SBI (एसबीआई) में बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति SBI बिज़नेस लोन EMI कैलकुलेटर का उपयोग कर जान सकते हैं उनकी मासिक क़िस्त या ईएमआई कितनी होगी। इस तरह आप लोन लेने से पहले उसकी ईएमआई जान सकते हैं और लोन राशि का भुगतान आप किस तरह करेंगें यह रणनीति बना सकते हैं।
Paisabazaar EMI कैलकुलेटर का उपयोग कैसे करें?
पैसाबाज़ार EMI कैलकुलेटर को उपयोग करनी की प्रक्रिया आसान है। आपको अपनी लोन राशि पर EMI की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए बस 3 मूल लोन जानकारियां दर्ज करने की आवश्यकता है। इन 3 जानकारियों में आपकी लोन राशि, ब्याज दर और पुनर्भुगतान अवधि शामिल हैं।
सिर्फ एक क्लिक करें और सबसे बेहतर SME/MSME लोन ऑफर पाएं अभी अप्लाई करें
बिज़नेस लोन फॉर्मूला
बिज़नेस लोन EMI की कैल्कुलेशन के लिए उपयोग किया जाने वाला फॉर्मूला निम्नलिखित है:
E = P xrx (1 + r) ^ n / [(1 + r) ^ n – 1]
यहाँ,
E, मासिक किस्त है
P लोन राशि है
R ब्याज दर (मासिक कैल्कुलेशन के आधार पर)
N पुनर्भुगतान अवधि है (मासिक कैल्कुलेशन के आधार पर)
आपको बिज़नेस लोन के लिए SBI (एसबीआई) बैंक क्यों चुनना चाहिए?
SBI (एसबीआई) उन सर्वश्रेष्ठ बैंकिंग संस्थानों में से एक है जो पूरे देश में अपने ग्राहकों को SME, MSME और बिज़नेस लोन की एक बड़ी रेंज प्रदान करता है। दी गई लोन राशि ग्राहक की आवश्यकताओं से भी मेल खाती है। अधिकांश लोन योजनाओं पर दी जाने वाली ब्याज दर आकर्षक होती हैं और अन्य संस्थानों की तुलना में पुनर्भुगतान अवघि भी अधिकतम दी जाती है। SBI (एसबीआई) द्वारा दिए गए कई कोलेटरल फ्री SME, MSME लोन भी प्रदान किए जाते हैं, जिसमें ग्राहक को SBI (एसबीआई) को कोई कोलेटरल या गारंटी प्रदान करने की आवश्यकता नहीं है।
EMI कैलकुलेटर का उपयोग करने के लाभ
- क्विक और सांकेतिक परिणाम
- समय बचाता है
- कभी भी और कहीं से भी उपयोग किया जा सकता है
- लोन योजना में मदद करता है
- बजट बनाने और फाइनेंस मैनेजमेंट में सहायता करता है
SBI (एसबीआई) बिज़नेस / SME लोन ब्याज दरें
SBI (एसबीआई) द्वारा ऑफर किया गया बिज़नेस लोन ब्याज दर उसके आवेदक के लिए आकर्षक और सस्ती है। निम्नलिखित लिस्ट SBI (एसबीआई) द्वारा ऑफर्ड SME बिज़नेस लोनों के लिए ब्याज दर को प्रदर्शित करती है ।
SBI (एसबीआई) बिज़नेस लोन / SME लोन ब्याज दर | |
सप्लाई चेन फाइनेंस | 8.40% से शुरु |
CGTSME | 7.80% से शुरु |
डॉक्टर प्लस | 9.40% से शुरु |
PMEGP/ KVIC | 10.85% से शुरु |
SBI (एसबीआई) एसेट बैक्ड लोन | 9.70% से शुरु |
SBI (एसबीआई) एसेट बैक्ड लोन फॉर कॉमर्शियल रियल एस्टेट | 10.45% से शुरु |
इलेक्ट्रॉनिक डीलर फाइनेंस स्कीम | 7.95% से शुरु |
SME कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लोन | 8.90% से शुरु |
SBI (एसबीआई) फ्लीट फाइनेंस स्कीम | 8.15% से शुरु |
वेयरहाउस रिसिप्ट फाइनेंस | 8.40% से शुरु |
लीज़ रेंटल डिस्काउंटिंग | 10.50% से शुरु |
आर्थियस प्लस योजना | 8.40% से शुरु |
दाल मिल प्लस | 8.30% से शुरु |
कॉटन जिनिंग प्लस | 8.30% से शुरु |
SME क्रेडिट कार्ड | 9.90% से शुरु |
वीवर्स क्रेडिट कार्ड | 10.15% से शुरु |
आर्टीशियन क्रेडिट कार्ड | 10.15% से शुरु |
मेडिकल इक्विपमेंट फाइनेंस स्कीम | 9.90% से शुरु |
SBI (एसबीआई) ई-स्मार्ट SME ई-कॉमर्स लोन | 9.40% से शुरु |
नोट: उल्लिखित ब्याज दरें, शुल्क और फीस बैंक, NBFC और RBI के पूर्ण विवेक पर निर्भर करते हैं। उल्लिखित शुल्कों पर जीएसटी और सर्विस टैक्स अतिरिक्त लगाया जाएगा।
नोट: 16 जून 2020 को, SBI (एसबीआई) ने लगभग MSME क्षेत्र के लिए इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ECLGS) के तहत 3 लाख करोड़ रु. के फंड से 8,700 करोड़ रु. ट्रान्सफर कर दिए हैं।
सिर्फ एक क्लिक करें और सबसे बेहतर SME/MSME लोन ऑफर पाएं अभी अप्लाई करें
SBI (एसबीआई) बिज़नेस लोन EMI का भुगतान माध्यम
नकद / चेक: ग्राहक अपनी निकटतम SBI (एसबीआई) शाखा में मासिक EMI का भुगतान करने के लिए नकद या चेक जमा कर सकते हैं।
पोस्ट डेटेड चेक (पीडीसी): आवेदक पूरे लोन अवधि के लिए लोन EMI का भुगतान करने के लिए पोस्ट डेटेट चेक ( बाद की तारीख के चेक) जमा कर सकते हैं।
स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन (एसआई): एसआई सुविधा का उपयोग ग्राहकों द्वारा किया जाता है जिसमें वे SBI (एसबीआई) या किसी भी बैंक को ये निर्देश देते हैं कि महीने की निर्धारित या निश्चित तारीख को आपके बैंक खाते से सीधे EMI काट सकते हैं।
नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH), इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विस (ECS) और ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (ACH) जैसे बैंकिंग निर्देशों का लाभ SBI (एसबीआई) के बिज़नेस लोन खाते में EMI राशि को ट्रांसफर करने के लिए लिया जा सकता है।
सबसे कम ब्याज दरों पर स्टार्ट-अप के लिए बिज़नेस लोन प्राप्त करें अभी अप्लाई करें