आरबीएल बैंक के टॉप क्रेडिट कार्ड 2024
आरबीएल (RBL) क्रेडिट कार्ड | जॉइनिंग फीस | वार्षिक शुल्क | खास तौर पर |
आरबीएल (RBL) प्लेटिनम मैक्सिमा क्रेडिट कार्ड | ₹2,000 | ₹2,000 | रिवॉर्ड और फिल्में |
आरबीएल (RBL) बैंक आइकन क्रेडिट कार्ड | ₹5,000 | ₹5,000 | रिवॉर्ड और फिल्में |
आरबीएल (RBL) बैंक पॉपकॉर्न क्रेडिट कार्ड | ₹1,000 | ₹1,000 | फिल्में और कैशबैक |
आरबीएल (RBL) शॉपराइट क्रेडिट कार्ड | ₹500 | ₹500 (₹1 लाख खर्च करने पर माफ) | रिवॉर्ड और शॉपिंग |
आरबीएल (RBL) बैंक वर्ल्ड सफारी क्रेडिट कार्ड | ₹3,000 | ₹3,000 | ट्रैवल |
यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के टॉप क्रेडिट कार्ड, ऐसे करें आवेदन?
RBL बैंक के अन्य क्रेडिट कार्ड
RBL बैंक ऊपर बताए गए क्रेडिट कार्डों के अलावा कुछ अन्य क्रेडिट कार्ड भी प्रदान करता है। जब भी क्रेडिट कार्ड लें हमेशा अपनी खर्च की आदतों और ज़रूरतों का ध्यान ज़रूर रखें। RBL बैंक के कुछ अन्य क्रेडिट कार्ड इस प्रकार हैं:
क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | इसके लिए उपयुक्त |
RBL बैंक पैसाबाजार ड्यूट क्रेडिट कार्ड | शून्य | कैशबैक |
RBL बैंक प्लेटिनम डिलाइट क्रेडिट कार्ड | ₹1,000 | रिवार्ड |
RBL मंथली ट्रीट क्रेडिट कार्ड | ₹75 प्रति माह | कैशबैक |
ये भी पढ़ें: इन क्रेडिट कार्डों पर नहीं लगेगी कोई वार्षिक फीस
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
फीस और चार्ज़ेस
RBL बैंक क्रेडिट कार्डों के फीस और चार्जेंस एक कार्ड से दूसरे कार्ड में अलग होते हैं। RBL बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ सामान्य फीस और चार्जेंस के बारे में नीचे बताया गया है:-:
फीस | राशि |
जॉइनिंग/वार्षिक फीस | एक कार्ड से दूसरे कार्ड में भिन्न होती है |
ब्याज दरें | हर महीने 3.99% तक | 47.88% प्रति वर्ष |
कैश एडवांस फीस | निकाली गई राशि की 2.5% | न्यूनतम ₹500 |
लेट पेमेंट फीस | कुल बकाया राशि की 12.5% | न्यूनतम ₹5 और अधिकतम ₹ 1,300 |
कुछ फीस व शुल्क एक कार्ड से दूसरे कार्ड में अलग-अलग हो सकते हैं। कृप्या कार्ड के आधार पर अलग से नियम और शर्तें देखें। एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से संबंधित अन्य नियम और शर्तों को जानने के लिए यहां क्लिक करें।
योग्यता शर्तें और आवश्यक दस्तावेज़
योग्यता | विवरण |
आयु | RBL बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। |
व्यवसाय | नौकरीपेशा या गैर–नौकरीपेशा |
इन शहरों में उपलब्ध | शहरों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें |
आवश्यक दस्तावेज़ | आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें |
पैसाबाज़ार पर क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें?
- क्रेडिट कार्ड आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- केवल अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर “Check Offer” पर क्लिक करें
- आपके सामने उन सभी क्रेडिट कार्ड की लिस्ट आ जाएगी जो आपको मिल सकते हैं
- उन सभी की तुलना करें और अपनी ज़रूरत अनुसार सबसे बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनें
- उसके लिए मांगी गई जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
ये भी पढ़ें: ये हैं ज़ीरो वार्षिक फीस वाले बैस्ट क्रेडिट कार्ड
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. अगर मेरा RBL बैंक क्रेडिट कार्ड रद्द हो जाता है तो मुझे क्या करना चाहिए?
उत्तर: आपका क्रेडिट कार्ड कई कारणों की वजह से रद्द किया जा सकता है, जैसे क्रेडिट लिमिट से ज़्यादा खर्च करने, क्रेडिट कार्ड की गलत जानकारी भरने, प्रतिबंधित स्थानों पर उपयोग करने आदि। हालांकि, इसके असल कारणों को जानने के लिए आप बैंक को 1800 121 9050 पर फोन कर सकते हैं।
प्रश्न. क्रेडिट कार्ड (Credit Card) चोरी हो जाने या खो जाने की स्थिति में क्या करना चाहिए?
उत्तर: ऐसे मामले में, सबसे पहले 1800 121 9050 पर कॉल कर आरबीेएल बैंक के ग्राहक सेवा अधिकारी को इसकी जानकारी दें। बैंक के अधिकारी आपकी मदद करेंगे।
प्रश्न. क्या मैं अपने RBL बैंक क्रेडिट कार्ड के ज़रिए कैश निकाल सकता हूँ?
उत्तर: हाँ, आप अपने क्रेडिट कार्ड की कैश लिमिट के अनुसार पैसे निकाल सकते हैं। हालांकि,न्यूनतम 500 रु. का विड्रॉल करने पर आपसे 2.5% की कैश एडवांस फीस ली जाएगी।
प्रश्न. RBL बैंक क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कैसे करें?
उत्तर: आप आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट NEFT, चेक, RBL बैंक नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
प्रश्न. क्या मैं RBL बैंक क्रेडिट कार्ड के ज़रिए इंटरनेशनल पेमेंट कर सकता हूं?
उत्तर: हां, आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड विश्व स्तर पर मान्य है। ऐसे में आप इसका उपयोग विदेशों में सभी ट्रांजैक्शन के लिए कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान दें कि ट्रांजैक्शन करने पर फॉरेन करेंसी ट्रांजैक्शन फीस/मार्क–अप फीस ली जाती है। आमतौर पर यह फीस ट्रांजैक्शन की गई राशि का 3.5% होती है। लेकिन एडिशन कार्ड पर 1.5% और वर्ल्ड सफारी क्रेडिट कार्ड पर 0% मार्क–अप फीस ली जाती है।
प्रश्न. विदेश में बसने पर क्या मैं अपना RBL बैंक क्रेडिट कार्ड साथ रख सकता हूं?
उत्तर: नहीं, ग्लोबल कार्ड सहित सभी आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड केवल निवासी भारतीयों को जारी किए जाते हैं। आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार अगर आप विदेश में रोज़गार या प्रवास के लिए जा रहे हैं, तो आपको अपना क्रेडिट कार्ड बैंक को सौंपना होगा।
प्रश्न. क्या मेरे परिवार के सदस्य मेरे आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं?
उत्तर: नहीं, आपका RBL क्रेडिट कार्ड केवल आपके व्यक्तिगत उपयोग के लिए है और किसी अन्य व्यक्ति द्वारा इसका उपयोग नहीं किया जा सकता है। हालाँकि, आप अपने परिवार को ऐड–ऑन कार्ड दे सकते हैं। बता दें, ऐड–ऑन कार्ड पर किए गए सभी ट्रांजैक्शन, फीस और शुल्कों का भुगतान प्राथमिक क्रेडिट कार्ड धारक को करना होगा।