मनी व्यू पर्सनल लोन फोरक्लोज़र शुल्क और अन्य फीस
पर्सनल लोन को फोरक्लोज़ करने का मतलब है कि लोन की अवधि पूरी होने से पहले ही पूरी तरह से भुगतान कर देना। बता दें कि, जब आप वास्तविक ईएमआई राशि से अधिक राशि का भुगतान करते हैं तो इसे आंशिक प्रीपेमेंट कहा जाता है। मनी व्यू पर्सनल लोन फोरक्लोज़र और प्री-पेमेंट से जुड़े फीस/ शुल्कों के बारे में नीचे दी गई टेबल में बताया गया है:
फीस प्रकार | शुल्क |
फोरक्लोज़र फीस | शून्य* |
पार्ट प्रीपेमेंट फीस | मनी व्यू की मौज़ूदा पॉलिसी के मुताबिक** |
प्रोसेसिंग फीस |
|
पर्सनल लोन को केवल तभी फोरक्लोज़ किया जा सकता है जब आपकी EMI के भुगतान करने की अवधि 6 महीने से अधिक हो और आपने कम से कम 3 EMI का भुगतान कर दिया हो।
** मासिक ईएमआई का पार्ट पेमेंट नहीं किया जा सकता है। लोन की शर्तों के मुताबिक, आपको तय तारीख को फुल ईएमआई का भुगतान करना ज़रूरी है। हालाँकि, अगर आप कुछ ही लोन राशि की प्रीपेमेंट करना चाहते हैं, तो आप इस पर लागू नियमों और शर्तों के बारे में जानने के लिए कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: एडवांस सैलरी लोन की विशेषताओं के बारे में जानें
घूमने का है शौक लेकिन अभी पैसे की है कमी!आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें। अप्लाई करें
पर्सनल लोन की प्रीपेंमेंट की प्रक्रिया
एक बार जब आप कम से कम 3 ईएमआई का भुगतान कर देते हैं, तो आप कॉल या ईमेल के माध्यम से कंपनी की कस्टमर सपोर्ट टीम से संपर्क करके अपने मनी व्यू पर्सनल लोन को फोरक्लोज़ कर सकते हैं। आप कंपनी के मोबाइल ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं और ऐप की “Loan Overview” स्क्रीन पर जाकर “Foreclose Loan” सेक्शन में जा सकते हैं।
मनी व्यू पर्सनल लोन को प्री-क्लोज़ करने के लाभ
मनी व्यू पर्सनल लोन को प्री-क्लोज करने के कुछ प्रमुख फायदों के बारे में नीचे बताया गया है:
फोरक्लोज़र / फुल प्रीपेमेंट
- लोन को फोरक्लोज़ करने पर आप लोन पर लागू ब्याज लागत पर बचत कर सकते हैं।
- आप अवधि खत्म होने से पहले भुगतान करके लोन के बोझ से मुक्त हो जाते हैं।
पार्ट प्रीपेमेंट
- आप लोन के ब्याज भुगतान पर बचत कर सकते हैं।
- आप या तो लोन अवधि कम कर सकते हैं या फिर कम ईएमआई राशि का भुगतान कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: पेंशनधारक पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं
पढ़ाई के लिए पैसों की पड़ रही है कमी। आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें। अप्लाई करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. मनी व्यू पर्सनल लोन का भुगतान कितनी अवधि में किया जा सकता है?
उत्तर: मनी व्यू पर्सनल लोन का भुगतान अवधि 12 से 60 महीनों के बीच होती है।
प्रश्न. मनी व्यू पर्सनल लोन के तहत मैं न्यूनतम और अधिकतम कितनी लोन राशि प्राप्त कर सकता हूं?
उत्तर: मनी व्यू पर्सनल लोन के तहत आप विभिन्न व्यक्तिगत ज़रूरतों को पूरा करने के लिए 10,000 रु. से 5 लाख रु. तक लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न. मनी व्यू पर्सनल लोन को फोरक्लोज़ करने संबंधी सवालों और समस्या के समाधान के लिए मैं कंपनी के कस्टमर केयर से कैसे संपर्क कर सकती हूं?
उत्तर: मनी व्यू कस्टमर केयर (Money view Customer Care) से संपर्क करने के लिए आप नीचे दिए गए किसी भी तरीके का उपयोग कर सकती हैं:
- फोन के ज़रिए: आप कंपनी के कस्टमर केयर नंबर 080-4569-2002 पर कॉल कर सकते हैं
- ईमेल: आप ईमेल के जरिए भी कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं। अलग- अलग तरह के सवालों के लिए के लिए ईमेल पते नीचे दिए गए हैं:
- लोन भुगतान संबंधी सवालों के लिए: payments@moneyview.in
- लोन संबंधी प्रश्नों के लिए: loans@moneyview.in
- सामान्य प्रश्नों के लिए: feedback@moneyview.in
प्रश्न. मैं अपना मनी व्यू पर्सनल लोन कब फोरक्लोज़ कर सकती हूँ?
उत्तर: अगर आपने कम से कम तीन ईएमआई का भुगतान कर दिया है, तो आप बिना किसी फोरक्लोज़र फीस का भुगतान किए अपने मनी व्यू पर्सनल लोन अकाउंट को फोरक्लोज़ कर सकती हैं। हालाँकि, फोरक्लोज़र की अनुमति केवल तभी दी जाती है जब आपकी लोन भुगतान अवधि 6 महीने से अधिक हो और आपने पहले ही कम से कम 3 रेगुलर ईएमआई का भुगतान कर दिया हो। मनी व्यू पर्सनल लोन को फोरक्लोज़ करने संबंधी योग्यता शर्तों के बारे में नीचे दी गई टेबल में बताया गया है:
अवधि | फोरक्लोज़र |
6 महीने तक | अनुमति नहीं |
7 – 18 महीने | 6 ईएमआई के भुगतान के बाद |
18 महीने से अधिक | 12 ईएमआई के भुगतान के बाद |
प्रश्न. Money View पर्सनल लोन को फोरक्लोज़ करने पर भुगतान की जाने वाली कुल राशि को कैसे कैलकुलेट किया जाता है?
उत्तर: कम से कम 3 ईएमआई का भुगतान करने के बाद आप अपने मनी व्यू पर्सनल लोन को फोरक्लोज़ कर सकते हैं जिस पर आपको अतिरिक्त फीस का भुगतान भी नहीं करना पड़ता है। पर्सनल लोन को फोरक्लोज़ करने पर भुगतान की जाने वाली कुल राशि में बकाया मूल राशि, उस दिन के ब्याज शुल्क, ओवरड्यू ईएमआई और पेनल्टी (अगर कोई हो) शामिल होते हैं और यह ऑटोमैटिक रुप से कैलकुलेट की जाती है।
प्रश्न. मुझे Money View ऐप पर “Foreclose Loan” सेक्शन क्यों नहीं दिख रहा है?
उत्तर: मनी व्यू ऐप पर “Foreclose Loan” सेक्शन दिखाई न देने की ये वजहें हो सकती हैं:
- पर्सनल लोन को फोरक्लोज़ करने के लिए आपने उतनी ईएमआई का भुगतान नहीं किया है जितने कि फोरक्लोज़ करने के लिए ज़रूरी होता है।
- MoneyView पर्सनल लोन को हर महीने की 8 तारीख से महीने के खत्म होने तक ही फोरक्लोज़ किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: नो क्रेडिट चेक लोन कैसे प्राप्त करें?
अपने घर के रेनोवेशन के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें