सारस्वत बैंक मुद्रा लोन की ब्याज दरें |
|||
कैटेगरी/ लोन योजना | शिशु | किशोर | तरुण |
ब्याज दर | 11.65% प्रति वर्ष से शुरू (फ्लोटिंग) | ||
लोन राशि | ₹50,000 तक | ₹50,000 – ₹5 लाख | ₹5 लाख – ₹10 लाख |
भुगतान अवधि | TL – अधिकतम 36 महीने (12 महीने के मोरेटोरियम पीरियड समेत) | TL – अधिकतम 60 महीने (12 महीने के मोरेटोरियम पीरियड समेत) | TL – अधिकतम 60 महीने (12 महीने के मोरेटोरियम पीरियड समेत) |
कौलैटरल | शून्य | ||
महिलाओं के लिए ब्याज दर | ब्याज दर पर 0.10% की छूट | ||
शेयरहोल्डिंग | लोन राशि की 2.5%, अधिकतम ₹25,000 | ||
प्रोसेसिंग फीस | शून्य | शून्य | ₹5000 |
रिन्युअल फीस | शून्य | शून्य | ₹500 |
नोट: ऊपर दी गई ब्याज दरें, फीस / शुल्क बदली जा सकती हैं और यह बैंक और आरबीआई पर निर्भर करता है। ऊपर बताई गई फीस/ शुल्कों पर अतिरिक्त जीएसटी और सर्विस टैक्स लगाया जाएगा।
स्टार्टअप उद्यमों को आर्थिक सहायता प्रदान करने और मौजूदा एमएसएमई के विकास और बिज़नेस का विस्तार करने के लिए प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत मुद्रा लोन ऑफर किया जाता है। मुद्रा लोन को तीन लोन योजनाओं में वर्गीकृत किया गया है, जिनका नाम शिशु, किशोर और तरुण है। इन लोन योजनाओं के तहत अधिकतम 10 लाख रु. तक का लोन ऑफर किया जाता है।
व्यक्ति, छोटे निर्माता, व्यापारी, दुकानदार, कारीगर, स्टार्टअप उद्यम और खेती से संबंधित गतिविधियों में लगे लोग मुद्रा लोन ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें: छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए बिज़नेस लोन कैसे लें?
अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए मिनटों में लोन प्राप्त करें अभी अप्लाई करें
मुद्रा लोन राशि
लोन योजना | लोन राशि |
शिशु | ₹50,000 तक |
किशोर | ₹50,000 – ₹5 लाख |
तरुण | ₹5 लाख – ₹10 लाख |
- शिशु: इस लोन योजना के तहत, वे आवेदक जो नया बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं या अपने स्टार्ट-अप के शुरुआती चरणों में पैसों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए 50,000 रु. तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- किशोर: किशोर योजना के तहत, व्यक्ति अपने बिज़नेस के विस्तार करने या वर्किंग कैपिटल संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए 50,000 रु. से अधिकतम 5 लाख रु. तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- तरुण: जिनका बिज़नेस स्थापित हो चुका है, वे तरुण लोन योजना का विकल्प चुन सकते हैं। इसके तहत वे 10 लाख रुपये तक की लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं।
मुद्रा लोन योजनाएं विभिन्न बैंक/ फाइनेंशियल संस्थानों द्वारा ऑफर की जाती हैं, जैसे कि निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB), माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन (MFI) और स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB)।
ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की ब्याज दरें कितनी हैं?
छोटे से लेकर बड़े बिज़नेस तक के लिए लोन पाएं, अभी आवेदन करें अभी अप्लाई करें
ज़रूरी दस्तावेज
इंडसइंड बैंक मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जमा कराने की ज़रूरत होती है:
- भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
- फोटो आईडी प्रूफ- पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
- आवेदक का पता प्रमाण
- बिज़नेस प्लान
- बिज़नेस एड्रेस और आइडी प्रूफ
- अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से संबंधित होने का प्रमाण, यदि लागू हो
- खरीदे जाने वाले उपकरण संबंधी दस्तावेज
इसे भी पढ़ें: शॉर्ट-टर्म लोन क्या है? इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
पैसाबाज़ार पर बिज़नेस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
- बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- मांगी गई जानकारी भरें जैसे आपको कितना लोन चाहिए, मोबाइल नंबर, आदि
- अब अगले पेज पर आपको बताना होगा कि आपका व्यवसाय पुराना है या नया, किस तरह का बिज़नेस करते हैं और आदि
- इसके बाद आपको उन लोन ऑफर की लिस्ट दिखाई जाएगी जिनके लिए आप योग्य हैं
- इनमें तुलना करें और अपने लिए सबसे बेहतर बिज़नेस लोन ऑफर चुनें।
ये भी पढ़ें: वर्किंग कैपिटल लोन के लिए कौन सी बेसिक शर्तें पूरा करना ज़रूरी है?
अपना बिज़नेस शुरू करने का है सपना! बेस्ट बिज़नेस लोन ऑफर पाएं अभी अप्लाई करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. मैं एक नया बिज़नेस शुरू करना चाहती हूं। किस लोन योजना के लिए अप्लाई करना ठीक रहेगा?
उत्तर: यदि आप लगभग 10 लाख रुपये का निवेश करना चाह रही हैं तो मुद्रा लोन के तहत तरुण योजना के लिए अप्लाई करना सबसे उपयुक्त है और यदि आप छोटी राशि का निवेश करने की योजना बना रही हैं तो शिशु योजना के लिए अप्लाई करना चाहिए।
प्रश्न. मेरी उम्र 19 वर्ष है, तो क्या मैं सारस्वत बैंक से मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकता हूँ?
उत्तर: हां, मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करते समय आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
प्रश्न. क्या मुझे सारस्वत बैंक से मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए कोई कोलैटरल/ सिक्योरिटी जमा करने की ज़रूरत पड़ती है?
उत्तर: नहीं, मुद्रा लोन लेने से पहले किसी भी बैंक को कोई सिक्योरिटी जमा करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है।
प्रश्न. मैं सारस्वत बैंक से कैसे संपर्क कर सकता हूँ?
उत्तर: आप नीचे दिए गए पते पर जाकर, टोल फ्री नंबर पर कॉल करके या ईमेल आईडी पर लिखकर सारस्वत बैंक से संपर्क कर सकते हैं:
सारस्वत को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
एकनाथ ठाकुर भवन 953,
अप्पासाहेब मराठे मार्ग,
प्रभादेवी, मुंबई – 400 025
टोल फ्री नंबर: 1800229999
ईमेल: Corporatecenter@saraswatbank.com
बिना सिक्योरिटी जमा कराये प्राप्त करें बिज़नेस लोन अभी अप्लाई करें
इसे भी पढ़ें: बिना कोलैटरल/ सिक्योरिटी के बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कैसे करें