अपने EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें ?
जब यूएएन जेनेरेट होता है, तब आपको ईपीएफओ मेम्बर पोर्टल पर जाकर अपने यूएएन को एक्टिवेट करना होगा। इसके लिए आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा:-
- EPFO Member portal पर जाएं
- ‘Activate UAN ‘ पर क्लिक करेंI
- अपना यूएएन, आधार नंबर, नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड एंटर करें I
- इसके बाद ‘Get Authorization Pin’ पर क्लिक करें I
- आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा I
- अपने UAN को एक्टिवेट करने के लिए OTP डालेंI इससे यह मोबाइल नंबर आपके ईपीएफ अकाउंट में भी रजिस्टर होगा I
EPF अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर कैसे बदलें?
जब कोई भी मोबाइल नंबर EPFO के साथ लिंक्ड हो जाता है, तो उससे सम्बंधित सभी SMS उसी नंबर पर भेजे जाते हैंI इसलिए जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर बदले, ईपीएफ अकाउंट से लिंक्ड नंबर को भी आपको शीघ्र बदल लेना चाहिएI इसके लिए आपको इन तरीकों को फॉलो करना होगा :-
- ‘EPFO member portal’ पर जायें और अपने अकाउंट में लॉग इन करें I
- ‘Manage‘ सेक्शन में जाकर ‘contact details’ पर क्लिक करें I
- जैसे ही आप ‘Change Mobile number’ पर क्लिक करेंगे, वहां एक नया सेक्शन खुलेगा,
- जहाँ आपको दो बार अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा I
- अब ‘Get Authorization Pin’ पर क्लिक करें I
- इस नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा I
- दिए गए उचित स्थान में इस ओटीपी को दर्ज करें और ‘Submit ‘ करें बटन पर क्लिक करें।इस प्रकार ईपीएफओ पोर्टल में आपका नया मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा I
ये भी पढ़ें: EPF अकाउंट से पैसे कैसे निकालें?
पासवर्ड भूलने पर अपना मोबाइल नंबर कैसे बदलें?
कभी – कभी ऐसा भी हो जाता है कि हमारे पास अपना पिछला मोबाइल नंबर नहीं है और साथ – साथ हम यूएएन का उपयोग करके अपने ईपीएफ अकाउंट में लॉग इन करने के लिए पासवर्ड भी भूल गए हैं। ऐसी परिस्थिति में, आप अपना मोबाइल नंबर बदलने के साथ-साथ पासवर्ड बदलने के लिए नीचे दिए गए तरीके का पालन कर सकते हैं :-
- ईपीएफ मेम्बर पोर्टल पर जाएं और ‘forgot password ’ पर क्लिक करें I
- अपना यूएएन और कैप्चा दर्ज करें और ‘submit’ बटन पर क्लिक करें I
- यदि आप अपना पहले से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं, तो ‘NO’ पर क्लिक करें I
- अपना नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, लिंग दर्ज करें और फिर ‘VERIFY करें’ बटन पर क्लिक करें I
- अपनी डिटेल्स को वेरीफाई करने के लिए आधार या पैन का चयन करें और अपना आधार व पैन डालें। फिर ‘verify’ के बटन पर क्लिक करें I
- इसके बाद अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज ‘GET OTP ’ पर क्लिक करें।
- आपके नए मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।
- ओटीपी दर्ज कर ‘verify’ बटन पर क्लिक करें I
- ओटीपी वेरीफाई होने के बाद, आपको नया पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
- दो बार अपना नया पासवर्ड दर्ज करने के बाद “Submit” करें बटन पर क्लिक करें।इससे आपका पासवर्ड सफलतापूर्वक बदल जाएगा और नया मोबाइल नंबर भी साथ में पोर्टल पर अपडेट हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: EPF अकाउंट को ऑनलाइन कैसे ट्रान्सफर करें
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें
यहाँ क्लिक करें
मोबाइल के ज़रिए उठाएं EPF सेवाओं का फायदा
EPFO के साथ रजिस्टर्ड कर्मचारी ऑनलाइन के साथ-साथ SMS सर्विस या उमंग ऐप के माध्यम से कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। SMS के माध्यम से निम्नलिखित EPF सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है :-
- आपका यूएएन और इसका स्टेटस (active or inactive)
- ईपीएफ डिटेल्स
- ईपीएफ/पीएफ बैलेंस
- ईपीएफ ट्रान्सफर या विड्रॉल स्टेटस
- बैंक अकाउंट , पैन और आधार लिंकिंग की स्थिति
- अंतिम कॉन्ट्रिब्यूशन
- प्रमाणीकरण के लिए OTP
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें
यहाँ क्लिक करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. क्या मुझे हर बार अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इसकी सूचना मिलती रहेगी कि मेरे एम्प्लायर ने कब – कब मेरे ईपीएफ खाते में योगदान दिया है?
उत्तर: हां, हर बार जब आपका एम्प्लायर आपके ईपीएफ खाते में योगदान देता है, तब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस के द्वारा सूचना भेजी जाती है।
प्रश्न. अगर मेरा मोबाइल नंबर ईपीएफओ के साथ रजिस्टर्ड नहीं है, तो भी क्या मैं अपने पुराने ईपीएफ खाते से नए खाते में राशि ट्रान्सफर कर सकता हूं ?
उत्तर: नहीं, आप ईपीएफओ के साथ अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने और अपने यूएएन को एक्टिवेट करने के बाद ही केवल पुराने ईपीएफ अकाउंट से नए अकाउंट में राशि ट्रान्सफर कर सकते हैंI
प्रश्न. मैं इस बात की कैसे जाँच करूँ कि मेरा मोबाइल नंबर यूएएन से लिंक्ड है या नहीं ?
उत्तर:
- इस बात की जानकारी प्राप्त करने के लिए ईपीएफओ मेम्बर ’Home Page’ पर जाएँI
- ‘Forgot Password’ पर क्लिक करें I
- अपना यूएएन, कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें I
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वह मोबाइल नंबर दिखाई देगा, जो आपके अकाउंट के साथ लिंक्ड है।
प्रश्न. ईपीएफ अकाउंट में लॉगिन किए बिना मोबाइल नंबर कैसे बदलें?
उत्तर: ईपीएफओ सदस्य पोर्टल पर लॉग इन किए बिना अपने ईपीएफ खाते से जुड़े अपने मोबाइल नंबर को बदलने के लिए, ईपीएफ सदस्य होमपेज पर ‘Forgot Password’ पर क्लिक करें> आवश्यक विवरण दर्ज करें> उन्हें अपने आधार के खिलाफ मान्य करें> अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें और वैरिफाई करें यह उसी नंबर पर भेजे गए ओटीपी का उपयोग करता है। इसके बाद अपना नया पासवर्ड दो बार दर्ज करें और उसे सबमिट करें। इस पद्धति का उपयोग आपके ईपीएफ खाते से जुड़े मोबाइल नंबर को बदलने के साथ-साथ ईपीएफ पोर्टल पर लॉग इन किए बिना आपके ईपीएफ खाते के लिए एक नया पासवर्ड सेट करने के लिए किया जा सकता है।