नेट सेलरी (टेक होम सैलरी) कैलकुलेट करने का फॉर्मूला
अपनी कुल सैलरी में से नेट सैलरी कैलकुलेट (Net Salary Calculation) करने का फॉर्मूला निम्नलिखित है:
नेट सैलरी = ग्रॉस सैलरी – प्रोफेशनल टैक्स – पब्लिक प्रोविडेंट फंड – इनकम टैक्स
आप नीचे दी गई जानकारी के ज़रिए नेट सैलरी कैलकुलेट कर सकते हैं:
- स्टेप 1- अपनी CTC में से ग्रॉस सैलरी निकालें
- स्टेप 2- उस आय को कैलकुलेट करें जिस पर टैक्स लागू होगा
- स्टेप 3- इनकम टैक्स को कैलकुलेट करें
- स्टेप 4- अब ऊपर दिए गए फॉर्मूले का उपयोग करके नेट सैलरी या इन- हैंड सैलरी कैलकुलेट करें।
नेट सैलरी कैसे कैलकुलेट करें?
नेट सैलरी (इन-हैंड सैलरी) कैलकुलेट करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। शुरुआत में, आपको ग्रॉस सैलरी कैलकुलेट करनी चाहिए। ग्रॉस सैलरी न तो आपकी कॉस्ट टू कंपनी (सीटीसी) होती है और न ही बेसिक सैलरी। CTC से ग्रेच्युटी और कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) घटाकर ग्रॉस सैलरी प्राप्त की जा सकती है।
ग्रॉस सैलरी = सीटीसी – ईपीएफ – ग्रेच्युटी
ग्रॉस सैलरी की कैलकुलेशन
अपनी ग्रॉस सैलरी (सकल वेतन) प्राप्त करने के लिए, आपको EPF और ग्रेच्युटी को सीटीसी से घटाना होगा। उदाहरण के लिए, CTC प्राप्त करने वाले कर्मचारी A की ग्रॉस सैलरी 4 लाख रु. है-
ग्रॉस सैलरी = 4 लाख रु. – (21,600 रु. – 18,326 रु.) = 3,60,074 रु.
ग्रेच्युटी को कैलकुलेट करने का फ़ॉर्मूला है: ग्रेच्युटी = बेसिक सैलरी x महंगाई भत्ता x 15/26 x जितने साल आपने नौकरी की है। ग्रेच्युटी जो सालाना आधार पर घटाई जाती है = 15/26 x बेसिक सैलरी (प्रति माह)।
टैक्सेबल इनकम की कैलकुलेशन
इनकम टैक्स का भुगतान करने के बाद मिलने वाली सैलरी को ही टेक-होम सैलरी (Take Home Salary) कहते हैं, तो यह जानना भी बेहद ज़रूरी है कि इनकम टैक्स के कितने स्लैब हैं और उस टैक्स को कैलकुलेट भी करना चाहिए जिनका आपको भुगतान करना होगा।
जैसा कि हमने ऊपर दिए गए उदाहरण में देखा, कर्मचारी A को 3,60,074 रुपये की ग्रॉस सैलरी मिल रही है। 2,50,000 रु. से 5,00,000 रु. तक की कुल आय पर 5% टैक्स+ 4% सेस लागू होगा। इसलिए, कर्मचारी A की टैक्सेबल इनकम होगी:
टैक्सेबल इनकम: 3,60,000 रु. – 2,50,000 रु. = 1,10,000 रु.
इसलिए भुगतान किए जाने वाला टैक्स होगा:
- 1,10,000 रुपये का 5% =5500 .
- भुगतान किए जाने वाले इनकम टैक्स का 4% सेस = 220 रु.
- भुगतान किए जाने वाला कुल टैक्स = 5,720 रु.
नेट सैलरी की कैलकुलेशन
कर्मचारी A की नेट सैलरी होगी:
नेट सैलरी = ग्रॉस सैलरी – भुगतान किया गया टैक्स
कर्मचारी A की नेट सैलरी = 3,60,000 रु. – 5,720 रु. = 3,54,280 रु.
कृपया ध्यान दें कि नेट सैलरी कैलकुलेट करते समय, प्रोफेशनल टैक्स (जिन राज्यों में लागू है) भी काटा जाना चाहिए। एक साल में अधिकतम 2,500 रु. तक का प्रोफेशनल टैक्स काटा जा सकता है। इसलिए, हर महीने प्रोफेशनल टैक्स के रूप में लगभग 200 रुपये की कटौती की जा सकती है।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
CTC (कॉस्ट टू कंपनी) और Net Salary के बीच अंतर
सीटीसी (कॉस्ट टू कंपनी) और नेट सैलरी के बीच का अंतर समझने में बहुत आसान है।
सीटीसी |
नेट सैलरी |
सीटीसी का मतलब होता है, “कॉस्ट टू कंपनी” यानी कर्मचारी का कुल वार्षिक वेतन जिसमें लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस सुविधा, ईपीएफ कंट्रीब्यूशन, फ़ूड और ट्रांसपोर्ट अलाउंस और अन्य भत्ते भी सीटीसी का ही पार्ट होते हैं। | टेक-होम सैलरी या नेट सैलरी किसी कर्मचारी को सभी ज़रूरी टैक्स और अन्य कटौती के बाद मिलती है। यह वह आय होती है जो हर महीने कर्मचारी के बैंक अकाउंट में आती है। |
ग्रॉस सैलरी और नेट सैलरी के बीच अंतर
ग्रॉस सैलरी |
नेट सैलरी |
CTC से ईपीएफ काटने के बाद ग्रॉस सैलरी मिलती है | ग्रॉस सैलरी से सभी तरह के टैक्स को काटने के बाद नेट सैलरी प्राप्त होती है |
ग्रॉस सैलरी में सभी लाभ और भत्ते शामिल होते हैं और जिस पर अभी तक कोई टैक्स काटा नहीं गया है | नेट सैलरी वह राशि है जो एक कर्मचारी को हर महीने के अंत में मिलती है |
ग्रॉस सैलरी में हाउस रेंट अलाउंस, कन्वेयंस अलाउंस और मेडिकल अलाउंस जैसे लाभ शामिल होते हैं | नेट सैलरी = ग्रॉस सैलरी – इनकम टैक्स, पेंशन, प्रोफेशनल टैक्स जैसी सभी कटौती। इसे टेक होम सैलरी के नाम से भी जाना जाता है |
ये भी पढ़ें: क्रेडिट रिपोर्ट क्या है, क्यों ज़रूरी है
टैक्स फाइल करने के लिए नेट सैलरी और ग्रॉस सैलरी का उपयोग कैसे करें
जब टैक्स भरने की बात आती है, तो आपको अपनी ग्रॉस और नेट इनकम दोनों के बारे में पता होना चाहिए। आपको ग्रॉस सैलरी दर्ज करनी है या नेट सैलरी, ये आपके द्वारा भरे जा रहे फॉर्म पर निर्भर करेगा। उदाहरण के लिए, यदि आपकी आय के बारे में पूछा जा रहा है, तो आप अपनी ग्रॉस सैलरी शामिल करेंगे। वहीं दूसरी तरफ, कोई बैंक/ लोन संस्थान आपकी नेट सैलरी के बारे में जानना चाहेगा क्योंकि यह वह राशि होती है जो हर महीने आपके बैंक अकाउंट में जमा होती है और जिसका उपयोग आप लोन का भुगतान करने के लिए करेंगे। यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि टैक्स रिटर्न फाइल करने के बाद आपके पास कितनी राशि होगी, यह आपकी कटौती पर निर्भर करेगा। उदाहरण के लिए, यदि आपको अधिक छूट मिल रही है, तो इनकम टैक्स फाइल करने के बाद आपके पास अधिक राशि होगी।
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. क्या सीटीसी में पीएफ शामिल होता है?
उत्तर: कॉस्ट टू कंपनी (सीटीसी) में कर्मचारी पर किए गए सभी खर्चों के साथ- साथ पीएफ (प्रोविडेंट फंड) में नियोक्ता/ कंपनी का योगदान भी शामिल होता है। सीटीसी कैलकुलेट करने की जानकारी नीचे दी गई है:
कॉस्ट टू कंपनी = ग्रॉस सैलरी + पीएफ + ग्रेच्युटी।
प्रश्न. सैलरी कैलकुलेटर के माध्यम से आप मासिक टेक-होम सैलरी को कैसे कैलकुलेट करते हैं?
उत्तर: आप ग्रॉस सैलरी से आयकर, कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), प्रोफेशनल टैक्स (जिन राज्यों में लागू हो) काटकर टेक-होम सैलरी को कैलकुलेट कर सकती हैं।
प्रश्न. नेट सैलरी की कैलकुलेशन कैसे की जाती है?
उत्तर: नेट सैलरी = ग्रॉस सैलरी – सभी तरह की कटौती जैसे आयकर, पेंशन, प्रोफेशनल टैक्स (जिन राज्यों में लागू है) आदि।
प्रश्न. क्या नेट सैलरी हर महीने मिलती है?
उत्तर: नेट इनकम किसी व्यक्ति की तनख्वाह की राशि होती है जो नियोक्ता/ कंपनी द्वारा टैक्स और अन्य कटौती के बाद मिलती है। नेट सैलरी को टेक- होम पे भी कहते है जो हर महीने आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है।
प्रश्न. बेसिक सैलरी पे क्या होता है?
उत्तर: बेसिक सैलरी किसी व्यक्ति की मूल आय होती है। बेसिक सैलरी वह राशि होती है जो कर्मचारियों को कटौती या ओवरटाइम या बोनस अलाउंस कटने के बाद बचती है।
ये भी पढ़ें: अपना क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाए, इसके लिए 9 टिप्स
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें