मनी व्यू पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टेटस कैसे ट्रैक करें?
आप नीचे दिए गए तरीकों का पालन करके अपने मनी व्यू पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं:
- अगर आपने मनी व्यू वेबसाइट के माध्यम से आवेदन किया है:
- मनी व्यू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘Sign In‘ पर क्लिक करें।
- अपने लोन अकाउंट में लॉग–इन करने के लिए अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी का उपयोग करें।
- इसके बाद, ‘Dashboard’ सेक्शन पर जाकर ‘Application Status’ पर क्लिक करें।
- अगर आपने मनी व्यू ऐप के माध्यम से आवेदन किया है:
- मनी व्यू/मनी व्यू लोन एप्लिकेशन खोलें और ईमेल आईडी के ज़रिए रजिस्ट्रेशन करें (अगर आपने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया है)।
- मनी व्यू ऐप में ‘Loans’ सेक्शन में जाएं। जिसके बाग आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। अब ‘Application Status’ पर क्लिक करें, जहां आप अपने पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टेटस को जान सकते हैं।
- अगर आपके पास मनी व्यू लोन ऐप है और आपने उसमें लॉग इन कर रखा है, तो ऐप खोलते ही आपको ‘Application Status’ का ऑप्शन दिखाई देगा।
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की पूरी लिस्ट
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
मनी व्यू पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
अपने Money View पर्सनल लोन अकाउंट में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों का पालन करें:-
- मनी व्यू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘Sign In‘ पर क्लिक करें।
- ‘Create an account’ पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, जिस पर आपको OTP भेजा जाएगा।
- अब OTP दर्ज करें।
- पर्सनल लोन एप्लीकेशन में आवश्यक जानकारियां दर्ज करें। दस्तावेज़ों के वैरिफिकेशन के बाद, EMI ऑटो डेबिट (NACH) को चालू करें, लोन एग्रीमेंट रिव्यू व सबमिट करें और अंत में आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप ऑनलाइन बैंकिंग क्रेडेंशियल दर्ज कर अपने अकाउंट में लॉग– इन कर पाएंगे।
शादी, इलाज या अन्य किसी काम के लिए चाहिए पर्सनल लोन! अप्लाई करें
पर्सनल लोन स्टेटस चेक करने के लिए आवश्यक जानकारी
मनी व्यू ऐप या वेबसाइट पर अपने लोन अकाउंट में लॉग इन करने और अपने पर्सनल लोन स्टेटस को जांच करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी, पासवर्ड/ओटीपी की ज़रूरत होगी।
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न 1. मनी व्यू पर्सनल लोन की ब्याज़ दर कितनी है?
उत्तर: मनी व्यू हर महीने 1.33% ( यानि 16% प्रति वर्ष) से भी कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्रदान करता है। हालांकि, ये ब्याज दर आवेदक की प्रोफ़ाइल, लोन राशि, अवधि आदि पर निर्भर करती है।
प्रश्न 2. मनी व्यू से अधिकतम कितने रु. तक का पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है?
उत्तर: आप मनी व्यू से 10,000 रु. से लेकर 5 लाख रु. तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न 3. मनी व्यू से कौन पर्सनल लोन ले सकता है?
उत्तर: नौकरीपेशा व गैर–नौकरपेशा आवेदक मनी व्यू से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं, बशर्ते वे निर्धारित योग्यता शर्तों को पूरा करते हों।
प्रश्न 4. मैं अपने मनी व्यू पर्सनल लोन स्टेटस को कैसे ट्रैक कर सकता हूं?
उत्तर: मनी व्यू में पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस प्रक्रिया है। लोन के आवेदन, अप्रूव्ल से लेकर पैसे अकाउंट में जमा करने और उसके भुगतान तक की पूरी प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट या मनी व्यू मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन होती है। इस तरह आप मनी व्यू वेबसाइट पर जाकर या अपने मनी व्यू ऐप में लॉग इन करके अपने पर्सनल लोन स्टेटस को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।
प्रश्न 5. क्या ऑफ़लाइन मनी व्यू पर्सनल लोन स्टेटस को चेक किया जा सकता है?
उत्तर: मनी व्यू पूरी तरह से एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, इसलिए इसके ब्रांच ऑफिस जाकर अपना लोन स्टेटस चेक नहीं कर सकते। हालाँकि, अगर आपको अपने पर्सनल लोन को ऑनलाइन ट्रैक करने में समस्या हो रही है या आपके पास पर्सनल लोन से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप नीचे दिए गए तरीकों से संपर्क कर सकते हैं:
- कॉल: आप कस्टमर केयर नंबर 080-4569-2002 पर कॉल कर सकते हैं ।
- ईमेल: आप अपने सवाल ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं। कंपनी का ईमेल पता नीचे दिया गया है:
लोन से संबंधी सवालों के लिए: Loan@moneyview.in
सामान्य सवालों के लिए : feedback@moneyview.in
लोन पेमेंट से संबंधित सवालों के लिए : Payments@moneyview.in
प्रश्न 6. मैं अपना मनी व्यू पर्सनल लोन स्टेटमेंट कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
उत्तर: आप मनी व्यू वेबसाइट पर जाकर और अपने पर्सनल लोन अकाउंट में लॉग इन करके अपना अपडेटेड पर्सनल लोन स्टेटमेंट देख/डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने बकाया पर्सनल लोन का स्टेटमेंट देखने/डाउनलोड करने के लिए मनी व्यू मोबाइल ऐप में भी लॉग इन कर सकते हैं।