एयर इंडिया SBI प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड |
|
कार्ड का प्रकार | मिड-लेवल |
इसके लिए उपयुक्त | ट्रैवल और रिवॉर्ड |
वार्षिक फीस | ₹ 1499 |
रिन्युअल फीस | ₹ 1499 |
न्यूनतम ज़रूरी आय | ₹ 40,000 हर महीने |
वेलकम बेनिफिट | ₹ 5,000 तक के वेलकम गिफ्ट बाउचर |
मुख्य विशेषता | 15,000 तक वार्षिक रिवॉर्ड पॉइंट, पॉइंट्स को एयर माइल्स में कन्वर्ट कर सकते हैं |
एयर इंडिया एसबीआई (SBI) प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड की विशेषताएँ
एयर इंडिया एसबीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड (Air India SBI Platinum Credit Card) की प्रमुख विशेषताएं और लाभ नीचे दिए गए हैं-
वेलकम बोनस – ज्वाइनिंग फीस का भुगतान करने पर वेलकम गिफ्ट के रूप में 5,000 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। ये रिवॉर्ड पॉइंट फीस के भुगतान करने की तारीख से 15 दिनों के अंदर जमा किए जायेंगे।
एनिवर्सरी गिफ्ट – एनिवर्सरी पूरी होने पर 2,000 रिवॉर्ड प्वांइट प्राप्त करें।
रिवॉर्ड प्वॉइंट – प्रत्येक 100 रु. खर्च करने पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट और सालाना 15,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट तक मिलते हैं। रिवॉर्ड पॉइंट्स को एयर इंडिया माइल्स में बदला जा सकता है। 1 रिवॉर्ड पॉइंट 1 एयर इंडिया एयर मील के बराबर होता है।
माइलस्टोन बेनिफिट
- सालाना 2 लाख रु. या उससे ज्यादा खर्च करने पर 5,000 रिवॉर्ड पॉइंट।
- सालाना 3 लाख रु. या उससे ज्यादा खर्च करने पर 10,000 रिवॉर्ड पॉइंट।
ट्रेवल बेनिफिट
- Airindia.com और एयर इंडिया के मोबाइल ऐप के ज़रिए बुक किए गए एयर इंडिया के टिकटों पर प्रति 100 रु. खर्च करने पर 15 रिवॉर्ड पॉइंट तक का लाभ मिलता है।
- अगर आप खुद के लिए टिकट बुक करते हैं तो 15 रिवॉर्ड पॉइंट और दूसरों के लिए बुक करने पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।
- एयर इंडिया बुकिंग ऑफिस या एयर इंडिया कॉल सेंटर (18001801407) के ज़रिए खुद के लिए या दूसरों के लिए बुक किए गए एयर इंडिया टिकटों पर प्रति 100 रु. खर्च करने पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं ।
- सुपरसेवर बुकलेट खरीदने पर प्रति 100 रु. खर्च करने पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट।
कॉम्प्लिमेंट्री वीज़ा लाउंज एक्सेस– भारत में डोमेस्टिक वीज़ा लाउंज में प्रति वर्ष 8 कॉम्प्लिमेंटरी विज़िट करने का ऑफर मिलता है लेकिन ये विज़िट आप हर 3 महीने में अधिकतम 2 ही कर सकते हैं।
फ्यूल सरचार्ज छूट – देश भर में किसी भी पेट्रोल पंप पर 500 और 4,000 रुपये का पेट्रोल खरीदने पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट। एक महीने में अधिकतम छूट 250 रु. तक की मिलेगी।
अन्य लाभ –
फ्लेक्सी–पे सुविधा: अगर आप 2,500 रु. से ज़्यादा की खरीददारी करते हैं तो आप उसका भुगतान ईएमआई द्वारा कर सकते हैं। बता दें, कि अगर ईएमआई में भुगतान करना है तो खरीददारी करने के 30 दिनों के अंदर ईएमआई का विकल्प चुन लें।
बिल भुगतान की सुविधा: कार्डधारक स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन सुविधा का उपयोग कर अपने बिलों का भुगतान आसानी से कर सकते हैं। इसका मतलब है कि बिलों का भुगतान हमेशा ज़ीरो पेनल्टी के साथ समय पर किया जाएगा।
ऐड–ऑन कार्ड: कार्डधारक अपने परिवार के किसी भी 18 वर्ष के सदस्य के लिए इसी क्रेडिट कार्ड अकाउंट से एक अतिरिक्त कार्ड ले सकते हैं।
नकदी प्राप्त करें: कार्डधारक अपनी क्रेडिट लिमिट के बराबर नकदी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उनके घर पर चेक या ड्राफ्ट आ जाएगा।
कार्ड खोने पर लायबिलिटी कवर: कार्ड खोने पर 1 लाख रु. के लायबिलिटी कवर का लाभ मिलता है।
ये भी पढ़ें: बैस्ट SBI क्रेडिट कार्ड
Air India SBI Platinum Credit Card: फीस व शुल्क
फीस/शुल्क | राशि |
वार्षिक फीस | ₹ 1499 |
रिन्युअल फीस | ₹ 1499, यदि पिछले वर्ष में वार्षिक खर्च ₹ 90,000 से अधिक है तो फीस वापस मिल जाएगी |
ब्याज दर | 3.35% प्रति माह (42% प्रति वर्ष) |
लेट पेमेंट फीस |
|
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें
यहाँ क्लिक करें
एयर इंडिया SBI प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड- योग्यता शर्तें
किसी भी आवेदक को इस कार्ड के लिए निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा:
योग्यता शर्तें | विवरण |
पेशा | नौकरीपेशा या स्व-रोजगार |
नौकरीपेशा आवेदकों के लिए न्यूनतम आय | ₹ 40,000 प्रति माह |
स्व-रोजगार वाले आवेदकों के लिए न्यूनतम आय | ₹ 40,000 प्रति माह |
योग्य शहर | योग्य शहरों की लिस्ट के लिए यहां क्लिक करें |
विधिवत भरे हुए आवेदन फॉर्म के साथ, SBI कार्ड को पहचान, पते और आय के वैध प्रमाण की भी आवश्यकता होगी। ज़रूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है।
आईडी प्रूफ | पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी, भारत का प्रवासी नागरिक कार्ड, भारतीय मूल व्यक्ति कार्ड , नरेगा द्वारा जारी किया गया जॉब कार्ड, यूआईडीएआई द्वारा जारी किए गए लेटर |
ऐड्रेस प्रूफ | आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल जो कि 3 महीने से अधिक पुराना नहीं हो, राशन कार्ड, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट, भारतीय मूल व्यक्ति कार्ड, नरेगा द्वारा जारी किया गया जॉब कार्ड, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट |
इनकम प्रूफ | हाल ही की 1 या 2 सैलरी स्लिप (3 महीने से अधिक पुरानी नहीं), नवीनतम फॉर्म 16, अंतिम 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट |
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
क्या आपको ये कार्ड लेना चाहिए?
जैसा कि लेख की शुरुआत में हमने बताया कि यदि आप यात्रा करने के लिए एयर इंडिया को प्राथमिकता देते हैं और क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड्स पाना चाहते हैं तो एयर इंडिया एसबीआई (SBI) प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक उपयुक्त कार्ड है। इस क्रेडिट कार्ड की रिवॉर्ड दर 6.75% है (एयर इंडिया टिकटों पर खर्च किए गए प्रति 100 रुपये पर 15 पॉइंट, 1 रिवॉर्ड पॉइंट = 1 एयरलाइन मील = 0.45 रुपये)। दूसरे यात्रा केंद्रित क्रेडिट कार्ड रेट की तुलना में यह बेहतर रिवॉर्ड रेट है। इसके अलावा, इस कार्ड पर वार्षिक फीस (1,500 रु.) भी कम लागू होती है।
इस कार्ड पर अच्छे-खासे डिस्काउंट भी मिलते हैं, जिससे आपको आगे वार्षिक फीस का भुगतान नहीं करना पड़ सकता है। इसके अलावा, आप एक साल के अंदर 8 डोमेस्टिक लाउंज ट्रिप का भी लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, सामान्य खर्च पर 0.90% रिवॉर्ड रेट (प्रति 100 रुपये पर 2 पॉइंट, 1 इंसेंटिव पॉइंट = 1 एयरलाइन मील = 0.45 रु.), इंडस्ट्री एवरेज़ से कम है। एयर इंडिया एसबीआई प्लैटिनम कार्ड सबसे अच्छा यात्रा कार्ड नहीं है, लेकिन यह कम फीस वाले एयर इंडिया कार्ड के लिए एक अच्छा विकल्प है।
अगर आपको लगता है कि यह कार्ड आपके लिए एक अच्छा विकल्प है, तो एयर इंडिया एसबीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
Exclusive Card Offers from India’s top banks are just a click away
Error: Please enter a valid number
एयर इंडिया एसबीआई (SBI) प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के समान अन्य कार्ड
क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | रिवॉर्ड पॉइंट/ऑफर |
एयर इंडिया SBI प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड | ₹ 1,499 | प्रति ₹100 खर्च करने पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट |
एक्सिस विस्तारा क्रेडिट कार्ड | ₹ 1,500 | प्रति ₹ 200 खर्च करने पर 2 क्लब विस्तारा पॉइंट |
एसबीआई IRCTC प्रीमियर क्रेडिट कार्ड | ₹ 1,499 | IRCTC के ज़रिए टिकट बुक करने पर 10% तक वैल्यू बैक |
MMT आईसीआईसीआई बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड | शून्य | एमएमटी डबल ब्लैक मेंबरशिप, एमएमटी के बाहर डोमेस्टिकली प्रति ₹ 200 खर्च करने पर 1.25 माय कैश |
सिटी प्रीमियर माइल्स क्रेडिट कार्ड | ₹ 3,000 | प्रति ₹ 100 खर्च करने पर 10 एयर माइल्स तक |
ये भी पढ़ें: वर्ष 2024 के लिए भारत में बेस्ट ट्रैवल क्रेडिट कार्ड
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. रिवॉर्ड पॉइंट को एयर इंडिया माइल्स में कैसे बदलें?
उत्तर: रिवार्ड पॉइंट्स को एयर माइल्स में बदलने के लिए आप एसबीआई कार्ड हेल्पलाइन नंबर 1860 180 1290 या 39020202 पर संपर्क कर सकते हैं। रिक्वेस्ट करने की तारीख से 7 कार्य दिवसों के अंदर रिवॉर्ड पॉइंट एयर इंडिया एयर माइल्स में बदल जाते हैं। एक बार जब ये पॉइंट एयर इंडिया एयर माइल्स में कन्वर्ट हो जाते हैं तो ये वापिस पॉइंट में कन्वर्ट नहीं हो पायेंगे।
प्रश्न. एयर इंडिया एसबीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड पर फ्लेक्सीपे क्या है?
उत्तर: यदि आप एक मौजूदा एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक हैं, तो फ्लेक्सी पे आपको बड़ी खरीददारी करने पर ईएमआई में भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है। आप 500 रुपये से अधिक के ट्रांजेक्शन को 30 दिनों के भीतर फ्लेक्सीपे में कन्वर्ट कर सकते हैं।
प्रश्न. क्या कार्ड को बदलने/फिर से जारी करने के लिए कोई फीस देनी होगी?
उत्तर: हाँ, अगर आपको एयर इंडिया एसबीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड (Air India SBI Platinum Credit Card) को बदलने या फिर से जारी करने की आवश्यकता है तो आपसे टैक्स के साथ 100 रु. की रिप्लेसमेंट फीस वसूल की जाएगी।