यूएएन (UAN) या यूनिवर्सल अकाउंट नंबर, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के द्वारा ग्राहकों को प्रदान किया जाता है I आज के इस दौर में, जब एक बटन दबाते ही सारी दुनिया अपनी मुट्ठी में हो जाती है, तब अपनी बचत और रिटायरमेंट आदि के पैसों के लेन-देन भी घर बैठे काफी आसान हो चुके हैं I यूएएन कार्ड ऐसा ही एक माध्यम है, जिसके द्वारा हम घर बैठे ही आसानी से अपने प्रोविडेंट फण्ड खाते से जुड़ी हुई जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं, जैसे EPF बैलेंस, पीएफ खाते से जुड़ी लोन सुविधा, पीएफ (PF) फण्ड की निकासी आदिI
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ने हमारी प्रोविडेंट फण्ड सेवाओं को काफी आसान बना दिया है I मूल रूप से यूएएन (UAN) बारह अंकों की एक संख्या है, जो प्रत्येक संगठित एवं असंगठित श्रमिक व व्यक्ति को दी जाती है I इसका एक उद्देश्य यह भी है कि एक कामकाजी व्यक्ति का एक ही पीएफ अकाउंट हो और इससे जुड़ी अन्य गड़बड़ियाँ आसानी से दूर की जा सकेंI कोई व्यक्ति कितनी भी नौकरियां बदल ले, लेकिन उसके रिटायरमेंट तक उसका यूएएन नंबर और उसका पीएफ नंबर एक ही रहेगाI
ये भी पढ़ें : कर्मचारियों के लिए UAN रजिस्ट्रेशन : UAN को कैसे रजिस्टर करें
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक यूएएन कार्ड जारी करता है, जिसमें कर्मचारी का पूरा विवरण होता है I जब कोई कर्मचारी अपनी नौकरी बदलता है, तब पुराने पीएफ खाते को नए से जोड़ने के लिए उसे UAN नंबर अनिवार्य रूप से सबमिट करना होता हैI
ये भी पढ़ें: अपना PPF अकाउंट बैलेंस कैसे जानें?
यूएएन कार्ड को डाउनलोड करना बहुत आसान है:-
- इसके लिए सबसे पहले आपको EPFO पोर्टल ( https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ ) पर जाना होगा और अपनी UAN आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा I
- लॉग इन करने के बाद होम पेज पर ‘View’ सेक्शन में जाकर यूएएन कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें I यहाँ से आप अपनी पीएफ पासबुक भी डाउनलोड कर सकते हैं I
- अगले सेक्शन पर आपका यूएएन कार्ड दिखाई देगा I
- यूएएन कार्ड डाउनलोड करने के लिए ‘Download’ बटन पर क्लिक करें I यह विकल्प आपके स्क्रीन के ऊपर दाहिनी तरफ मौज़ूद होता है I
- ‘Download’ पर क्लिक करते ही आपका UAN कार्ड PDF फॉर्मेट में डाउनलोड होगा I यह फाइल या तो WPS ऑफिस या PDF रीडर में खोली जा सकती है I लेकिन चूँकि यह कार्ड PDF फॉर्मेट में होता है, इसलिए यह PDF रीडर में ही बेहतर खुलेगा I
इसके बाद प्रिन्ट कमांड देकर आसानी से अपने यूएएन कार्ड का प्रिन्ट आउट निकाला जा सकता हैI
UAN कार्ड में क्या जानकारी शामिल होती है?
यूएएन कार्ड में कई जानकारियां शामिल होती हैं, जैसे:
- कर्मचारी का यूनिक अकाउंट नंबर (UAN)
- कर्मचारी का नाम
- कर्मचारी के पिता या पति का नाम
- KYC की जानकारी पूरी है या नहीं
- क्यूआर (QR) कोड, जिसे स्कैन करके आप अपने यूएएन कार्ड की जानकारी कभी भी देख सकते हैं I
- तारीख
यूएएन कार्ड रखना कई मायनों में काफी सुविधाजनक है I हालांकि इसका प्रिन्ट आउट निकालने से पहले इसमें दी गई सारी जानकारियों को ठीक से देख लेना चाहिए और अगर कोई गलती हो, तो उसे जितनी जल्दी हो सके, ठीक कर लेना चाहिए I ई- नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी पूरी कर लेनी चाहिए I इसके बाद ही हम या हमारे बाद हमारे नॉमिनी आसानी से इससे जुड़े फायदों का लाभ ले सकते हैंI
ये भी पढ़ें: नौकरी बदली है! ऐसे अपना EPF अकाउंट ट्रान्सफर करें