टॉप SBI क्रेडिट कार्ड- 2024
एसबीआई क्रेडिट कार्ड से आप रिवॉर्ड पॉइंट और कैशबैक के साथ–साथ अन्य लाभों जैसे कि कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस, डिस्काउंटेड मूवी टिकट और कंसीयज सर्विस आदि प्राप्त कर सकते हैं। नीचे क्रेडिट कार्डों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं और लाभों के आधार पर साल 2024 के बेस्ट एसबीआई क्रेडिट कार्ड (Best SBI Credit Card) की लिस्ट दी गई है–
SBI क्रेडिट कार्ड | जॉइनिंग फीस | वार्षिक फीस | इसके लिए उपयुक्त |
SBI सिम्पलीसेव क्रेडिट कार्ड | ₹499 | ₹499 (साल में ₹1 लाख या उससे अधिक खर्च करने पर माफ) | शॉपिंग |
एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड | ₹499 | ₹499 (साल में ₹1 लाख या उससे अधिक खर्च करने पर माफ) | ऑनलाइन शॉपिंग |
SBI कार्ड प्राइम | ₹2,999 | ₹2,999(साल में ₹3 लाख या उससे अधिक खर्च करने पर माफ) | ट्रैवल,शॉपिंग, रिवॉर्ड |
एसबीआई कार्ड एलीट | ₹4,999 | ₹4,999(साल में ₹10 लाख या उससे अधिक खर्च करने पर माफ) | ट्रैवल व रिवॉर्ड |
BPCL एसबीआई ऑक्टेन क्रेडिट कार्ड | ₹1,499 | ₹1,499 (साल में ₹2 लाख या उससे अधिक खर्च करने पर माफ) | फ्यूल व रिवॉर्ड |
एयर इंडिया SBI सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड | ₹4,999 | ₹4,999 | ट्रैवल व रिवॉर्ड |
IRCTC SBI कार्ड प्रीमियर | ₹1,499 | ₹1,499 (साल में ₹2 लाख या उससे अधिक खर्च करने पर माफ) | ट्रैवल |
क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड प्राइम | ₹2,999 | ₹2,999 | ट्रैवल व रिवॉर्ड्स |
यह भी पढ़ें: भारत के टॉप क्रेडिट कार्ड कौन-से हैं? कैसे बनवाएं क्रेडिट कार्ड?
SBI के अन्य क्रेडिट कार्ड
ऊपर दिए गए लोकप्रिय क्रेडिट कार्डों के अलावा एसबीआई कार्ड कई अन्य क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है, जिनके बारे में नीचे बताया जा रहा है:-
क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | इसके लिए उपयुक्त |
एयर इंडिया SBI कार्ड प्लेटिनम | ₹1,499 | ट्रैवल |
यात्रा एसबीआई क्रेडिट कार्ड | ₹499 | ट्रैवल |
कैशबैक एसबीआई क्रेडिट कार्ड | ₹999 | कैशबैक और ऑनलाइन शॉपिंग |
SBI ऑरम क्रेडिट कार्ड | ₹10,000 | रिवॉर्ड और ट्रैवल |
एसबीआई पल्स क्रेडिट कार्ड | ₹1,499 | हेल्थ और फिटनेस |
अपोलो SBI क्रेडिट कार्ड | ₹499 | हेल्थ और फिटनेस; रिवॉर्ड |
नेचर्स बास्केट एसबीआई कार्ड एलीट | ₹4,999 | ग्रोसरी शॉपिंग |
लाइफस्टाइल होम सेंटर SBI कार्ड प्राइम | ₹2,999 | शॉपिंग |
फैबइंडिया एसबीआई क्रेडिट कार्ड | ₹499 | शॉपिंग |
SBI क्रेडिट कार्ड के लाभ
जैसा कि ऊपर बताया गया है, प्रत्येक एसबीआई कार्ड के फीचर्स और बेनिफिट्स अलग-अलग होते हैं।हालाँकि, कुछ सामान्य लाभ प्रत्येक एसबीआई क्रेडिट कार्ड में एक जैसे होते हैं, जिनके बारे में नीचे बताया गया है:-
ऐड-ऑन कार्ड – इसके तहत आप अपने प्राथमिक क्रेडिट कार्ड पर अपने पति/पत्नी, माता-पिता या 18 वर्ष से अधिक की उम्र के बच्चों के लिए ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले लाभ प्राथमिक क्रेडिट कार्ड के समान ही होते हैं।
एनकैश सुविधा – कस्टमर एनकैश सुविधा का उपयोग करके इंस्टेंट कैश प्राप्त कर सकते हैं और 48 महीने तक की आसान किस्तों में भुगतान कर सकते हैं। एनकैश ऑफर कस्टमर की मौजूदा क्रेडिट लिमिट के अलावा दिया जाता है जबकि एनकैश इनलाइन मौजूदा क्रेडिट लिमिट के भीतर दिया जाता है।
फ्लेक्सीपे फ़ीचर– आप एसबीआई कार्ड के फ्लेक्सीपे फ़ीचर का उपयोग करके बड़ी खरीदारी को आसान ईएमआई में बदल सकते हैं। आप पिछले 30 दिनों के भीतर 2,500 रु. तक के ट्रांजैक्शन को 3, 6, 9, 12, 18 या 24 महीने की अवधि की ईएमआई में बदल सकते हैं।
बैलेंस ट्रांसफर– अगर आपके पास अन्य बैंक क्रेडिट कार्ड पर अधिक बैलेंस है और भुगतान करना मुश्किल हो रहा है, तो आप शेष राशि को अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं और ब्याज से बच सकते हैं। हालांकि, बैलेंस ट्रांसफर पर भी ब्याज लगता है, लेकिन यह बिल पेमेंट न करने पर लगने वाले ब्याज से बहुत कम होगा।
ओवरलिमिट सुविधा – आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर ओवरलिमिट सुविधा का उपयोग करके अपनी उपलब्ध लिमिट से अधिक भी खर्च कर सकते हैं। हालाँकि, ओवरलिमिट शुल्क लागू होंगे।
ऑटोमेटिड यूटिलिटी बिल पेमेंट – अपने सभी यूटिलिटी बिल पेमेंट को मैनेज करने के लिए, आप अपने एसबीआई कार्ड पर स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन सेट कर सकते हैं। इसे ईज़ी बिल पे फीचर के नाम से जाना जाता है।
इंश्योरेंस कवर – कुछ एसबीआई क्रेडिट कार्ड, विशेष रूप से प्रीमियम कार्ड, एयर एक्सिडेंट इंश्योरेंस कवर, ओवरसीज़ हॉस्पिटलाइज़ेशन कवर और कॉम्प्लिमेंट्री इंश्योरेंश कवर आदि भी प्रदान करते हैं।
एसबीआई कार्ड मोबाइल ऐप के माध्यम से आसान एक्सेस – एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स अपने क्रेडिट कार्ड को एसबीआई कार्ड मोबाइल ऐप के ज़रिए आसानी से मैनेज कर सकते हैं। वे एसबीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान, चेक स्टेटमेंट, एनकैश, फ्लेक्सीपे आदि जैसी अतिरिक्त सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट क्या होता है? कैसे करें चेक?
SBI क्रेडिट कार्ड– फीस और चार्ज़ेस
SBI क्रेडिट कार्ड के फीस और चार्जे़स कुछ इस प्रकार हैं:-
फीस | राशि | ||||||||||||||
ज्वाइनिंग/वार्षिक फीस | सभी एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए अलग-अलग | ||||||||||||||
ब्याज दर | हर महीने 3.5% | 42% हर साल | ||||||||||||||
लेट पेमेंट फीस |
|
नोट: कुछ फीस और चार्ज़ेस एक कार्ड से दूसरे कार्ड में अलग हो सकती हैं। इसलिए कार्ड के आधार पर नियम और शर्तें देखें।
SBI क्रेडिट कार्ड से जुड़ी फीस और चार्जेंस, नियम और शर्तें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: इन क्रेडिट कार्डों पर नहीं लगेगी कोई वार्षिक फीस
योग्यता शर्तें और ज़रूरी दस्तावेज़
आइए जानते हैं SBI क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए योग्यता शर्तें क्या हैं:-
- आयु-SBI क्रेडिट कार्ड के लिए अपलाई करने के लिए आवेदक की आयु 18 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
- पेशा- नौकरीरेशा और स्वरोज़गार वाले लोग SBI क्रेडिट कार्ड के लिए अपलाई कर सकते हैं।
- ज़रूरी दस्तावेज़- SBI बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़ो की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
- शहर- उन शहरों की सूची देखने के लिए, जहां SBI बैंक क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते हैं, यहां क्लिक करें।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड ऑफर: 2024
लोकप्रिय ब्रांडों में चल रहे कुछ एसबीआई क्रेडिट कार्ड ऑफर के बारे में नीचे बताया गया है:
- ईएमआई ट्रांजैक्शन पर चुनिंदा सोनी (Sony) और डेल (DELL) उत्पादों पर 10% की छूट
- मैक्स और पैंटालून स्टोर्स पर किए गए चुनिंदा खर्चों पर 5% कैशबैक 750 रु. तक
- EMI पर लिए गए चुनिंदा VIVO फोन पर 10,000 रु. तक का कैशबैक
- V मार्ट पर 5% इंस्टेंट डिस्काउंट
- ईएमआई ट्रांजैक्शन पर चुनिंदा BOSCH, व्हर्लपूल और पैनासोनिक उत्पादों पर 20% तक की छूट
कृपया ध्यान दें कि उपरोक्त ऑफर नियम और शर्तों के अधीन हैं और समय के साथ बदल सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया एसबीआई क्रेडिट कार्ड ऑफर पेज पर जाएं।
पैसाबाज़ार पर क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें?
- क्रेडिट कार्ड आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- केवल अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर “Check Offer” पर क्लिक करें
- आपके सामने उन सभी क्रेडिट कार्ड की लिस्ट आ जाएगी जो आपको मिल सकते हैं
- उन सभी की तुलना करें और अपनी ज़रूरत अनुसार सबसे बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनें
- मांगी गई जानकारी भरें और कार्ड प्राप्त करें।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट
एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करने के लिए आप कई ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों को अपना सकते हैं, जिनके बारे में नीचे बताया गया है:-
ऑफ़लाइन पेमेंट
आप अपने एसबीआई डेबिट कार्ड का उपयोग करके निकटतम एसबीआई एटीएम पर जाकर भुगतान कर सकते हैं या अपने बिल पेमेंट चेक को ड्रॉपबॉक्स में छोड़ सकते हैं या किसी भी एसबीआई ब्रांच में काउंटर पर भी भुगतान कर सकते हैं।
ऑनलाइन पेमेंट
आप नीचे दिए गए विभिन्न तरीकों का उपयोग करके ऑनलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकते हैं।
पेनेट बिलडेस्क (PayNet BillDesk) – आप अपने बिल का भुगतान एसबीआई PayNet BillDesk ऑनलाइन पेमेंट गेटवे पर कर सकते हैं। आप या तो बैंक नेट बैंकिंग विवरण दर्ज करके सीधे पेमेंट कर सकते हैं या चुनिंदा बैंकों के अपने किसी भी डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
UPI – एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान किसी भी UPI QR कोड, VPA (वर्चुअल पेमेंट एड्रेस) सुविधा द्वारा या BHIM SBI Pay के माध्यम से भी किया जा सकता है।
नेट बैंकिंग – आप ऑनलाइन एसबीआई पोर्टल पर अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करके अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकते हैं। आप एसबीआई ‘‘Visa Credit Card Pay’ का विकल्प चुनकर NEFT या किसी अन्य बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं।
SBI ऐप्स – एसबीआई योनो मोबाइल ऐप या वेबसाइट और एसबीआई कार्ड मोबाइल ऐप दोनों का उपयोग आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने के लिए किया जा सकता है।
NACH – नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) एक और तरीका है, जिसके ज़रिए आप ऑटोमैटिकली अपने मासिक क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकते हैं। आपको सिर्फ पूछे जाने पर भुगतान को ऑथोराइज़ करना होगा।
मास्टरकार्ड मनीसेंड (MasterCard MoneySend) – आप मास्टरकार्ड मनीसेंड भुगतान मोड को स्पोर्ट करने वाले किसी भी थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप के ज़रिए भुगतान कर सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक बिल पेमेंट (EBP) – आप एसबीआई बैंक, सिटीबैंक, इंडियन ओवरसीज़ बैंक या बैंक ऑफ इंडिया की नेट बैंकिंग, मोबाइल या एटीएम सेवा के माध्यम से EBP सेवा का उपयोग करके अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकते हैं।
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. पहली बार क्रेडिट कार्ड लेने वालों के लिए SBI का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन–सा है?
उत्तर: एसबीआई सिंपलीसेव और एसबीआई सिंपलीक्लिक SBI के दो सबसे लोकप्रिय एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड हैं। ये कार्ड उन लोगों को दिए जाते हैं जो पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं। इन दोनो क्रेडिट कार्ड पर 499 रु. की वार्षिक फीस ली जाती है। अगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहें हैं और अधिक वार्षिक फीस का भुगतान नहीं करना चाहते, तो आप ये क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। हालांकि, ध्यान दें कि जहां सिंपलीसेव शॉपिंग पर बचत करने का एक अच्छा विकल्प है, वहीं अगर आप अक्सर ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो एसबीआई सिंपलीक्लिक फायदेमंद है। आप अपनी ज़रूरत के मुताबिक अपने लिए उपयुक्त क्रेडिट कार्ड चुन सकते हैं।
प्रश्न. SBI क्रेडिट कार्ड लिमिट क्या होती है? और इसे कैसे बढ़ाएं?
उत्तर: SBI क्रेडिट लिमिट, क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध वह राशि होती है जिसे आप अपने कार्ड का उपयोग करके खर्च कर सकते हैं। जैसे-जैसे आप कार्ड का उपयोग करते जाते हैं, क्रेडिट लिमिट कम होती जाती है और जब आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करते हैं, तो इसकी भरपाई हो जाती है। आपके SBI कार्ड पर मिलने वाली लिमिट आपकी आय, क्रेडिट स्कोर, आपके मौजूदा कार्डों पर दी गई लिमिट और बैंक के नियम और शर्तों जैसे कई कारकों पर निर्भर करती है। अगर आप लंबे समय से SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और साथ ही नियमित रूप से समय पर बिल पेमेंट करते हैं, तो बैंक आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ा सकता है। अगर बैंक आपको क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के संबंध में कोई SMS या ईमेल नहीं भेजता तो आप अपनी क्रेडिट लिमिट बढ़ाने की रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मुंबई मेट्रो एसबीआई क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभों के बारे में जानें
प्रश्न. SBI क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड के पॉइंट कैसे रिडीम/ उपयोग करें?
उत्तर: आप एसबीआई कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके या पार्टनर मर्चेंट स्टोर पर जाकर एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर प्राप्त रिवॉर्ड पॉइंट्स को ऑनलाइन रिडीम/ उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने रिवॉर्ड पॉइंट को रिडीम करने के लिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। ध्यान दें, रिवॉर्ड पॉइंट्स 2000 के गुणांको में रिडीम किए जा सकते हैं, जब तक कि न कहा गया हो। एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट रिडेम्पशन के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।
प्रश्न. SBI क्रेडिट कार्ड को बंद कैसे करें?
उत्तर: अपने SBI क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए, आप SBI क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं या SBI कस्टमर सर्विस को संपर्क कर सकते हैं। आपको कार्ड बंद करने से पहले सभी बकाया राशि का भुगतान करना होगा। साथ ही यह ज़रूर चेक कर लें कि आपके पास कोई रिवॉर्ड पॉइंट बचा है या नहीं, अगर है तो अपना कार्ड बंद करने से पहले उसे रिडीम करें। ध्यान दें कि प्राइमरी क्रेडिट कार्ड के बंद होने से ऐड-ऑन कार्ड भी अपने आप रद्द हो जाएंगे।
प्रश्न. SBI क्रेडिट कार्ड को एक्टिव कैसे करें?
उत्तर: आप SBI क्रेडिट कार्ड को 3 तरीके से एक्टिव कर सकते हैं:-SBI कार्ड नेट बैंकिंग, SBI कार्ड मोबाइल ऐप या ई-मेल। नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करने के लिए आपको पहले इसके लिए रजिस्टर करना होगा। एक बार रजिस्टर करने के बाद, लॉगिन करें और ‘Requests’ टैब पर क्लिक करें, फिर ‘Card Activation‘ पर जाएं। मोबाइल ऐप के लिए यही प्रक्रिया है। इसके अलावा आप कार्ड एक्टिवेशन के लिए एक ई-मेल भी भेज सकते हैं, कस्टमर केयर को कॉल कर सकते हैं या उनके चैटबॉट ILA के साथ चैट कर सकते हैं।
प्रश्न. SBI क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कैसे करें?
उत्तर: एसबीआई क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने के लिए, अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ‘BLOCK’ XXXX (जहां XXXX आपके कार्ड नंबर के अंतिम चार अंक हैं।) लिखकर 5676791 पर भेज दें। इसके अलावा आप SBI कार्ड की हेल्पलाइन 18601801290 और 39020202 (लोकल STD कोड लगाएं) पर कॉल सकते हैं।
प्रश्न. SBI क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे जनरेट करें?
उत्तर: आप SBI कार्ड की वेबसाइट, मोबाइल ऐप, चैटबॉट ILA या IVR के जरिए SBI क्रेडिट कार्ड पिन जनरेट कर सकते हैं। SBI कार्ड वेबसाइट के माध्यम से पिन जनरेट/बदलने के लिए, आपको पहले अपनी कस्टमर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करना होगा। फिर ‘Manage PIN‘ सेक्शन में जाएं और कार्ड चुनें फिर ओटीपी का उपयोग करके वेरिफाई करें। अब आपको नया पिन दुबारा डालना होगा और आगे की प्रक्रिया करनी होगी।
प्रश्न. SBI क्रेडिट कार्ड के ज़रिए की गई खरीद को EMI में कैसे बदलें?
उत्तर: अगर आपने शॉपिंग के दौरान अपनी खरीद को EMI में नहीं बदला, तो आप खरीदारी के 30 दिनों के भीतर SBI कार्ड की फ्लेक्सीपे सुविधा का उपयोग करके बाद में उसे ईएमआई में बदले सकते हैं। न्यूनतम 2,500 रु. तक की खरीद को EMI में बदला जा सकता है। बुकिंग राशि के 2% (न्यूनतम 249 रु. अधिकतम 1,500 रु.) की प्रोसेसिंग फीस ली जाएगी। ब्याज़ दर सालाना 20% है जो कि लागू ऑफर्स के आधार पर अलग हो सकती है।
प्रश्न. SBI का बेस्ट क्रेडिट कार्ड कौन-सा है?
उत्तर: SBI कई क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है जो कस्टमर की अलग-अलग जरूरतों के आधार पर खास लाभ प्रदान करते हैं। अपने लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड चुनने के लिए, आपको यह देखना होगा कि आप किस कैटेगरी में अधिक खर्च करते हैं। अगर आप SBI से ट्रैवल क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं, तो आप एयर इंडिया SBI सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड, IRCTC SBI कार्ड प्रीमियर, क्लब विस्तारा SBI कार्ड प्राइम या यात्रा SBI क्रेडिट कार्ड आदि चुन सकते हैं। फ्यूल पर बचत के लिए, आप बीपीसीएल SBI कार्ड ऑक्टेन को चुन सकते हैं। इसी तरह शॉपिंग पर लाभ प्राप्त करने के लिए SBI सिंपलीक्लिक या SBI सिंपलीसेव एक अच्छा विकल्प होगा। इस तरह आपके लिए सबसे अच्छा SBI क्रेडिट कार्ड वह होगा जो आपकी लगातार खरीदारी पर अधिकतम कैशबैक प्रदान करता है।
प्रश्न. SBI क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक कैसे करें?
उत्तर: अगर आपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया है और अपने एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक करना चाहते हैं, तो आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं।ऑनलाइन ट्रैक करने के लिए एसबीआई कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘Track your application’ पर क्लिक करें। एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक करने के लिए एप्लीकेशन/रिफरेंस नंबर दर्ज करना होगा। इसके अलावा, आप 1860-180-1290 पर SBI क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर से संपर्क करके भी ऑफ़लाइन एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।