डिस्क्लेमर: यूको बैंक पैसाबाज़ार का पार्टनर नहीं है और इस लेख में दी गई सारी जानकारी सूचना के उद्देश्य से लिखी गई हैं। पैसाबाज़ार, पर्सनल लोन लिए यूको बैंक से एफिलिएटेड, स्पॉन्सर्ड या किसी भी तरह से जुड़ा हुआ नहीं है। ना ही पैसाबाज़ार यूको बैंक पर्सनल लोन से जुड़े कोई ऑफ़र या सेवाएँ प्रदान करता है। यूको बैंक पर्सनल लोन की अधिक जानकारी पाने के लिए सीधे बैंक को संपर्क करें।
यूको बैंक पर्सनल लोन |
|
ब्याज दर | 12.45%-12.85% प्रति वर्ष |
लोन राशि | ₹15 लाख तक |
अवधि |
|
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि के 1% तक (न्यूनतम ₹750) |
न्यूनतम नेट मासिक आय | ₹10,000 |
*ब्याज दरें 13 दिसंबर, 2024 को अपडेट की गई हैं।
अपने घर के रेनोवेशन के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें
यूको बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें
यूको कैश
आवेदक का प्रकार | ब्याज दर (प्रति वर्ष) |
केंद्र/राज्य सरकार के कर्मचारी जिनका यूको बैंक में सैलरी अकाउंट है | 12.45% |
केंद्र/राज्य सरकार के कर्मचारियों के अलावा अन्य आवेदकों के लिए | 12.70% |
यूको पेंशनर लोन
आवेदक का प्रकार | ब्याज दर (प्रति वर्ष) |
आम जनता के लिए | 12.85% |
अन्य बैंक/ लोन संस्थानों के साथ तुलना
बैंक/ लोन संस्थान | ब्याज दरें (प्रति वर्ष) | |
HDFC बैंक | 10.85% से शुरू | अप्लाई करें |
ICICI बैंक | 10.85% से शुरू | अप्लाई करें |
एक्सिस बैंक | 11.25% से शुरू | अप्लाई करें |
कोटक महिंद्रा बैंक | 10.99% से शुरू | अप्लाई करें |
इंडसइंड बैंक | 10.49% से शुरू | अप्लाई करें |
IDFC फर्स्ट बैंक | 10.99% से शुरू | अप्लाई करें |
टाटा कैपिटल | 11.99% से शुरू | अप्लाई करें |
मनी व्यू | 14.00%-36.00% | अप्लाई करें |
फेडरल बैंक | 12.00% -19.50% | अप्लाई करें |
डीएमआई फाइनेंस | 30.00% तक | अप्लाई करें |
L&T फाइनेंस | 12.00% से शुरू | अप्लाई करें |
क्रेडिटबी | 16.00% - 29.95% | अप्लाई करें |
पिरामल फाइनेंस | 12.99% से शुरू | अप्लाई करें |
आदित्य बिरला | 10.99% से शुरू | अप्लाई करें |
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
यूको बैंक पर्सनल लोन की फीस और चार्ज़ेस
प्रोसेसिंग फीस
यूको कैश | 1%, न्यूनतम ₹750 |
यूको पेंशनर | शून्य |
डॉक्यूमेंटेशन चार्ज़ेस
लोन राशि | शुल्क |
₹25,000 तक | शून्य |
₹25,000 से ज्यादा और ₹2 लाख तक | ₹350 |
₹2 लाख से ज्यादा और ₹5 लाख तक | ₹1,500 |
₹5 लाख से ज्यादा और ₹10 लाख तक | ₹2,200 |
₹10 लाख से ज्यादा और ₹25 लाख तक | ₹2,500 |
₹25 लाख से ज्यादा और ₹50 लाख तक | ₹4,500 |
₹50 लाख से ज्यादा और ₹5 करोड़ तक | ₹6,000 |
₹5 करोड़ से ज्यादा | ₹15,000 |
घूमने का है शौक लेकिन अभी पैसे की है कमी! आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें। अप्लाई करें
यूको बैंक पर्सनल लोन के प्रकार
यूको कैश
- उद्देश्य: केंद्र/राज्य सरकार और निजी विश्वविद्यालयों/कॉलेजों/स्कूल टीचिंग स्टाफ के कर्मचारियों की शादी, शिक्षा, सामाजिक दायित्वों और कृषि संबंधित ज़रुरतों को पूरा करना।
- लोन राशि:
- केंद्र/राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए– सकल मासिक आय (Gross Monthly Income) की 20 गुना (अधिकतम 15 लाख रुपये तक)
- ऐसे कर्मचारी जिनका बैंक में सैलरी अकाउंट नहीं है, उन्हें सैलरी के 5 गुना तक यानी 5 लाख रु. तक का लोन मिलेगा।
- सरकारी कर्मचारियों के अलावा– सकल मासिक आय की 10 गुना (अधिकतम 10 लाख रुपये तक)
- नॉन-सैलरीड इंजिविजुअल को उनकी मासिक इनकम का 5 गुना यानी अधिकतम 5 लाख रु. तक का लोन मिलेगा।
- अवधि:
- केंद्र/राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए- 7 साल तक
- सरकारी कर्मचारियों के अलावा अन्य के लिए- 5 साल तक
- नॉन-सैलरीड के लिए– 5 साल तक
- प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि का 1% (न्यूनतम 750 रुपये)
यह भी पढ़ें: यूको बैंक पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टेट्स कैसे चेक करें?
यूको पेंशनर लोन
- उद्देश्य: यूको बैंक (UCO Bank) के माध्यम से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनर/ फैमिली पेंशनर के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट, शादी, शिक्षा, होम इंप्रूवमेंट, मेडिक्लेम प्रीमियम भुगतान, यात्रा, अंतिम संस्कार और कृषि संबंधी खर्चों को पूरा करने के लिए
- लोन राशि: मासिक पेंशन का 12 गुना, जिसके तहत –
- 70 वर्ष तक के आयु वर्ग के लिए अधिकतम 10 लाख रुपये
- 70-74 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए अधिकतम 5 लाख रुपये
उन फैमिली पेंशनर/ जिनका फैमिली पेंशन प्रोविजन नहीं है/ पेंशनर जिनके पति या पत्नी की मृत्यु हो चुकी है, के लिए लोन राशि – मासिक पेंशन की 10 गुना (अधिकतम 3 लाख रुपये तक)
- अवधि:
- 4 वर्ष तक या पेंशनर के 75 वर्ष की उम्र का होने से पहले
- उन फैमिली पेंशनर/ जिनका फैमिली पेंशन प्रोविजन नहीं है/ पेंशनर जिनके पति या पत्नी की मृत्यु हो चुकी है, के लिए – 4 वर्ष तक या पेंशनर के 72 वर्ष की उम्र का होने से पहले
- प्रोसेसिंग फीस: शून्य
शादी, इलाज या अन्य किसी काम के लिए चाहिए पर्सनल लोन! अप्लाई करें
यूको बैंक पर्सनल लोन के लिए योग्यता शर्तें
यूको बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें अलग-अलग हैं, जो निम्नलिखित हैं:
यूको कैश के लिए
- आवेदक केंद्र/राज्य सरकार (विभागों/उपक्रमों/संस्थाओं, स्वायत निकायों, सार्वजानिक क्षेत्र के उपक्रमों, शैक्षिक संस्थानों/ सहायता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों) के स्थाई कर्मचारी होना चाहिए।
- निजी कॉलेजों, स्कूल टीचिंग स्टाफ, विश्वविद्यालय के कर्मचारी
- मासिक आय: न्यूनतम नेट मासिक आय 10,000 रुपये होनी चाहिए। हालांकि, लिए जा रहे लोन की ईएमआई, किसी अन्य लोन की ईएमआई समेत टैक्स, पीएफ, अन्य वैधानिक कटौती के बाद यह सकल वेतन का 40% से कम नहीं होना चाहिए।
यूको पेंशनर लोन के लिए
- फैमिली पेंशनर, यानी मृतक पेंशनर की पत्नी
- फैमिली पेंशन के प्रावधान के बिना पेंशनर
- पेंशनर जिसके पति या पत्नी की मृत्यु हो गई है
यूको बैंक भी अपने पर्सनल लोन आवेदकों के क्रेडिट स्कोर की जांच कर सकते हैं, जैसे अन्य ऋणदाता अपने किसी आवेदक की पर्सनल लोन योग्यता मानदंड निर्धारित करते समय करते हैं।
यूको बैंक पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
यूको बैंक विभिन्न प्रकार के पर्सनल लोन (Personal Loan) प्रदान करता है। जिनके लिए ज़रूरी दस्तावेज भी अलग-अलग हो सकते हैं। लेकिन सभी प्रकार के पर्सनल लोन के लिए जिन मूलभूत दस्तावेज़ों की ज़रूरत पड़ती है, वे निम्नलिखित हैं:
- पैन कार्ड
- पहचान प्रमाण: पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार
- पते का प्रमाण: राशन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, सेल डीड / प्रॉपर्टी खरीद एग्रीमेंट (स्वामित्व वाली संपत्तियों के लिए), आधार कार्ड
- आय प्रमाण: बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, पीएंडएल स्टेटमेंट, प्रमाणित आईटी रिटर्न
यह भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की पूरी लिस्ट
यूको बैंक पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर
पर्सनल लोन लेने से पहले ही उसकी ईएमआई (EMI) जानने के लिए पैसाबाज़ार के पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर (Personal Loan EMI Calculator) का उपयोग करें। लोन राशि, ब्याज दर और भुगतान अवधि दर्ज करें और जानें कि आपको कितनी लोन राशि पर कितनी ईएमआई भरनी होगी।
Monthly EMI ₹ 15,622
Total Amount Payble ₹ 5,62,395(Principal + interest)
Principal Amount ₹ 5,00,000
Total Interest Payble ₹ 62,395
यूको बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर
पर्सनल लोन से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी, शिकायत निवारण के लिए यूको बैंक के कस्टमर केयर डिपार्टमेंट (UCO Bank Personal Loan Customer Care) से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए आप:
- 1800-274-0123 पर कॉल कर सकते हैं।
- customercare.calcutta@ucobank.co.in पर एक ईमेल भेज सकते हैं।
- अपने नज़दीकी यूको बैंक शाखा में भी जा सकते हैं।
बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें, विदेश में पढ़ाई करने का सपना पूरा करें। अप्लाई करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
1. पर्सनल लोन फिक्स्ड रेट पर लें या फ्लोटिंग रेट पर?
यूको बैंक सिर्फ फ्लोटिंग रेट पर पर्सनल लोन प्रदान करता है।
2. यूको बैंक से पर्सनल लोन लेते समय क्या किसी सिक्योरिटी या गारंटी की ज़रूरत पड़ती है?
यूको बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए किसी सिक्योरिटी की ज़रूरत नहीं पड़ती। हालांकि, यूको बैंक पेंशनर लोन लेने वाले कस्टमर्स को जीवनसाथी की गारंटी प्रदान करने की ज़रूरत होती है, जिससे पेशनर की मृत्यु के मामले में वे पेंशन का लाभ उठा सकें। सेना में युद्ध के दौरान शहीद हुए जवान की मृत्यु के मामले में बैंक को पर्याप्त आय वाली थर्ड पार्टी की गारंटी प्रदान की जाती है।
3. यूको बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक का न्यूनतम क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए?
यूको बैंक पर्सनल लोन (UCO Bank Personal Loan) के लिए न्यूनतम क्रेडिट स्कोर की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, आमतौर पर 700 या उससे अधिक का क्रेडिट स्कोर होने पर कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
4. यूको बैंक में मेरा सैलरी अकाउंट नहीं है, क्या मुझे बैंक से पर्सनल लोन मिल सकता है?
यूको बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक का बैंक में सैलरी अकाउंट होना चाहिए।
5. यूको बैंक पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?
यूको बैंक पर्सनल लोन के लिए कस्टमर्स बैंक जाकर या फिर ऑनलाइन इसकी वेबसाइट के ज़रिए पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई (UCO bank personal loan apply online)करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाए और “Personal Loan” के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद “Apply Now” का विकल्प चुनें। एक पेज खुलकर आएगा जिसमें मांगी गई सारी डिटेल्स भरें और फॉर्म को सबमिट करें। इसके बाद, यूको बैंक की तरफ से आपको कॉल किया जाएगा।
6. यूको बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए मिनिमम सैलरी कितनी होनी चाहिए?
यूको बैंक 10,000 की नेट मंथली इनकम वाले आवेदकों को पर्सनल लोन देता है।
7. यूको बैंक से कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?
यूको बैंक आप अधिकतम 15 लाख रु. तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
घूमने का है शौक लेकिन अभी पैसे की है कमी! आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें। अप्लाई करें