SBFC पर्सलन लोन से जुड़े चार्ज़ेस
SBFC अपने कस्टमर्स को अधिकतम 10 लाख रु. तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है, जिसकी अवधि 6 महीने से लेकर 5 साल तक होती है। वहीं यह पर्सनल लोन पर काफी कम प्रोसेसिंग फीस लेता है। हालांकि, इसने अभी तक पर्सनल लोन पर ली जाने वाली प्रोसेसिंग फीस का खुलासा नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की लिस्ट
पर्सनल लोन प्री-क्लोज़र/फोरक्लोज़र चार्ज़ेस क्या हैं?
पर्सनल लोन अपनी फाइनेंशियल ज़रूरतों को पूरा करने के लिया जाता है। हालांकि, अगर आप लोन लेने के बाद उसकी पूरी राशि का भुगतान करने में सक्षम हैं, तो आप एक ही बार में पूरी लोन राशि का भुगतान कर लोन को प्री-क्लोज़ कर सकते हैं। कई बैंक/NBFCs अपने कस्टमर्स को पर्सलन लोन प्री-क्लोज़ करने की सुविधा प्रदान करते हैं। हालांकि, ऐसा करने पर आपको प्री-कलोज़र चार्ज़ेस का भी भुगतान करना पड़ता है। अधिकतर बैंक/NBFC अपने कस्टमर से 1% से 5% तक की प्री क्लज़ोर फीस लेते हैं। यह फीस प्रत्येक बैंक के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।
अपने घर के रेनोवेशन के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें
SBFC पर्सनल लोन को प्री-क्लोज़ करने का तरीका
SBFC के साथ पर्सनल लोन को प्री-क्लोज़ करना इतना मुश्किल नहीं है, वहीं आपको लोन को प्री-क्लोज़ करने पर अधिक शुल्क भी नहीं देना पड़ता। SBFC 6 महीने से 5 साल की अवधि के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है। आप पर्सनल लोन पर ब्याज़ बचाने के लिए लोन को तय अवधि से पहले ही चुका सकते हैं। ऐसा करने से आप लोन पर लगने वाले अतिरिक्त ब्याज़ के बोझ से बच सकेंगे।
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
निष्कर्ष
SBFC अपने कस्टमर्स को पर्सनल लोन को फोरक्लोज़ करने की अनुमति देता है। लोन को फोरक्लोज़ करने से आप उस पर लगने वाले अतिरिक्त ब्याज़ के बच सकते हैं। हालांकि, लोन को फोरक्लोज़ करने से पहले एक बार उसकी प्री-क्लोज़र फीस का पता ज़रूर लगा लें।
कम दस्तावेज जमा कर सबसे बेहतर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. क्या SBFC पर्सनल लोन का समय से पहले भुगतान किया जा सकता है?
उत्तर: हां, लेकिन इसके लिए आपको फोरक्लोज़र फीस देनी होगी।
प्रश्न. SBFC पर्सनल लोन की फोरक्लोज़र फीस कितनी है?
उत्तर: SBFC ने फोरक्लोज़र फीस का खुलासा नहीं किया है। लेकिन अधिकतर बैंक 1% से 5% तक की फोरक्लोज़र फीस वसूलते हैं।
प्रश्न. अगर SBFC पर्सनल लोन की EMI पेमेंट गलती से छूट जाती है, तो क्या होगा?
उत्तर: अगर ऐसा होता है तो आपको लेट पेमेंट पेनेल्टी और बाउंस फीस का भुगतान करना होगा। इससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और सिबिल स्कोर पर भी प्रभाव पड़ेगा। ऐसे में यह सलाह दी जाती है कि हमेशा समय रहते अपनी EMI का भुगतान करें।