के सिबिल स्कोर, उम्र, इनकम आदि जैसे कारकों से प्रभावित होती हैं।
लेज़ीपे पर्सनल लोन की विशेषताएं
आप आसानी से एक ऐप के माध्यम से इस पर्सनल लोन का लाभ उठा सकते हैं। नीचे लेज़ीपे पर्सनल लोन की विशेषताओं के बारे में बताया गया है:-
- घर बैठे पर्सनल लोन का लाभ उठा सकते हैं
- राशि तुरंत अकाउंट में जमा कर दी जाती है
- मिंटो में लोन के लिए अपनी योग्यता जानें
- आकर्षक ब्याज़ दरें
- 10,000 रु. से 1 लाख रु. तक की लोन राशि
- पारदर्शी लोन आवेदन प्रक्रिया
- कम दस्तावेज़ों की आवश्यकता
- सस्ती ईएमआई
- आसान और झंझट मुक्त पेमेंट प्रक्रिया
- अपनी आवश्यकताओं के अनुसार पर्सनल लोन की अवधि चुनें- 3 महीने से 24 महीने
- 30,000 रु. से अधिक की मासिक सैलरी वाले लोगों की क्रेडिट लिमिट बढ़ाई जा सकती है
बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी ज़रूरत के लिए बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें! अप्लाई करें
लेज़ीपे पर्सनल लोन की योगय्ता शर्तें
लेज़ीपे पर्सनल लोन लेने से पहले आपको इससे जुड़ी योग्यता शर्तों के बारे में पता होना चाहिए। नीचे लेज़ीपे की प्रमुख योग्यता शर्तों के बारे में बताया गया है:-
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- वह भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- उसकी KYC प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए।
- आवेदक नौकरीपेशा या उसका खुद का बिज़नेस होना चाहिए
- उसकी न्यूनतम मासिक आय 30,000 रु. होनी चाहिए
- अगर वह एक नौकरीपेशा व्यक्ति है, तो उसे 6 महीने या उससे अधिक समय के लिए एक ही जगह कार्यरत होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
LazyPay Personal Loan: आवश्यक दस्तावेज
LazyPay पर्सनल लोन लेने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है:-
- ऑनलाइन पर्सनल लोन एप्लीकेशन फॉर्म
- आईडी प्रूफ की कॉपी – पासपोर्ट / वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / आधार कार्ड
- एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट की कॉपी – पासपोर्ट/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड/आधार कार्ड
- भारत सरकार द्वारा जारी पैन कार्ड की कॉपी
- आय प्रमाण – मौजूदा कंपनी द्वारा जारी पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप
- पिछले छह महीनों का बैंक स्टेटमेंट
- गैर-नौकरीपेशा के लिए आईटी रिटर्न, इनकम प्रूफ
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की लिस्ट
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
लेज़ीपे पर्सनल लोन के अतिरिक्त शुल्क
लेज़ीपे पर्सनल लोन से जुड़े अतिरिक्त शुल्कों के बारे में नीचे बताया गया है:-
सर्विस | चार्ज |
पर्सनलल लोन प्रोसेसिंग फीस | 2% |
बैंक अकाउंट बाउंस चार्ज़ेस | हर बिलिंग पीरियड में ₹300 |
LazyPay पर्सनल लोन कस्टमर केयर
आप LazyPay की आधिकारिक वेबसाइट (https://lazypay.in/) पर जा सकते हैं या फिर नीचे दिए गए तरीकों की मदद से कस्टमर केयर से जुड़ सकते हैं:-
- वेबसाइट पर जाकर ‘Help Center’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा, जिसमें कई कैटेगरी होंगी। आप जिस कैटेगरी के अंर्तगत सवाल पूछना चाहते हैं उसे चुनें।
- अगर आप कस्टमर केयर से कॉल पर बात करना चाहते हैं तो सोमवार से रविवार सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे के बीच 08069081111 पर कॉल कर सकते हैं।
- आप यहां क्वेरी फॉर्म भी जमा कर सकते हैं।
शादी, इलाज या अन्य किसी काम के लिए चाहिए पर्सनल लोन! अप्लाई करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न: क्या लोन लेने के लिए ऐप आधारित प्लेटफॉर्म का उपयोग करना सुरक्षित है?
उत्तर: हां, ऐप पर साझा किया गया डेटा और जानकारी आधुनिक तकनीक के कारण सुरक्षित रहता है।
प्रश्न: केवाईसी क्या है?
उत्तर: केवाईसी का मतलब होता है ‘Know Your Customer’। इसके तहत पैन कार्ड, पासपोर्ट और वोटर कार्ड जैसे कुछ दस्तावेजों के जरिए संस्थान लोन लेने वाले की पहचान को वेरिफाई करते हैं। इसका उद्देश्य सेवाओं के दुरुपयोग पर रोक लगाना है।
प्रश्न: कुछ महीनों पहले ही मैने नई नौकरी शुरू की है, क्या मैं पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता हूं?
उत्तर: हां, आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस को पूरा करें। ऐसे करने के कुछ समय बाद आपको आपकी योग्यता के बारे में सूचित किया जाएगा।
प्रश्न. क्या LazyPay ऐप के माध्यम से ऑनलाइन EMI को कैलकुलेट किया जा सकता है?
उत्तर: हां, आप ऑनलाइन ऐप के ज़रिए EMI को कैलकुलेट कर सकते हैं।