PaySense पर्सनल लोन योग्यता
योग्यता शर्तें | शर्तें |
नागरिकता | भारतीय नागरिक होना चाहिए |
उम्र | 21 साल से 60 साल |
रोजगार | या तो गैर- नौकरीपशा या नौकरीपेशा होना चाहिए |
न्यूनतम सैलरी | अगर नौकरीपेशा है तो हर महीने ₹15,000 कमाता हो और अगर नौकरीपेशा है तो सैलरी ₹12,000 प्रति माह होनी चाहिए |
पहचान प्रमाण | आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और पैन कार्ड। बैंक अकाउंट होना भी ज़रूरी है। |
ये भी पढ़ें: जानें बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर देने वाले बैंक कौनसे हैं?
PaySense पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें
न्यूनतम सैलरी: PaySense से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपकी न्यूनतम सैलरी 18,000 रु. और गैर-नौकरीपेशा व्यक्ति की महीने की इनकम 20,000 रु. होनी चाहिए।
कार्य अनुभव: बैंक ये जानने के लिए आवेदक का कार्य अनुभव चेक करते हैं कि वह कितना स्टेबल है। काम करने का अनुभव जितना ज्यादा होगा, लोन एप्लीकेशन के मंज़ूर होने की संभावना उतनी ही अधिक होगी।
स्थान: आमतौर पर, आपके निवास का स्थान आपकी लोन एप्लीकेशन को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करता है। PaySense भारत के 180 से अधिक शहरों में लोन देता है और PaySense से लोन प्राप्त करने के लिए, ज़रूरी है कि आप उन शहरों में से किसी एक में रहती हों।
उम्र: PaySense से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष तक की होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. क्या लोन डिसबर्सल के दौरान किसी ऐसी फीस का भुगतान करना पड़ता है जिसके बारे में हमें पता न हो?
उत्तर: ऐसी कोई फीस का भुगतान आपको नहीं करना पड़ेगा जिसके बारे में आपको बताया न गया हो। सभी प्रकार की फीस के बारे में लोन एग्रीमेंट में बता दिया जाता है।
प्रश्न. पेसेंस पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है?
उत्तर: पेसेंस पर्सनल लोन की ब्याज दरें 1.4% से 2.3% प्रति माह तक होती हैं।
प्रश्न. क्या ईएमआई भुगतान की तारीख को रीस्केड्यूल किया जा सकता है? मुझे कितनी लेट फीस का भुगतान करना पड़ सकता है?
उत्तर: ईएमआई भुगतान की तारीख को रीस्केड्यूल नहीं किया जा सकता है। अगर आप समय पर ईएमआई का भुगतान नहीं कर पाती हैं तो आपको 500 रु. + जीएसटी (लेट फीस) का भुगतान करना पड़ेगा।
प्रश्न. क्या मैं अपना लोन फोरक्लोज़ कर सकती हूं? फोरक्लोज़र फीस कितनी होती है?
उत्तर: हां, आप अपने लोन को फोरक्लोज कर सकती हैं लेकिन तीन ईएमआई का भुगतान करने के बाद। लोन को फोरक्लोज़ करने पर आपको बकाया बैलेंस की 4% तक फीस का भुगतान करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: नौकरीपेशा कर्मचारी कैसे प्राप्त करें पर्सनल लोन