आरबीएल (RBL) बैंक कॉर्पोरेट परचेज कार्ड कम्पनी के खर्चों को मैनेज करने की सुविधा देता है। ये कम समय में भुगतान करते हैं, उपयोग में सरल है और कॉर्पोरेट के लिए लाभदायक है। कार्ड स्वाइप कर या ऑनलाइन ही कम्पनी के खर्चों के लिए भुगतान किया जा सकता है जैसे बिजली का बिल, अलग अलग विक्रेता आदि।
आरबीएल (RBL) बैंक कॉर्पोरेट परचेज कार्ड- विशेषताएं और लाभ
इस क्रेडिट कार्ड की विशेषताएँ और लाभ निम्नलिखित हैं।
- इस क्रेडिट कार्ड को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किया जाता है।
- हर महीने के ई-स्टेटमेंट दी जाती है।
- इमरजेंसी की स्थिति में कार्ड को आसानी से बदला जा सकता है।
- कार्ड खोने के बाद 2 लाख रुपए तक के उपयोग की ज़िम्मेदारी कार्डधारक की नहीं है।
- रिलेशनशिप मैनेजर की सुविधा पाएं।
- MIS सिस्टम
- कार्ड के बिल भुगतान के लिए 50 दिन तक की ब्याज़ मुक्त अवधि।
- कार्ड में चौथी लाइन पर कॉर्पोरेट/कंपनी का नाम भी लिख सकते हैं।
नोट: आरबीएल बैंक पैसाबाज़ार का पार्टनर नहीं है, ऑफर केवल पार्टनर बैंक/ एनबीएफसी की ओर से ही होंगे।
मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
आरबीएल (RBL) बैंक कॉर्पोरेट परचेज कार्ड - फीस एवं शुल्क
फीस/ शुल्क | राशि |
जॉइनिंग/ वार्षिक फीस | लागू नहीं है |
ब्याज दर | 3.4% प्रति महीना |
कार्ड बदलने की फीस | ₹ 200 |
डुप्लीकेट स्टेटमेंट फीस | ₹ 100 |
कार्ड बिल देरी से भुगतान करने पर शुल्क | पूरी राशि का 15% यदि कोई ओवर-लिमिट लागू होता है (कम से कम ₹350 और अधिकतम ₹ 1000) |
क्रेडिट लिमिट से ज़्यादा खर्च करने पर शुल्क | ₹ 600 |
चार्ज स्लिप फिर से लेने पर | ₹ 100 |
शहर से बाहर के चेक पर फीस | ₹ 100 |
कार्ड बिल का भुगतान नकदी में करने पर फीस | ₹ 250 |
अंतर्राष्ट्रीय ट्रांजेक्शन पर फीस | 3.50% |
आरबीएल (RBL)कॉर्पोरेट परचेज कार्ड की योग्यता शर्तें
आरबीएल (RBL) बैंक का ये क्रेडिट कार्ड विशेष तौर पर कॉर्पोरेट/ कंपनियों के लिए है। RBL बैंक इसका आवेदन किन योग्यता शर्तों पर स्वीकार करता है ये पूरी तरह बैंक के विवेक पर निर्भर करता है।
आरबीएल (RBL) बैंक कॉर्पोरेट परचेज कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें?
जिन ग्राहकों को कॉर्पोरेट परचेज कार्ड के लिए आवेदन करने में रूचि है वो बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ग्राहक कॉर्पोरेट परचेज कार्ड के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। अपने नजदीकी RBL बैंक की शाखा में आवेदन कर सकते हैं।
संबंधित सवाल
प्रश्न. किसी भी समस्या या पूछताछ के लिए मुझे किस से संपर्क करना चाहिए?
उत्तर: जिनके पास कार्ड है वो कस्टमर केयर के टोल फ्री नंबर 1800-121-9050 पर बात कर सकते हैं। आप corporatecard.support@rblbank.com/ support@rblbank.com पर ईमेल भी भेज सकते हैं। आप बैंक के क्रेडिट कार्ड डिवीज़न में भी लिख सकते हैं जो है क्रेडिट कार्ड सर्विसेज, आरबीएल बैंक जेएम्डी मेगापोलिस, यूनिट नंबर. 306-11 , तीसरी मंजिल, सोहना रोड, सेक्टर 48, हरियाणा, दिल्ली- 122018
प्रश्न.अगर मेरा कार्ड खो जाता है तो मैं क्या करूँ?
उत्तर: जैसे ही आपका कार्ड खोता है आप वैसे ही बैंक को इसकी सूचना दीजिए। किसी भी जांच पड़ताल के वक़्त बैंक के साथ पूरा सहयोग करें।