SBI होम टॉप-अप लोन |
|
ब्याज दर | 8.55% – 11.05% प्रति वर्ष |
अवधि | 30 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि की 0.35% (न्यूनतम ₹2,000 से ₹10,000+ GST) |
*नोट: ब्याज दरें 7 अप्रैल 2025 को अपडेट की गई हैं।

अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं? बेस्ट होम लोन ऑफर्स प्राप्त करें अप्लाई करें
SBI होम टॉप–अप लोन की ब्याज दरें
SBI टॉप अप होम लोन की ब्याज दरें 8.55% से 11.05% के बीच हैं। ये ब्याज दरें आवेदक के क्रेडिट स्कोर के आधार पर ऑफर की जाती हैं। नीचे SBI टॉप अप लोन की ब्याज दरों के बारे में बताया गया है:-
SBI टॉप अप लोन स्कीम | ब्याज दर (प्रति वर्ष) |
SBI टॉप अप होम लोन | 8.55% – 11.05% |
SBI टॉप अप होम लोन (OD) | 8.75% – 9.70% |
SBI YONO इंस्टा होम टॉप अप लोन | 9.10% |

अपना घर बनाने के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर होम लोन प्राप्त करें अप्लाई करें
एसबीआई होम लोन टॉप अप स्कीम
होम टॉप अप पर्सनल लोन टॉप अप
- उद्देश्य: एसबीआई अपने मौजूदा होम लोन ग्राहकों को उनकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए होम टॉप अप पर्सनल लोन प्रदान करता है। लोन की आय का उपयोग सट्टेबाज़ी के उद्देश्यों के लिए नहीं किया जा सकता है।
- आयु: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष
- भुगतान अवधि: 30 वर्ष तक
- ओवरड्राफ्ट सुविधा: उपलब्ध
- प्री पेमेंट जुर्माना: शून्य
योनो इंस्टा होम टॉप अप
- उद्देश्य: एसबीआई योनो इंस्टा होम टॉप अप लोन योजना बैंक के मौजूदा प्री-अप्रूव्ड होम लोन ग्राहकों को उनकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पेश की जाती है। यह लोन केवल योनो ऐप प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए 24*7 उपलब्ध है और इसका इस्तेमाल किसी भी सट्टेबाज़ी के उद्देश्य से नहीं किया जा सकता है।
- कागज़ी कार्रवाई: ज़रूरी नहीं (एंड-टू-एंड डिजिटल प्रोसेसिंग)
- टर्नअराउंड समय: तुरंत भुगतान
- ओवरड्राफ्ट सुविधा: उपलब्ध पात्रता मानदंड
प्री-अप्रूव्ड ग्राहक विभिन्न क्रेडिट चेक्स के आधार पर, जैसे कि बकाया लोन राशि, अच्छी रीपेमेंट हिस्ट्री, बची लोन अवधि, आदि के आधार पर चुने जाते है।
ये भी पढ़ें: SBI होम लोन कस्टमर केयर
SBI Home Top-up Loan: फीस और शुल्क
प्री पेमेंट पेनेल्टी | शून्य |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि की 0.35%, न्यूनतम ₹2000 और अधिकतम ₹10,000, GST अतिरिक्त लगेगा |
SBI होम टॉप अप लोन के लिए योग्यता शर्तें
- निवासी और अनिवासी भारतीय इसके लिए योग्य हैं
- न्यूनतम आयु : 18 साल
- अधिकतम आयु : 70 साल
SBI होम टॉप अप लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
लोन आवेदक के लिए:
- 3 पासपोर्ट साइज फोटो
- एंप्लॉयर आईडी कार्ड
- पहचान प्रमाण (पासपोर्ट/वोटर आईडी कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी)
- पता प्रमाण (बिजली के बिल की फोटो कॉपी/टेलीफोन बिल/पासपोर्ट/प्रॉपर्टी टैक्स रिसीट/वोटर आईडी कार्ड)
- पूरा भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- गैर-नौकरीपेशा आवेदकों के लिए बिज़नेस एड्रेस फ्रूफ
- पिछले 6 महीनों का बैंक अकाउंट/पासबुक स्टेटमेंट
- एसेट या लायबिलिटी का पर्सनल स्टेटमेंट
- वर्तमान बैंकर से सिग्नेचर आइडेंटिफिकेशन
लोन गारंटर के लिए:
- 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
- एसेट और लायबिलिटी का पर्सनल स्टेटमेंट
- निवास प्रमाण (बिजली का बिल/टेलीफोन बिल/पासपोर्ट/प्रॉपर्टी टैक्स रिसीट/वोटर आईडी कार्ड)
- वर्तमान बैंकर से सिग्नेचर आइडेंटिफिकेशन
- पहचान प्रमाण (पासपोर्ट/वोटर आईडी कार्ड/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी)
- गैर-नौकरीपेशा आवेदकों के लिए बिज़नेस एड्रेस प्रूफ
नौकरीपेशा आवेदकों के लिए ज़रूरी अतिरिक्त दस्तावेज़
- नियोक्ता द्वारा ऑरिजनल सैलरी सर्टिफिकेट
- फॉर्म 16 पर TDS सर्टिफिकेट या पिछले 2 साल के IT रिटर्न की कॉपी
गैर–नौकरपेशा/प्रोफेशनल/अन्य IT एसेट
- 3 साल के IT रिटर्न/ असेसमेंट ऑर्डर
- एडवांस इनकम टैक्स के पेमेंट के सबूत के तौर पर चालान की फोटोकॉपी

घर बनाने के लिए होम लोन प्राप्त करें अप्लाई करें
ये भी पढ़ें: एसबीआई प्लॉट लोन कैसे मिलेगा
SBI होम टॉप अप लोन EMI कैलकुलेटर
ये लोन लेने से पहले उसकी EMI जानने से आपको पता चल जाएगा कि हर महीने आपकी जेब पर कितना भार पड़ने वाला है। नीचे दिए गए कैलकुलेटर में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और तुरंत जानें कि कितना लोन लेने पर आपको कितनी EMI देनी होगी।
Monthly EMI ₹ 15,622
Total Amount Payble ₹ 5,62,395(Principal + interest)
Principal Amount ₹ 5,00,000
Total Interest Payble ₹ 62,395

अपना घर लेने का है इरादा! आसानी से होम लोन प्राप्त करें अप्लाई करें
SBI होम टॉप अप लोन पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न. SBI में टॉप अप लोन की वर्तमान ब्याज दर क्या है?
उत्तर: SBI हाउसिंग लोन टॉप अप की ब्याज दरें 8.55% – 11.05% प्रति वर्ष की हैं। हालांकि, होम लोन टॉप अप आवेदकों को दी जाने वाली अंतिम ब्याज दरें कई कारकों द्वारा निर्धारित की जा सकती हैं, जिसमें लोन आवेदकों का क्रेडिट स्कोर, आय, भुगतान क्षमता, जॉब प्रोफाइल, कोलैटरल के रूप में गिरवी रखी गई संपत्ति का मूल्य आदि शामिल हैं।
प्रश्न. SBI होम लोन पर कितना टॉप अप मिल सकता है?
उत्तर: SBI ने अपनी टॉप अप होम लोन योजना के लिए न्यूनतम या अधिकतम लोन राशि निर्दिष्ट नहीं की है। हालांकि, टॉप अप लोन देने वाले बैंक/ HFCsआमतौर पर अपने होम लोन आवेदकों के लिए उनकी भुगतान क्षमता, मौजूदा लोन की बकाया राशि आदि के आधार पर होम लोन टॉप अप राशि तय करते हैं।
प्रश्न. मैं SBI होम टॉप अप लोन की योग्यता शर्तें कैसे चेक कर सकता हूं?
उत्तर: मौजूदा SBI होम लोन आवेदक SBI वेबसाइट पर जाकर होम टॉप अप लोन प्राप्त करने के लिए अपनी पात्रता को चेक कर सकते हैं। वे योनो ऐप के माध्यम से एसबीआई इंस्टा होम टॉप अप लोन प्राप्त करने के लिए अपनी योग्यता की भी चेक कर सकते हैं।