एसबीआई (SBI) IRCTC क्रेडिट कार्ड |
|
कार्ड का प्रकार | एंट्री लेवल |
इसके लिए उपयुक्त | ट्रैवल |
वार्षिक फीस | ₹ 500 |
रिन्युअल फीस | ₹ 300 |
वेलकम बेनिफिट | 350 एक्टिवेशन बोनस रिवॉर्ड पॉइंट |
मुख्य विशेषता | IRCTC के जरिए टिकट बुक करने पर रिवॉर्ड पॉइंट के रूप में 10% वैल्यू बैक, रेलवे बुकिंग पर 1% ट्रांजेक्शन चार्ज की बचत करें |
पैसाबाज़ार रेटिंग | ★★★(3/5) |
एसबीआई IRCTC कार्ड– विशेषतायें और लाभ
वेलकम बेनिफिट
एसबीआई IRCTC कार्ड पर निम्नलिखित लाभ मिलते हैं:
- एक्टिवेशन पर 350 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट (350 रुपये) यानी 500 रु. या उससे ज्यादा के पहले सफल ट्रांजेक्शन के बाद। (1 रिवॉर्ड पॉइंट = 1 रुपये)
- पहला ट्रांजेक्शन कार्ड जारी होने की तारीख से 45 दिनों के भीतर किया जाना चाहिए
- कार्ड मिलने के 30 दिनों के भीतर आपके पहले एटीएम कैश विड्रॉल पर 100 रु. का कैशबैक।
आईआरसीटीसी बेनिफिट
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर कार्ड पर मिलने वाले लाभ नीचे दिए गए है:
- आईआरसीटीसी वेबसाइट के ज़रिए एसी 1, एसी 2, एसी 3 और एसी चेयर कार टिकट बुक करने पर रिवॉर्ड पॉइंट्स के माध्यम से 10% वैल्यूबैक
- रेलवे टिकट बुकिंग पर 1% ट्रांजेक्शन चार्ज की छूट
रिवॉर्ड प्रोग्राम
आईआरसीटीसी वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन के ज़रिए खरीदे गए रेलवे टिकट के साथ नॉन- फ्यूल रिटेल खरीददारी पर प्रति 125 रुपये खर्च करने पर आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड यूज़र 1 रिवार्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए, यदि आप 5,000 रु. तक के रेलवे टिकट बुक करते हैं तो आपको 40 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे। 1 रिवॉर्ड पॉइंट 1 रुपये के बराबर है तो आपको 40 रुपये का लाभ मिलेगा।
अन्य एसबीआई आईआरसीटीसी कार्ड बेनिफिट
रेलवे लाउंज बेनिफिट – 1 साल में 4 कॉम्प्लिमेंट्री रेलवे लाउंज एक्सेस
फ्यूल सरचार्ज छूट – 1% फ्यूल सरचार्ज छूट प्रदान की जाती है जिसकी अधिकतम सीमा 100 रु. प्रति माह होती है।
मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
एसबीआई (SBI) IRCTC क्रेडिट कार्ड – फीस और शुल्क
इस कार्ड से संबंधित फीस और शुल्क नीचे दी गई टेबल में बताए गए हैं:
फीस | शुल्क |
वार्षिक फीस | ₹ 500 |
रिन्युअल फीस | ₹ 300 |
फाइनेंस चार्ज | प्रतिमाह 3.50% तक ( 42% प्रतिवर्ष) |
देरी से भुगतान पर फीस |
|
ये भी पढ़ें: भारत में बेस्ट ट्रैवल क्रेडिट कार्ड
एसबीआई (SBI) IRCTC क्रेडिट कार्ड– योग्यता शर्तें और दस्तावेज
किसी भी आवेदक को इस कार्ड के लिए निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा:
योग्यता शर्तें | विवरण |
पेशा | नौकरीपेशा या गैर- नौकरीपेशा |
योग्य शहर | योग्य शहरों की लिस्ट के लिए यहां क्लिक करें |
विधिवत भरे हुए आवेदन फॉर्म के साथ, पहचान, पते और आय प्रमाण भी सबमिट करना होगा। ज़रूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है।
आईडी प्रूफ | पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी, भारत का प्रवासी नागरिक कार्ड, भारतीय मूल व्यक्ति कार्ड , नरेगा द्वारा जारी किया गया जॉब कार्ड, यूआईडीएआई द्वारा जारी किए गए लेटर |
ऐड्रेस प्रूफ | आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल जो कि 3 महीने से अधिक पुराना नहीं हो, राशन कार्ड, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट, भारतीय मूल व्यक्ति कार्ड, नरेगा द्वारा जारी किया गया जॉब कार्ड, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट |
इनकम प्रूफ | हाल ही की 1 या 2 सैलरी स्लिप (3 महीने से अधिक पुरानी नहीं), नवीनतम फॉर्म 16, अंतिम 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट |
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
क्या आपको ये कार्ड लेना चाहिए?
500 रुपये की कम वार्षिक फीस के साथ एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड हर रेलवे टिकट बुकिंग पर 10% वैल्यू बैक प्रदान करता है। हालांकि, यह उन लोगों के लिए एक बहुत ही बेसिक कार्ड है जो हर साल रेलवे टिकट पर 20,000 रुपये से अधिक या उसके बराबर खर्च करते हैं। इस कार्ड से ग्रोसरी, शॉपिंग, यूटिलिटी बिल जैसे दैनिक खर्चों पर कोई लाभ नहीं मिलता है। प्रति 125 रु. खर्च करने पर केवल 1 रिवार्ड पॉइंट प्रदान किया जाता है। अगर आप ट्रेन के ज़रिए अधिक ट्रैवल करते हैं तो ही आपको यह कार्ड लेने पर विचार करना चाहिए। हालाँकि, यदि आप शॉपिंग, रिवॉर्ड, डायनिंग, ट्रैवल जैसी कैटेगरी में कुछ न कुछ लाभ चाहते हैं, तो आपको अन्य कार्डों का विकल्प चुनना चाहिए।
Exclusive Card Offers from India’s top banks are just a click away
Error: Please enter a valid number
अन्य बैंकों के समान क्रेडिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | विशेषतायें |
IRCTC रुपे एसबीआई क्रेडिट कार्ड | ₹ 300 | रेल टिकट बुक करने पर 10% तक वैल्यू बैक |
मेकमायट्रिप ICICI प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड | शून्य | मेकमायट्रिप पर प्रति ₹ 200 खर्च करने पर 3 मायकैश तक |
HDFC बैंक डायनर्स क्लब रिवॉर्ड्ज़ क्रेडिट कार्ड | ₹ 1,000 | 1 रिवॉर्ड पॉइंट = 0.30 एयरमाइल प्रति ₹ 150 खर्च करने पर 3 रिवॉर्ड पॉइंट कमायें |
एयर इंडिया SBI प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड | ₹ 1,499 | airindia.com के जरिए एयर इंडिया की टिकट बुक करने पर प्रति ₹ 100 खर्च करने पर 15 रिवॉर्ड पॉइंट |
IRCTC SBI कार्ड प्रीमियर | ₹ 1,499 |
|
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. मैं एसबीआई आईआरसीटीसी कार्ड से रिवॉर्ड पॉइंट कैसे रिडीम/ उपयोग कर सकता हूं?उत्तर: इन रिवॉर्ड पॉइंट्स को आपके आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड लॉयल्टी नंबर को आपकी आईआरसीटीसी लॉगिन आईडी से जोड़कर रिडीम किया जा सकता है। रिवॉर्ड प्वाइंट का रिडेम्पशन आईआरसीटीसी वेबसाइट या आईआरसीटीसी मोबाइल एप के ज़रिए ऑनलाइन किया जा सकता है।
प्रश्न. इस कार्ड पर आईआरसीटीसी क्या ट्रैवल ऑफर प्रदान करता है?
उत्तर: आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर की गई ट्रेन टिकट बुकिंग पर आप 1% ट्रांजेक्शन चार्ज की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा, आईआरसीटीसी पोर्टल के ज़रिए एसी 1, एसी 2, एसी 3 और एसी सीसी के लिए टिकट बुक करने पर, आपको रिवॉर्ड पॉइंट के रूप में 10% तक का कैशबैक मिलता है।
प्रश्न. इस क्रेडिट कार्ड की रिन्युअल फीस क्या है?
उत्तर: इस क्रेडिट कार्ड की रिन्युअल फीस 300 रु. है।
प्रश्न. इस कार्ड पर क्या ट्रांजेक्शन सरचार्ज छूट प्रदान की जाती है?
उत्तर: यूज़र आईआरसीटीसी वेबसाइट के ज़रिए रेलवे टिकट बुकिंग पर 1% फ्यूल सरचार्ज और 1% ट्रांजेक्शन चार्ज की बचत कर सकते हैं।
प्रश्न. भारतीय रुपये में रिवॉर्ड पॉइंट की क्या वैल्यू है?
उत्तर: 1 रिवॉर्ड पॉइंट 1 रुपये के बराबर है।