एयर इंडिया SBI सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड |
|
कार्ड का प्रकार | प्रीमियम |
इसके लिए उपयुक्त | ट्रैवल और रिवॉर्ड |
वार्षिक फीस | ₹ 4,999 |
रिन्युअल फीस | ₹ 4,999 |
वेलकम बेनिफिट | ₹ 20,000 तक के वेलकम गिफ्ट बाउचर |
मुख्य विशेषता | 1,00,000 तक वार्षिक रिवॉर्ड पॉइंट, पॉइंट्स को एयर माइल्स में कन्वर्ट कर सकते हैं |
पैसाबाज़ार रेटिंग | ★★★(3.5/5) |
ये भी पढ़ें: बैस्ट SBI क्रेडिट कार्ड
मुख्य पॉइंट: |
एयर इंडिया एसबीआई (SBI) सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड- विशेषताएँ
एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड (Air India SBI Signature Credit Card) की प्रमुख विशेषताएं और लाभ नीचे दिए गए हैं-
वेलकम बेनिफिट – वार्षिक फीस का भुगतान करने पर वेलकम गिफ्ट के रूप में 20,000 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। ये रिवॉर्ड पॉइंट फीस के भुगतान करने के 15 दिनों के अंदर जमा किए जाएंगे। इसके साथ ही फ्लाइंग रिटर्न (एयर इंडिया फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम) में मेंबरशिप भी ऑफर की जाएगी।
रिवॉर्ड प्रोग्राम – प्रत्येक 100 रु. खर्च करने पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट और सालाना 1,00,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट तक मिलते हैं।
- Airindia.com और एयर इंडिया के मोबाइल ऐप के ज़रिए बुक किए गए एयर इंडिया के टिकटों पर प्रति 100 रु. खर्च करने पर 30 रिवॉर्ड पॉइंट तक का लाभ मिलता है।
- अगर आप खुद के लिए टिकट बुक करते हैं तो 30 रिवॉर्ड पॉइंट और दूसरों के लिए बुक करने पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।
- एयर इंडिया बुकिंग ऑफिस या एयर इंडिया कॉल सेंटर (18001801407) के ज़रिए खुद के लिए या दूसरों के लिए बुक किए गए एयर इंडिया टिकटों पर प्रति 100 रु. खर्च करने पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं ।
- सुपरसेवर बुकलेट खरीदने पर प्रति 100 रु. खर्च करने पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट।
माइलस्टोन बेनिफिट:
वार्षिक रिटेल खर्चे | बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स | क्युमुलेटिव बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स |
₹ 5 लाख | 20,000 | 20,000 |
₹ 10 लाख | 30,000 | 50,000 |
₹ 20 लाख | 50,000 | 1,00,000 |
रिवॉर्ड्स को एयर माइल्स में कन्वर्ट करें – प्रत्येक रिवॉर्ड पॉइंट पर 1 एयर इंडिया एयर माइल प्राप्त करें।
प्रायोरिटी पास मेंबरशिप – प्रायोरिटी पास प्रोग्राम की कॉम्प्लिमेंट्री मेंबरशिप के साथ दुनिया भर में 600 से अधिक लाउंज में प्रवेश की अनुमति।
एनिवर्सरी बोनस – हर साल 5,000 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करें।
एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस– भारत में डोमेस्टिक वीज़ा लाउंज में प्रति वर्ष 8 कॉम्प्लिमेंटरी विज़िट करने का ऑफर मिलता है लेकिन ये विज़िट आप हर तीन महीने में अधिकतम 2 ही कर सकते हैं।
फ्यूल सरचार्ज छूट – देश भर में किसी भी पेट्रोल पंप पर 500 और 4,000 रुपये का पेट्रोल खरीदने पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट। एक महीने में अधिकतम छूट 250 रु. तक की मिलेगी।
लायबिलिटी कवर: कार्ड खोने पर 1 लाख रु. का लायबिलिटी कवर
फ्यूल पर छूट: कार्ड द्वारा 500 रु. से 4000 रु. तक का फ्यूल खरीदने पर 1% फ्यूल सरचार्ज माफ़। प्रति माह अधिकतम 250 रु. तक की छूट
बैलेंस ट्रान्सफर: SBI क्रेडिट कार्ड द्वारा किसी अपने अन्य क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाएं और SBI क्रेडिट कार्ड का भुगतान सस्ती ब्याज़ दर ईएमआई के रूप में बाद में कर दें
विश्वभर में स्वीकार्यता: इस क्रेडिट कार्ड को विश्व के 20 लाख वीज़ा आउटलेट और भारत के 1,85,000 आउटलेट में स्वीकार किया जाता है
ऐड-ऑन कार्ड: कार्डधारक अपने परिवार के किसी भी 18 वर्ष के व्यक्ति के लिए अपने क्रेडिट अकाउंट पर अतिरिक्त कार्ड जारी करा सकता है।
अन्य लाभ –
फ्लेक्सी–पे सुविधा: अगर आप 2,500 रु. से ज़्यादा की खरीददारी करते हैं तो आप उसका भुगतान ईएमआई द्वारा कर सकते हैं। बता दें, कि अगर ईएमआई में भुगतान करना है तो खरीददारी करने के 30 दिनों के अंदर ईएमआई का विकल्प चुन लें।
बिल भुगतान की सुविधा: कार्डधारक स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन सुविधा का उपयोग कर अपने बिलों का भुगतान आसानी से कर सकते हैं। इसका मतलब है कि बिलों का भुगतान हमेशा ज़ीरो पेनल्टी के साथ समय पर किया जाएगा।
ऐड–ऑन कार्ड: कार्डधारक अपने परिवार के किसी भी 18 वर्ष के सदस्य के लिए इसी क्रेडिट कार्ड अकाउंट से एक अतिरिक्त कार्ड ले सकते हैं।
नकदी प्राप्त करें: कार्डधारक अपनी क्रेडिट लिमिट के बराबर नकदी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उनके घर पर चेक या ड्राफ्ट आ जाएगा।
कार्ड खोने पर लायबिलिटी कवर: कार्ड खोने पर 1 लाख रु. के लायबिलिटी कवर का लाभ मिलता है।
Air India SBI Signature Credit Card – फीस और शुल्क
इस कार्ड से संबंधित फीस और शुल्क नीचे दी गई टेबल में बताए गए हैं:
फीस | शुल्क |
वार्षिक फीस | ₹ 4,999 |
रिन्युअल फीस | ₹ 4,999 |
फाइनेंस चार्ज | प्रतिमाह 3.50% तक ( 42% प्रतिवर्ष) |
देरी से भुगतान पर फीस |
|
Air India SBI Signature Credit Card – योग्यता शर्तें
किसी भी आवेदक को इस कार्ड के लिए निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा:
योग्यता शर्तें | विवरण |
पेशा | नौकरीपेशा या स्व-रोजगार |
नौकरीपेशा आवेदकों के लिए न्यूनतम आय | ₹ 60,000 प्रति माह |
योग्य शहर | योग्य शहरों की लिस्ट के लिए यहां क्लिक करें |
विधिवत भरे हुए आवेदन फॉर्म के साथ, SBI कार्ड को पहचान, पते और आय के वैध प्रमाण की भी आवश्यकता होगी। ज़रूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है।
आईडी प्रूफ | पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी, भारत का प्रवासी नागरिक कार्ड, भारतीय मूल व्यक्ति कार्ड , नरेगा द्वारा जारी किया गया जॉब कार्ड, यूआईडीएआई द्वारा जारी किए गए लेटर |
ऐड्रेस प्रूफ | आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल जो कि 3 महीने से अधिक पुराना नहीं हो, राशन कार्ड, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट, भारतीय मूल व्यक्ति कार्ड, नरेगा द्वारा जारी किया गया जॉब कार्ड, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट |
इनकम प्रूफ | हाल ही की 1 या 2 सैलरी स्लिप (3 महीने से अधिक पुरानी नहीं), नवीनतम फॉर्म 16, अंतिम 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट |
क्या आपको यह कार्ड लेना चाहिए?
एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड, एयर इंडिया के साथ एसबीआई द्वारा ऑफर किए जाने वाले को- ब्रांडेड कार्डों का सिग्नेचर वैरिएंट है। यह कार्ड 1.8% की रिवॉर्ड रेट ऑफर करता है। इसके अलावा, कार्ड पर दिए जाने वाले 20,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट वाले आकर्षक वेलकम बेनिफिट से आपकी 4,999 रु. की जॉइनिंग और वार्षिक फीस भी मैनेज हो जाती है। यहां तक कि कार्ड पर आपको दिए जाने वाले माइलस्टोन बेनिफिट और डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस भी अच्छे ऑफर हैं। यदि आप अधिक खर्च करने वाले ग्राहक हैं और एयर इंडिया के ज़रिए अक्सर यात्रा करते रहते हैं तो कुल मिलाकर यह कार्ड आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। हालांकि, अगर आपको लगता है कि कार्ड की वार्षिक या रिन्यूअल फीस अधिक है, तो आप एयर इंडिया एसबीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड भी ले सकते हैं। अगर आप एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड ही लेना चाहते हैं, तो आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड के समान अन्य कार्ड
क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | रिवॉर्ड पॉइंट/ऑफर |
एयर इंडिया SBI प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड | ₹ 1,499 |
|
HDFC डायनर्स क्लब ब्लैक क्रेडिट कार्ड | ₹ 10,000 |
|
एक्सिस बैंक विस्तारा इनफाइनाइट क्रेडिट कार्ड | ₹ 10,000 | प्रति ₹ 200 खर्च करने पर 6 क्लब विस्तारा पॉइंट्स |
एक्सिस बैंक विस्तारा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड | ₹ 3,000 | प्रति ₹ 200 खर्च करने पर 4 क्लब विस्तारा पॉइंट्स |
सिटा प्रीमियर माइल्स क्रेडिट कार्ड | ₹ 3,000 | प्रीमियर माइल्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रति ₹ 100 खर्च करने पर 10 एयरमाइल्स |
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. क्या मैं जब चाहूं, तब फ्लेक्सीपे सुविधा का उपयोग कर सकता हूं?
उत्तर: नहीं, ट्रांजेक्शन के 30 दिनों के भीतर ही आप फ्लेक्सीपे सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। यदि आप इस अवधि के भीतर इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते हैं तो आपको पूरी राशि का भुगतान करना होगा।
प्रश्न. अगर मैं विदेश में अपना क्रेडिट कार्ड खो देता हूं तो मुझे क्या करना चाहिए?
उत्तर: आप अपने एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड (Air India SBI Signature Credit Card) को आसानी से रिप्लेस करा सकते हैं। बस इसके लिए आपको वीजा हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना होगा।
प्रश्न. विदेशी ट्रांजेक्शन मार्क–अप फीस कब लागू होगी?उत्तर: जब भी आप विदेश में रजिस्टर्ड किसी पीओएस मशीन और एटीएम से ट्रांजेक्शन करते हैं तो विदेशी ट्रांजेक्शन मार्क- अप फीस ली जाएगी। यह फीस भारत में पीओएस मशीनों पर भी लागू होगी जो विदेशों में रजिस्टर्ड है। ऐसी पीओएस मशीनें ड्यूटी-फ्री शॉप पर मिल सकती हैं।
प्रश्न. अगर मेरा क्रेडिट कार्ड चोरी हो जाता है तो मुझे क्या करना चाहिए?
उत्तर: एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर के किसी भी टोल-फ्री नंबर 1860 180 1290 । 1800 180 1290। पर कॉल करके अपने एग्जीक्युटिव से अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने के लिए कहें।
प्रश्न. मैं एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड पर मिले रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैसे रिडीम/ उपयोग कर सकता हूं?
उत्तर: आप एसबीआई कार्ड के नेट बैंकिंग पोर्टल के माध्यम से या कस्टमर केयर सेल को कॉल करके एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट को रिडीम / उपयोग कर सकते हैं।