ईपीएफ ब्याज को हर महीने कैलकुलेट किया जाता है लेकिन इसे अकाउंट में जमा वित्तीय वर्ष के अंत में यानी 31 मार्च को ही किया जाता है। EPF की वर्तमान दर 8.50% प्रति वर्ष है। गौरतलब है कि ईपीएस योजना के तहत कोई ब्याज नहीं दिया जाता है। केंद्रीय न्यासी बोर्ड, वित्त मंत्रालय के परामर्श के बाद वार्षिक ईपीएफ ब्याज दर तय करता है। ईपीएफ योजना में कर्मचारी और नियोक्ता/ कंपनी हर महीने बराबर राशि का योगदान करते हैं। कर्मचारी अपने ईपीएफ अकाउंट में मूल वेतन+महंगाई भत्ते का 12% योगदान करता है। कंपनी/ नियोक्ता भी कर्मचारी के अकाउंट में 12% का ही योगदान करता है जिसका 8.33% हिस्सा ईपीएस में और 3.67% हिस्सा ईपीएफ में जाता है।
ईपीएफ ब्याज और बैलेंस ऑनलाइन कैसे चेक करें
ईपीएफओ का सदस्य अपनी ईपीएफ पासबुक डाउनलोड कर सकता है और उसमें की गई सभी एंट्री को चेक कर सकता है। मार्च में किए गए योगदान की एंट्री हो जाने के बाद ही ईपीएफ अकाउंट में जमा की गई ब्याज राशि मेंशन की जाती है।
अपना ईपीएफ बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दी गई जानकारी का पालन करें:
- ईपीएफओ पासबुक पोर्टल पर जाएं
- अपने UAN और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल पर लॉग इन करें
- पासबुक देखने के लिए मेंबर आईडी का चयन करें
- आपकी पासबुक स्क्रीन पर दिखाई देगी
- आप जमा की गई ब्याज राशि को अपनी पासबुक में देख सकते हैं
Umang App के माध्यम से ईपीएफ ब्याज और बैलेंस को कैसे चेक करें
ईपीएफओ के सदस्य उमंग ऐप के जरिए भी ईपीएफ ब्याज और बैलेंस चेक कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें इस सेवा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले मेंबर ई-सेवा पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा।
उमंग ऐप के जरिए ईपीएफ बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- अपने स्मार्टफोन में उमंग ऐप खोलें
- सरकारी सेवा प्रदाताओं की सूची से ईपीएफओ का चयन करें
- “एंप्लॉयी सेंट्रिक सर्विसेज”का विकल्प चुनें
- “View Passbook ” काविकल्प चुनें
- UAN दर्ज़ करें और “Get OTP ” पर क्लिक करें
- आपके रजिस्टर किए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा
- इस ओटीपी को दर्ज करें और लॉग इन पर क्लिक करें
- आपकी पासबुक स्क्रीन पर दिखाई देगी जहां आप क्रेडिट की गई ब्याज राशि के बारे में पता लगा सकते हैं