आरबीएल बैंक पर्सनल लोन की प्रीक्लोज़र चार्ज़ेस
प्रीक्लोज़र/फोरक्लोज़र चार्ज़ेस | पहले 18 EMI का भुगतान करने से पहले लोन का प्रीपेमेंट या फोरक्लोज़ करने पर: मूल बकाया राशि का 5% |
18 ईएमआई का भुगतान करने के बाद: मूल बकाया राशि का 3% | |
बिना बाउंस के 12 रेगुलर EMI का भुगतान करने के बाद लोन को फोरक्लोज़ करने पर: शून्य |
बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी ज़रूरत के लिए बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें! अप्लाई करें
आरबीएल बैंक पर्सनल लोन प्रीक्लोज़र के लाभ
- EMI/NMI रेश्यो कम करना
ज़्यादातर बैंक/NBFC ऐसे आवेदकों को पर्सनल लोन देना पसंद करते हैं जो अपनी मासिक इनकम में से 50%-60% (इसमें पहले से चल रहे लोन और लिए जाने वाले लोन की EMI शामिल होती है) ही अपनी कुल EMI के भुगतान में खर्च करते हैं। ऐसे में RBL बैंक के पर्सनल लोन के कस्टमर्स लोन का प्रीपेमेंट कर अपने EMI/NMI रेश्यो को कम कर सकते हैं।
- कुल ब्याज में बचत
पर्सनल लोन कस्टमर्स लोन भुगतान अवधि के दौरान लगने वाले कुल ब्याज लागत पर भी बचत कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर कोई कस्टमर 17.50% प्रति वर्ष की दर पर 3 साल की अवधि के लिए 5 लाख रु. का पर्सनल लोन लेता है, तो उसकी ईएमआई 17,951 रु. होगी। ऐसे में लोन की कुल ब्याज लागत 1.46 लाख रु. होगी। इस तरह अगर कोई कस्टमर एक साल के बाद लोन को प्री–क्लोज़ करता है तो वह 69,512 रु. तक का ब्याज बचा सकता है।
ये भी पढ़ें: पेंशनधारक पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं?
आरबीएल बैंक पर्सनल लोन प्रीक्लोज़र के नुकसान
- प्री–क्लोज़र चार्ज़ेस
अगर RBL बैंक से फिक्स्ड ब्याज दरों पर पर्सनल लोन लिया गया है तो कुल बकाया राशि के 5% तक का प्री–क्लोज़र चार्ज लिया जा सकता है। ऐसे में जो कस्टमर अपने पर्सनल लोन को प्री–क्लोज़ करना चाहते हैं, उन्हें प्रीक्लोज़र चार्ज़ेस का भुगतान करने के बाद होने वाली बचत अगर अधिक है, तभी लोन का भुगतान करना चाहिए।
- लिक्विडिटी पर नकारात्मक प्रभाव
अधिकांश पर्सनल लोन कस्टमर लोन का प्रीपेमेंट करने के लिए अपनी पूरी बचत का इस्तेमाल कर देते हैं। ऐसे में इमरजेंसी आने पर वे अधिक ब्याज दरों पर लोन लेने को मजबूर हो सकते हैं। इसलिए कस्टमर्स को पर्सनल लोन को प्री–क्लोज़ तभी करना चाहिए जब उनके पास अतिरिक्त धन हो या पर्याप्त बचत हो। ऐसे में कस्टमर पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके तहत कस्टमर्स शेष लोन राशि को किसी अन्य बैंक/NBFC में कम ब्याज दरों पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
अपने घर के रेनोवेशन के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें।
अप्लाई करें
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की पूरी लिस्ट देखें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न 1. आरबीएल बैंक पर्सनल लोन पर कितना प्री–क्लोज़र चार्ज लिया जाता है?
उत्तर. आरबीएल बैंक पर्सनल लोन की 12 ईएमआई भुगतान करने के बाद ही आप लोन को प्री–क्लोज़ कर सकते हैं। 13 से 18 महीने के बीच पर्सनल लोन को फोरक्लोज़ करने पर मूल बकाया राशि का 5% फोरक्लोज़र चार्ज़ेस के तौर पर लिया जाता है। वहीं 18 महीने बाद लोन को प्री–क्लोज़ करने पर बैंक मूल बकाया राशि का 3% फोरक्लोज़र चार्ज़ेस के तौर पर लेता है। इसके अलावा, अगर आपने 12 ईएमआई का भुगतान किया है, तो आरबीएल बैंक लोन को फोरक्लोज़ करने पर कोई शुल्क नहीं लेता।
प्रश्न 3. आरबीएल बैंक से न्यूनतम और अधिकतम कितनी राशि तक का लोन लिया जा है?
उत्तर. आरबीएल बैंक से न्यूनतम 1 लाख रु. और अधिकतम 20 लाख रु. तक का लोन लिया जा सकता है।
प्रश्न.4. आरबीएल बैंक पर्सनल लोन की भुगतान अवधि कितनी है?
उत्तर. आरबीएल बैंक पर्सनल लोन 12 से 60 महीने के बीच की आसान भुगतान अवधि के साथ आते हैं।
प्रश्न 5. आरबीएल बैंक पर्सनल लोन पर देय ब्याज को कैलकुलेट करने के लिए किस मेथड का इस्तेमाल करता है?
उत्तर. आरबीएल बैंक अपने पर्सनल लोन पर देय ब्याज को कैलकुलेट करने के लिए रिड्यूसिंग बैलेंस मेथड का इस्तेमाल करता है। इस मेथड के अनुसार, ब्याज को बकाया लोन राशि के आधार पर कैलकुलेट किया जाता है, न कि लोन की पूरी मूल बकाया लोन राशि के आधार पर।
प्रश्न 6. आरबीएल बैंक पर्सनल लोन को अप्रूव होने में कितना समय लगता है?
उत्तर. लोन एप्लीकेशन जमा हो जाने और सभी दस्तावेज़ वेरिफाई हो जाने के बाद, आरबीएल बैंक आमतौर पर 5 कार्य दिवसों के भीतर लोन एप्लीकेशन को अप्रूव कर देता है। यह अवधि आवेदक की प्रोफ़ाइल, लोन राशि आदि के आधार पर लंबी हो सकती है।